This Week Hindi Release : अक्टूबर का तीसरा हफ्ता थियेटर की फिल्मों के लिहाज से काफी सूखा रहने वाला है। पिछले हफ्ते हिंदी और साउथ भाषा की डब्ड मिलाकर 4 फिल्में रिलीज हुई थी।
जबकि इस हफ्ते एक भी बड़ी रिलीज देखने को नहीं मिलने वाला है। लेकिन ओटीटी पर हिंदी में 5 टाइटल लाइन अप हैं। इनमें प्राइम वीडियो पर 2 और नेटफ्लिक्स पर एक टाइटल आने वाला है।
This Week Hindi Release : The Pradeeps of Pittsburgh
The Pradeeps of Pittsburgh एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अमेरिका में रचने-बसने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में कई इमोशनल और कॉमिक एलिमेंट्स निकलकर सामने आते हैं। इस परिवार में कपल के अलावा 3 बच्चे भी हैं।
यह एमी-नॉमिनेटेड डायरेक्टर विजल पटेल के पर्सनल एक्सपीरियंस पर बेस्ड होने वाली है। फिल्म को 18 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा।
This Week Hindi Release : Fabulous Lives vs Bollywood Wives Season 3
फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स तीसरे सीजन के साथ लौट रही है। यह सीजन दिल्ली और मुंबई के एलीट क्लास के बीच कॉम्पिटिशन पर फोकस करता है। सीरीज में Maheep Kapoor, Neelam Kothari, Seema Sajdeh, Bhavana Pandey, Riddhima Kapoor Sahni, Shalini Passi और Kalyani Saha Chawla दिखने वाली हैं।
इसके अलावा सीरीज में Saif Ali Khan, Gauri Khan और Karan Johar गेस्ट अपीरियंस में दिखने वाले हैं। सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।
This Week Hindi Release : Fisaddi
Bhuvan Arora and Poojan Chhabra की वेब सीरीज फिसड्डी 18 अक्टूबर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने वाली है। कहानी 2 भाइयों गोल्डी और विमल पर बेस्ड है। जो एक ही कॉलेज में पढ़ रहे हैं। गोल्डी पढ़ाई में अच्छा नहीं है, विमल टैलेंटेड है। यही बात दोनों के बीच नोंकझोंक का कारण बनता है। फिल्म में Rajesh Jais, Gopal Datt और Priyal Mahajan जैसे एक्टर्स भी हैं।
This Week Hindi Release : 1000 Babies
1000 बेबीज़ Neena Gupta और Rahman अभिनीत एक क्राइम सीरीज है। यह सीरीज 18 अक्टूबर को 2024 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म की कहानी एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक अस्पताल में होने वाले सामूहिक शिशु हत्या के मामले की जांच करता है। जांच में इन हत्याओं की कहानी सालों पहले के अतीत से और रहस्यमयी खतों से जुड़ती है।
This Week Hindi Release : Snake And Ladders
सीरीज चार लापरवाह बच्चों का की कहानी दिखाती है। जो एक एक्सीडेंट को छुपाने की कोशिश करती हैं। इसी के चलते वे अपने आप को बुरी स्थिति में फंसा लेते हैं। जहां उनके पीछे पुलिस और गुंडे लग जाते हैं।
Snake And Ladders, Kamala Alchemis और Dhivakar Kamal ने बनाई है। इसमें Naveen Chandra, Muthu Kumar, Nandaa, Srinda, Manoj Bharathiraja, Ramachandran, Sreejith Ravi, Samrit Surya, Rageshwar Surya, Kumar Tharun और Sasha Bharen हैं। Bharath Muralidharan, Ashok Veerappan and Kamala Alchemis सीरीज के डायरेक्टर हैं।
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
सीरीज की कहानी रीता सन्याल नाम की वकील पर बेस्ड है। जो अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट है। इसी बीच उसके पास एक पॉलिटिकल लीडर के खिलाफ केस आता है, और उसकी लाइफ में चीजें बदलने लगती है।
रीता एक महिला की तरफ से केस लड़ रही है। जो डेथ सेन्टेंस के करीब है। उसके सामने एक चालाक वकील है, जो उसके पास्ट से जुड़ा है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Raat Jawaan Hai Hindi Review : पेरेटिंग की जैसे सॉफ्ट इश्यू की बारीकी दिखाती सीरीज
कहानी तीन दोस्तों राधिका, अविनाश और सुमन की है। तीनों नए पेरेंट हैं। किसी ने नौकरी छोड़ी है तो किसी ने अपना पैशन। लेकिन दोस्ती बरकरार है, लेकिन बच्चों के कारण पर्सनल स्पेस और फ्रेंडशिप जोन खत्म सा हो गया है।
सीरीज पेरेटिंग के मुद्दे को उठाती है जो लाइट दिखता जरूर है लेकिन लाइट है नहीं। क्योंकि इस पर बात बहुत कम होती है। सीरीज अनछुए पहलू जैसे अपब्रिंगिंग में मेल पेरेंट की भूमिका, परिवार का रूख। इन सब मुद्दों पर सीरीज बात करती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Gutar Gu 2 Hindi Review : नॉस्टेल्जिया बरकरार लेकिन कहानी प्रिडिक्टेबल है
दूसरे सीजन की कहानी पिछले हिस्से के बाद शुरू होती है। रितु अहमदाबाद के कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाने वाली है। वहीं अनुज के हिस्से भोपाल आया है।
पहला एपिसोड अनुज की अहमदाबाद जाने की जुगत को दिखाता है। लेकिन जुगाड़ नहीं लगती और बात म्यूचुअल ब्रेकअप के साथ खत्म होती है।
रितु अहमदाबाद चली जाती है, यहां अनुज अहमदाबाद में होने वाले एक प्ले में पार्ट ले लेता है। प्ले के सहारे कहानी एक साइड लव स्टोरी को जन्म देती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…