ARM Movie Hindi Review : मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर Tovino Thomas को Kala, Minnal Murali और 2018 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

इन दिनों अपनी फिल्म ARM या Ajayante Randam Moshanam को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को हाल ही में हिंदी लैंग्वेज में रिलीज किया गया है। ट्रेलर देखें

ARM Movie Hindi Review : तीन पीढ़ियों की कहानी

फिल्म की कहानी अजय यानी Tovino Thomas से शुरू होती है। जो एक गांव में अपनी मां के साथ रहता है। वह गांव में ही छोटे-मोटे काम करता है। लेकिन गांव में जब भी कोई चोरी होती है उसका इल्जाम अजय पर ही लगता है।

इसकी वजह उसके दादा मनियन को माना जाता है, जो गांव के जाने-माने चोर थे। गांव में एक मंदिर भी जिसमें अजय और उसका परिवार पीढ़ियों से पूजा करता आ रहा है।

इसी बीच में सुदेव वर्मा यानी Harish Uthman की एंट्री होती है। जो मंदिर के प्राचीन देवता की मूर्ति चुराने आया है। सदैव इस तरीके से चोरी की प्लानिंग करता है जिससे सारा शक अजय पर जाए।

अजय इस चोरी को रोकने का प्रयास करता है। इसी सिलसिले में कहानी के तार अजय के पिता और दादा से जुड़ते हैं। अजय चोरी रोक पाएगा या नहीं, यही प्लॉट ट्विस्ट है।

ARM Movie Hindi Review : कैरेक्टर बिल्डिंग कमाल है लेकिन कुछ ही

यह पहली फिल्म है जिसमें थोविनो एक साथ तीन भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म पीरियड ड्रामा और पास्ट की एक दिलचस्प कहानी से शुरू होती है। जो ऑडियंस को बांधने का काम करती है।

इसके बाद फिल्म मनियन पर फोकस करती है। ये भी पास्ट से जुड़ा कैरेक्टर है। इसे भी बढ़िया ढंग से बिल्ड किया गया है। मनियन का किरदार कहानी में एडवेंचर पैदा करता है। इस किरदार के हिस्सें में अच्छे खासे सीन्स लिखे गए हैं।

अजय का किरदार भी कुछ इसी तरीके का है। वे भी कहानी में एनर्जी लाने का काम करते हैं। हालांकि राइटर तीन किरदारों के अलावा निगेटिव कैरेक्टर को ठीक से तैयार करने में चूक गए हैं। जो फिल्म को कमजोर करता है।

ARM Movie Hindi Review : इमोशनल कनेक्ट की कमी

फिल्म का हिस्सा लव स्टोरी पर भी काम करता है। लेकिन दर्शकों के लिहाज से बेहतर नहीं बन सकी है। फिल्म के इमोशनल कनेक्ट में थोड़ी सी गुंजाइश नजर आती है। अजय की मां की तरफ से इमोशन लाने की पूरी कोशिश है लेकिन उससे बात नहीं बनती।

फिल्म थ्री जनरेशन इवेंट को मजबूती से रखती है। लेकिन ऐसे ड्रामा हम कहीं ना कहीं सुन और देख चुके हैं, ऐसे में कहानी काफी हद तक प्रिडिक्टेबल हो जाती है।

ARM Movie Hindi Review : थोविनो का थ्री मैन शो

एक्टिंग की बात की जाए तो थोविनो ने तीनों कैरेक्टर्स में कमाल किया है। उनके तीनों किरदारों के शेड्स अलग-अलग हैं लेकिन उन्होंने कहीं भी कमी नहीं रहने दी है। हर किरदार के लिहाज से उन्होंने ढल कर काम किया है।  स्पेशली फाइटिंग सीक्वेंस में भी उनकी मेहनत दिखती है।  

Krithi Shetty,  Rohini, Rohini और Harish Uthaman ने भी सपोर्टिंग रोल में अच्छा काम किया है। हालांकि इन किरदारों को लिमिटेड टाइम ही दिया गया है।

ARM Movie Hindi Review : फाइनल वर्डिक्ट

कुल मिलाकर फिल्म मसाला एंटरटेनर तो नहीं है लेकिन नए तरह की कहानी के लिए फिल्म को देखा जा सकता है। 

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें

Kishkindha Kaandam Hindi Review : इस फिल्म को सिनेमा मास्टर क्लास क्यों कहा जा रहा है

Kishkindha Kaandam Hindi Review

फिल्म मुख्य तौर पर तीन प्लॉट से जुड़कर एक कहानी बनाती है। फिल्म की कहानी एक खोई हुई बंदूक से शुरू होती है। जिसके बाद कई अजीब घटनाएं होती है। इसके बाद कहानी एक नवविवाहित जोड़े की जिंदगी को दिखाती है जो जंगल के किनारे रहते हैं। इन के घर के आस-पास बंदरों भी रहते हैं। जिससे परिवार परेशान है।

इस कपल के साथ उनका पिता भी रहता है, जिसका कनेक्शन नक्सलियों से जुड़ा हुआ है। वहीं एक तीसरी कहानी एक लापता लड़के से जुड़ी हुई है। फिल्म का मैन ट्विस्ट इन तीनों कहानियों को आपस में जोड़ता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

This Week Hindi Release: इस हफ्ते 3 फिल्में रि-रिलीज होगीं, OTT पर 5 टाइटल

This Week Hindi Release

सिनेमा ऑडियंस के लिहाज से ये हफ्ता काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। इसके पीछे दो कारण होने वाले हैं।

पहला तो इस शुक्रवार को सिनेमा डे होने वाला जिसमें मात्र 99 में कोई भी फिल्म थियेटर्स में देखने को मिलने वाली है।

दूसरी बात इस हफ्ते भी रि-रिलीज फिल्मों की होड़ लगने वाली है। इस हफ्ते एक नई फिल्म रिलीज होगी वहीं तीन पुरानी फिल्में रि-रिलीज के लिए तैयार हैं। इसके अलावा ओटीटी पर भी 5 बड़े टाइटल लाइन अप हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version