The Substance Hindi Review : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फिल्म काफी चर्चा में हैं। इसका नाम The Substance है। ट्रेलर देखें

इस फिल्म का जॉनर बॉडी थ्रिलर बताया जा रहा है। हिंदी दर्शकों के लिए फिल्म का टॉपिक नया हो सकता है। लेकिन चियान विक्रम की फिल्म ‘आई‘ से इसके जॉनर का कम्पेरिजन किया जा सकता है। हालांकि फिल्म के टॉपिक के लिहाज से आई आस-पास भी नहीं है। 

The Substance Hindi Review : बुढ़ापे और सुंदरता की ललक

फिल्म एक ऐसी दवा के बारे में है जो किसी भी उम्र व्यक्ति को जवान बना सकती है। लेकिन इसे पाने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

The Substance Hindi Review

फिल्म की कहानी एलिजाबेथ नाम की एक अभिनेत्री के इर्द-गिर्द घूमती है। जब वह बूढ़ी हो जाती है तो उसे फिल्म इंडस्ट्री से निकाल दिया जाता है। तब उसे एक रहस्यमयी दवा के बारे में पता चलता है जो उसे फिर से जवान बना सकता है।

ये दवा एलिजाबेथ के शरीर से एक नई, जवान एलिजाबेथ को पैदा करती है। लेकिन इसके लिए एलिजाबेथ को हर हफ्ते अपनी जवानी और बूढ़ेपन के बीच बदलना पड़ता है।

The Substance Hindi Review : बॉडी थ्रिलर जॉनर की फिल्म

फिल्म का ट्रीटमेंट इसे बेहद खास बनाता है। फिल्म की थीम हॉरर है। कई दृश्य इतने घिनौने और अजीब हैं कि आपको अपनी आंखे बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। फिल्म मिनट दर मिनट आपके धैर्य की परीक्षा लेती है। 

The Substance Hindi Review

फिल्म एक सोशल स्टीरियोटाइप को तोड़ने का भी प्रयास करती है। फिल्म हमे बताती है कि समाज में सुंदरता और बुढ़ापे के बीच कितना डिफरेंस हैं। लोग क्यों अच्छा और कम उम्र का दिखने के लिए लगातार स्ट्रगल करते रहते हैं। 

फिल्म हमें दिखाती है कि सोसायटी कैसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर महिला पर सुंदर दिखने का दवाब बनाती है। 

The Substance Hindi Review : एक्टर किरदार में घुस गए

फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलती है। कभी-कभ तो ऐसे भी लगता है एक एक्टर किरदार में इतना कैसे घुस सकता है। फिल्म में Demi Moore और Margaret Qualley का काम देखने लायक है। 

The Substance Hindi Review

हालांकि इन सब के बाद भी फिल्म रियलिटी से काफी दूर नजर आती है। फिल्म में जिस दवा की बात की जा रही है। उसका रियलिटी में कोई वजूद नहीं है और होना भी असंभव लगता है। 

फिल्म के कुछ दृश्य बुहत ही ज्यादा डरावने, क्रूअल और पैनफुल नजर आते हैं। जो नॉर्मल ऑडियंस के लिए काफी आपत्तिजनक हो सकते हैं। बच्चों को तो इस फिल्म से काफी दूर रहना चाहिए। 

The Substance Hindi Review : क्यों देखें

इन सब के बाद भी “द सब्सटेंस” एक बहुत ही अनोखी और रोमांचक फिल्म है। यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेगी कि आप सुंदरता और बुढ़ापे के बारे में क्या सोचते हैं। लेकिन यह फिल्म हर किसी के लिए नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत सारे डरावने और अजीब दृश्य हैं।

अगर आप डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं, ब्यूटी और ओल्ड एज पर कुछ देखना चाहते हैं तो फिल्म आपके लिए है। फिल्म का टॉपिक और एक्टिंग जोरदार है। फिल्म MUBI पर उपलब्ध है। 

The Substance Hindi Review

ये आर्टिकल भी पढ़ें…

Vedaa Hindi Review : सोशल ड्रामा को मास एंटरटेनर बनाने के चक्कर में फिल्म उलझ गई

Vedaa Hindi Review

फिल्म बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक पर बात करती है, पहले कहानी जान लेते हैं। कहानी 2007 और 2011 की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। 

Vedaa राजस्थान के बाड़मेर में बेस्ड है। हालांकि फिल्म काल्पनिकता को बरकरार रखने की कोशिश में शुरू होने से पहले लंबा डिस्क्लेमर चला देती है। 

कहानी का सेंटर वेदा है, जो दलित जाति से आने वाली लड़की है। फिल्म हमें शुरू होते ही जातिगत बैठक के नाम पर नीची जाति के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव से रूबरू कराती है। कहानी दूसरा पॉइंट हैं अभिमन्यु जो कोर्ट मार्शल आर्मी पर्सन हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Reeta Sanyal Hindi Review : जल्दी-जल्दी बदलती कहानी, कनेक्शन की कमी

Reeta Sanyal Hindi Review

सीरीज की कहानी रीता सन्याल नाम की वकील पर बेस्ड है। जो अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट है। इसी बीच उसके पास एक पॉलिटिकल लीडर के खिलाफ केस आता है, और उसकी लाइफ में चीजें बदलने लगती है। 

रीता एक महिला की तरफ से केस लड़ रही है। जो डेथ सेन्टेंस के करीब है। उसके सामने एक चालाक वकील है, जो उसके पास्ट से जुड़ा है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Raat Jawaan Hai Hindi Review : पेरेटिंग की जैसे सॉफ्ट इश्यू की बारीकी दिखाती सीरीज

Raat Jawaan Hai Hindi Review

कहानी तीन दोस्तों राधिका, अविनाश और सुमन की है। तीनों नए पेरेंट हैं। किसी ने नौकरी छोड़ी है तो किसी ने अपना पैशन। लेकिन दोस्ती बरकरार है, लेकिन बच्चों के कारण पर्सनल स्पेस और फ्रेंडशिप जोन खत्म सा हो गया है।

सीरीज पेरेटिंग के मुद्दे को उठाती है जो लाइट दिखता जरूर है लेकिन लाइट है नहीं। क्योंकि इस पर बात बहुत कम होती है। सीरीज अनछुए पहलू जैसे अपब्रिंगिंग में मेल पेरेंट की भूमिका, परिवार का रूख। इन सब मुद्दों पर सीरीज बात करती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version