Honeymoon Photographer Hindi Review : Jio Cinema पर 6 एपिसोड की सीरीज रिलीज हुई Honeymoon Photographer. मर्डर मिस्ट्री दिखने वाली सीरीज अंदर से कैसे है आइए जानने की कोशिश करते हैं।
Honeymoon Photographer Hindi Review : हनीमून डेस्टिनेशन पर मर्डर
सीरीज की कहानी एक रिच फैमिली से आने वाले कपल जोया यानी Apeksha Porwal और अधीर यानी Sahil Salathia की कहानी है। जिनकी नयी-नयी शादी हुई है।
अधीर एक अमीर फैमिली से आता है। एक से ज्यादा लड़िकियों के साथ इंटीमेंट है। इनके लव ट्राएंगल सामने आते हैं।
कपल अपने हनीमून पर मालदीव जाता है और फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर के तौर पर अम्बिका यानी Asha Negi को ले जाता है। हनीमून के दौरान ब्राइड का मर्डर हो जाता है और सीरीज सुलझाने में लग जाती है, मर्डर किसने किया है।
Honeymoon Photographer Hindi Review : अच्छी बातें सुन लो पहले
पहले फिल्म के कुछ स्ट्रांग पॉइंट्स पर बात कर लेते हैं जो बहुत कम हैं। फिल्म की लोकेशन और इसका यूज अच्छा है। ड्रोन और लॉन्ग डिस्टेंस सीन से सीन्स के साथ समुद्र को खूबसूरती से फिल्माया गया है।
आप अगर मर्डर मिस्ट्री के लिए नए हैं तो आपके लिए सीरीज अच्छी हो सकती है। सीरीज में एडल्ट सीन की भरमार है। ये प्लस है या माइनस इस पर कुछ कहने पर संशय है। सीरीज ट्रांजिशन और एडिटिंग में भी इंप्रेस करती है।
Honeymoon Photographer Hindi Review : राइटिंग में मेहनत की कमी
Honeymoon Photographer की राइटिंग उसकी कमजोरी नहीं, दुश्मन है। फिल्म की कहानी आसानी से प्रिडेक्ट की जा सकती है। ट्विस्ट और टर्न के नाम पर जो परोसा गया है, वो भूलने लायक है।
स्क्रीनप्ले फैला हुआ है। कहानी कभी फ्लो नहीं पकड़ती। एक बाद एक चीजेे आती जाती हैं, उनके बीच में कनेक्शन बिल्ड करना दर्शक के भरोसे है। रही-सही कसर डायलॉग पूरी कर देते हैं, जो सिरदर्दी वाले हैं।
Honeymoon Photographer Hindi Review : फीमेल कास्ट बढ़िया
डायरेक्टर की Arjun Srivastava का डेब्यू प्रोजेक्ट है। जो कमियां देखकर लगता भी है। सीरीज को इंगेजिंग बनाने में बुरी तरह चूक गए हैं।
हालांकि फिल्म की फीमेल कास्ट का काम बढ़िया है। आशा और अपेक्षा ने अपने रोल्स को बेहतर ढंग से निभाया जो सीरीज के पॉजिटिव कहे जा सकते हैं। हालांकि बाकी कास्ट से उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला है।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
This Week Hindi Release : बड़े पर्दे पर क्लैश की तैयारी, ओटीटी पर BB और Stree 2
इस हफ्ते का सबसे बड़ा रिलीज Jr NTR की Devara Part 1 है। लेकिन फिल्म को सोलो रिलीज नहीं मिला है, बल्कि इससे एक बॉलीवुड फिल्म टकराने वाली है।
वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी इस बार तीन फ्रेश टाइटल दिखाई देंगे। इसके अलावा तीन बड़ी फिल्में थियेटर के बाद ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Vaazha Hindi Review : फिल्म एवरेज लेकिन मैसेज हिट करता है
फिल्म की टैगलाइन Biopic Of A Billion Boys इसी तरफ इशारा करती है। इसका मतलब है कि ये देश के उन सभी लड़कों की कहानी है जिनका स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा शरारतों में टाइम स्पेंट होता था।
फिल्म उन लड़कों की कहानी है जो ना तो पढ़ाकू हैं न ही एवरेज। ये बस किसी तरह पढ़ाई को झेल रहे हैं।
पांच दोस्तों का ग्रुप है जिसमें अजो, विष्णु, मूसा, अब्दुल कलाम और विवेक आनंद है। ये अपने पेरेंट्स के सपनों का प्रेशर झेल रहे हैं जो उन्हें बड़ा आदमी बनाना चाहते हैं।
Vaazha इन्हीं लड़कों के स्ट्रगल की कहानी दिखाती है। साथ ही एजुकेशन सिस्टम और पेरेंटिग पर कई सवाल खड़े करती है। हालांकि इस जर्नी में हंसी की कमी नहीं रहती। पूरा रिव्यू पढ़ें…
ARM Movie Hindi Review : Tovino Thomas अपने दम पर कहानी को खींच ले गए
Tovino Thomas इन दिनों अपनी फिल्म ARM या Ajayante Randam Moshanam को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को हाल ही में हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखें
फिल्म की कहानी अजय यानी Tovino Thomas से शुरू होती है। जो एक गांव में अपनी मां के साथ रहता है। वह गांव में ही छोटे-मोटे काम करता है। लेकिन गांव में जब भी कोई चोरी होती है उसका इल्जाम अजय पर ही लगता है।
इसकी वजह उसके दादा मनियन को माना जाता है, जो गांव के जाने-माने चोर थे। गांव में एक मंदिर भी जिसमें अजय और उसका परिवार पीढ़ियों से पूजा करता आ रहा है।
इसी बीच में सुदेव वर्मा यानी Harish Uthman की एंट्री होती है। जो मंदिर के प्राचीन देवता की मूर्ति चुराने आया है। सदैव इस तरीके से चोरी की प्लानिंग करता है जिससे सारा शक अजय पर जाए।
अजय इस चोरी को रोकने का प्रयास करता है। इसी सिलसिले में कहानी के तार अजय के पिता और दादा से जुड़ते हैं। अजय चोरी रोक पाएगा या नहीं, यही प्लॉट ट्विस्ट है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Kishkindha Kaandam Hindi Review : इस फिल्म को सिनेमा मास्टर क्लास क्यों कहा जा रहा है
फिल्म मुख्य तौर पर तीन प्लॉट से जुड़कर एक कहानी बनाती है। फिल्म की कहानी एक खोई हुई बंदूक से शुरू होती है। जिसके बाद कई अजीब घटनाएं होती है। इसके बाद कहानी एक नवविवाहित जोड़े की जिंदगी को दिखाती है जो जंगल के किनारे रहते हैं। इन के घर के आस-पास बंदरों भी रहते हैं। जिससे परिवार परेशान है।
इस कपल के साथ उनका पिता भी रहता है, जिसका कनेक्शन नक्सलियों से जुड़ा हुआ है। वहीं एक तीसरी कहानी एक लापता लड़के से जुड़ी हुई है। फिल्म का मैन ट्विस्ट इन तीनों कहानियों को आपस में जोड़ता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…