CTRL Hindi Review : Call Me Bae के बाद Ananya Panday एक बार फिर OTT पर लौट आई हैं। इस बार प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का है और सीरीज का नाम CTRL है। इसे Vikramaditya Motwane डायरेक्ट कर रहे हैं।

CTRL Hindi Review : कहानी AI और टेक वाली

फिल्म ‘CTRL’ की कहानी नेल्ला यानी Ananya Pandey के इर्द-गिर्द घूमती है। जो टेक और AI एक्सपर्ट है। वो एक AI मॉडल पर काम करती है, जो उसकी लाइफ को बदल कर रख देता है।

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, नेल्ला को इस AI प्रोजेक्ट के खतरों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा फिल्म यह दिखाती है कैसे सोशल मीडिया ने लोगों की प्राइवेट लाइफ को खत्म कर दिया है।

सोशल मीडिया, AI और टेक्नोलॉजी के बीच फंसी नेल्ला अपने परिवार और दोस्तों से दूर हो जाती है। नेल्ला AI के जाल से कैसे बाहर निकलेगी, CTRL इसी कहानी को दिखाती है।

CTRL Hindi Review : विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म

अनन्या पांडे की फिल्मोग्राफी को देखते हुए इस फिल्म को देखने से कई लोग कतरा सकते हैं। लेकिन डायरेक्टर मोटवाने फैन्स के लिए उम्मीद लेकर आते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने थोड़ा निराश किया है। इसे विक्रम की अब तक की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक कहा जा सकता है।

विक्रमादित्य मोटवाने को बॉलीवुड में लीक से हटकर टॉपिक्स पर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन CTRL की कहानी जैसी कई फिल्में हॉलीवुड में पहले ही बन चुकी हैं। ऐसे में नयेपन की कमी है, जो विक्रम से एक्सपेक्टेड है।

हालांकि विक्रम ने अपनी तरफ से फिल्म को बेहतर प्रेजेंट करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने टेक और सोशल मीडिया वाले जो ग्राफिक यूज किए हैं वो बेहतर हैं।

CTRL Hindi Review : बिखरी हुई कहानी है

फिल्म का स्क्रीनप्ले कुछ जगहों पर बेहतर है। हालांकि कुछ जगहों पर टूटकर बिखर जाता है। कहानी की बात की जाए तो नयापन नहीं है लेकिन थोड़ा सा थ्रिल है। साथ ही सोशल मीडिया के हावी पन कहानी जरूर बात करती है।

बॉलीवुड के लिहाज से नया टॉपिक हो सकता है, लेकिन ओवरऑल कहानी एवरेज है। विक्रमादित्य मोटवाने के फैन हैं तो फिल्म देख सकते हैं।

बॉलीवुड के लिहाज से नया टॉपिक हो सकता है, लेकिन ओवरऑल कहानी एवरेज है। विक्रमादित्य मोटवाने के फैन हैं तो फिल्म देख सकते हैं।

CTRL Hindi Review : अनन्या की एक्टिंग नेचुरल जैसी

अनन्या पांडे फिल्म की लीड हैं। उनकी बात तो होगी ही। अनन्या पांडे की एक्टिंग कुछ अलग तो नहीं लेकिन पिछली फिल्मों की तुलना में थोड़ी सुधार वाली है। हालांकि उन्हें अपने नेचुरल बिहेवियर के मुताबिक काम किया है, उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है। Vihaan Samat के साथ केमेस्ट्री थोड़ी सी सही लगती है।

(CTRL Hindi Review)

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Raayan Hindi Review : कहानी नई और इमोशनल कनेक्टिंग लेकिन क्लाइमेक्स थोड़ा फीका

Raayan Hindi Review

 व्यक्ति अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकता है। जान दे भी सकता है और किसी की जान ले भी सकता है।

क्या फैमिली को बचाने के लिए फैमिली के मेंबर की ही जान ली जा सकती है? सिनेमा की परीक्षा में ये नया सवाल है। इसका जवाब लेकरआई है एक्टर Dhanush की ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म Raayan. फिल्म जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कुछ दिन पहले ओटीटी पर आई है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Honeymoon Photographer Hindi Review : देखने जैसी बहुत कम चीजें है

Honeymoon Photographer Hindi Review

सीरीज की कहानी एक रिच फैमिली से आने वाले कपल जोया यानी Apeksha Porwal और अधीर यानी Sahil Salathia की कहानी है। जिनकी नयी-नयी शादी हुई है।

अधीर एक अमीर फैमिली से आता है। एक से ज्यादा लड़िकियों के साथ इंटीमेंट है। इनके लव ट्राएंगल सामने आते हैं।

कपल अपने हनीमून पर मालदीव जाता है और फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर के तौर पर अम्बिका यानी  Asha Negi को ले जाता है। हनीमून के दौरान ब्राइड का मर्डर हो जाता है और सीरीज सुलझाने में लग जाती है, मर्डर किसने किया है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

SRK Amar Kaushik Movie : अमर कौशिक और Raj & DK के साथ चर्चा में शाहरुख

SRK Amar Kaushik Movie

स्त्री 2 हिंदी सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है।

फिल्म के डायरेक्टर Amar Kaushik की अगली फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि अमर अपनी अगली फिल्म Shah Rukh Khan के साथ काम कर सकते हैं।

पिंकविला का रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर और डायरेक्टर के बीच इन दिनों एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही है। इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन इसमें SRK लीड रोल में नजर आने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version