This Week Hindi OTT Release : पिछले हफ्ते दिवाली वीकेंड के चलते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में देखने को मिलीं। लेकिन नवंबर का दूसरा हफ्ता बड़े पर्दे के लिहाज से खाली रहने वाला है। 

दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के चलते स्लॉट को खाली छोड़ा गया है। लेकिन इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़े रिलीज देखने को मिलेंगे। इनमें कुछ फ्रेश टाइटल है, तो कुछ आफ्टर थियेटर रिलीज है। 

This Week Hindi OTT Release : Citadel- Honey Bunny 

इस हफ्ते का पहला और सबसे बड़ा टाइटल सिटाडेल हनी बनी होने वाला है। जो 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज में Varun Dhawan और Samantha स्पाय एजेंट्स के रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। 

सीरीज को प्राइम वीडियो के लिए फर्जी और फैमिली मैन जैसी सीरीज बना चुके Raj & DK डायरेक्ट कर रहे हैं। सिटाडेल सीरीज ग्लोबल स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा हैं।

This Week Hindi OTT Release : Vijay 69 

एक्टर Anupam Kher की Vijay 69 नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर से स्ट्रीम हो रही है। फिल्म 69 साल के एक व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी उम्र के बावजूद ट्रायथलॉन में भाग लेता है। फिल्म को Akshaya Roy ने लिखा और डायरेक्ट किया है।

This Week Hindi OTT Release : Khwaabon Ka Jhamela 

8 नवंबर को ही जियो सिनेमा पर Khwaabon Ka Jhamela रिलीज होगी। फिल्म में Prateik Babbar और Sayani Gupta नजर आने वाले हैं।

This Week Hindi OTT Release : The Buckingham Murders 

Kareena Kapoor Khan और Hansal Mehta की फिल्म The Buckingham Murders सितंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अब 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

Buckingham Murders Hindi Review

फिल्म में करीना एक जासूस के किरदार में हैं। जो एक बच्चे के मर्डर केस की इन्वेस्टिगेशन करती हैं, जो उनकी पर्सनल लाइफ को एड्रेस करते हैं। फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें…

This Week Hindi OTT Release : Devara – Part 1 

एक्टर Jr NTR की फिल्म देवारा इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को 7 सितंबर को थियेटर में रिलीज किया गया था। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 

अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर साउथ लैंग्वेज में स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म का हिंदी वर्जन 22 नवंबर से देखने मिल सकता है। 

This Week Hindi OTT Release : ARM 

मलयालम इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर Tovino Thomas की फिल्म ARM या Ajayante Randam Moshanam 8 नवंबर को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में थोविनो ट्रिपल रोल में दिख रहे हैं। फिल्म साउथ लैंग्वेज के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म का रिव्यू पढ़ें…

This Week Hindi OTT Release : Vettaiyan 

सुपरस्टार Rajnikanth की 170 वीं फिल्म Vettiyan भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म में Amitabh Bachchan भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में रजनी एक पुलिस वाले के रोल में हैं वहीं अमिताभ बच्चन एक ह्यूमन राइट्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। 

इसके अलावा फिल्म में Fahadh Faasil, Manju Warrier, Rana Daggubati भी हैं। फिल्म हिंदी और साउथ लैंग्वेज में 8 नवंबर को प्राइम वीडियो पर आएगी। 

ये आर्टिकल भी पढ़ें…

Singham Again Hindi Review : रामायण का कट-कॉपी-पेस्ट, कॉप यूनिवर्स नहीं खिचड़ी कहिए

Singham Again Hindi Review

। कहानी में दो फ्रेम खुल रहे हैं। एक रामायण वाला जिसे करीना लीड करती हैं। दूसरा शिवा स्क्वॉड हेड अजय देवगन वाला जो देश के बाहर के दुश्मनों से लड़ने वाली टीम के लीडर है। 

अब कहानी में एक तरफ रामायण के इवेंट चल रहे हैं। दूसरी तरफ उन्हीं को दोहराती हुई सिंघम अगेन की कहानी चल रही है। आखिर में कहानी इतनी है कि उधर मां सीता का अपहरण हो गया है, दूसरी तरफ सिंघम की पत्नी अवनी का। आगे की कहानी आप जानते हैं। 

Singham Again के पास कॉप यूनिवर्स के बहुत सारे कैरेक्टर तो थे। लेकिन कहानी नहीं थी। मेकर्स की गलती से नजर रामायण पर पड़ गयी। तुलसीदास जी या वाल्मीकि वाली नहीं बल्कि आदि पुरुष वाली रामायण पर। तो मेकर्स ने वहां से कहानी उठाई और चिपका कर फिल्म बना दी। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Bhool Bhulaiyaa 3 Hindi Review : न हॉरर है, न कॉमेडी, बस क्लाइमेक्स-कार्तिक के सहारे

Bhool Bhulaiyaa 3 Hindi Review

फिल्म की कहानी रूह बाबा से शुरू होती है, जो भूत दिखने के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इसी बीच उसके पास मीरा और उसके मामा आते हैं, रक्त घाट के भूत को भगाने के लिए एक करोड़ का ऑफर लेकर। रूह बाबा अपने साथी टिल्लू के साथ निकल पड़ते है। 

रक्त घाट के कंगाल राजा की फैमिली पुरानी हवेली बेचकर अपनी गरीबी खत्म करने की फिराक में हैं। लेकिन बीच फिर से मंजूलिका का साया मंडरा रहा है। फिर से मंजूलिका ही है या कोई और है जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version