Buckingham Murders Hindi Review : Kareena Kapoor Khan और Hansal Mehta की फिल्म The Buckingham Murders सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म को देखने के 2 कारण हो सकते हैं। पहला फिल्म Scam 1992 बनाने वाले हंसल मेहता ने बनाई है दूसरा फिल्म एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर देंखे

Buckingham Murders Hindi Review : कहानी ऐसी है

फिल्म बकिंघम के वायकोम्ब में शुरू होती है। जहां जसमीत यानी करीना कपूर ट्रांसफर लेकर पहुंची हैं। वे एक जासूस हैं और वे कुछ पर्सनल रीजन और घटनाओं के चलते दूसरे शहर में नई शुरुआत की कोशिश कर रही हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले ही जसप्रीत ने अपने बच्चे को खोया है, जिसकी किसी सिरफिरे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नए शहर में जसमीत को पहला ही केस एक लापता सिख बच्चे को खोजने का मिलता है। जांच शुरू होते है कुछ मिनटों की दूरी पर बच्चा पार्क में लावारिस कार में मरा हुआ मिलता है।

जांच में शक साकिद नाम के लड़के की तरफ जाता है। जो मरे हुए बच्चे के पिता के पूर्व बिजनेस पार्टनर का बेटा है। हत्यारा साकिद है या कोई और कहानी और जसमीत इसी का पता लगाते हैं।

Buckingham Murders Hindi Review : सस्पेंस से लेकर इमोशन तक

फिल्म बाहरी तौर पर तो एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाली कहानी लगती है। लेकिन इसके अंदर सस्पेंस से लेकर इमोशन तक सब कुछ छिपा हुआ है। फिल्म में आपको रिवेंज, कम्युनल टेंशन, LGBTQ जैसे कई टॉपिक देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा फिल्म साइकोलॉजिकल कंडीशन पर भी कुछ हिस्सों में फोकस करती है।मिस्ट्री और सस्पेंस वाली फिल्मों में क्लाइमेक्स पर ज्यादा भार होता है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म कई मौकों पर प्रिडिक्टेबल हो जाती है।

लेकिन इसके बाद भी हंसल मेहता ने कहानी को बांध कर रखने और ऑडियंस को आखिर अंत जोड़े रखने के लिए पूरी मेहनत की है। जो नजर भी आती है। फिल्म मिस्ट्री को सुलझाते हुए कुछ भी ऐसा नहीं करती जिससे कहा जा सके कि यार ऐसा कहां होता है।  

Buckingham Murders Hindi Review : ये कमजोरी है

हालांकि फिल्म के स्क्रीनप्ले और स्टोरी में कुछ कमियां जरूर छोड़ी गई हैं। जो फिल्म को कमजोर करती हैं। फिल्म कैरेक्टर बिल्डिंग में चूकी है। करीना कपूर के किरदार के पास्ट पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है, जबकि उन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता था।

फिल्म का रनटाइम 107 मिनट का है। औसत बॉलीवुड फिल्मों का टाइमिंग इससे ज्यादा होता है। कम समय के कारण फिल्म कुछ पहलुओं को छुए बिना आगे निकल गई है।

Buckingham Murders Hindi Review : करीना के दम पर सबकुछ

एक्टिंग की बात की जाए तो करीना कपूर खान बताती हैं कि एक्ट्रेस भी अपने दम पर पूरी फिल्म चला सकती है। कहानी और उसका एग्जीक्यूशन अच्छा हो तो उसे चलाने के लिए स्टार फेस की जरूरत नहीं होती। उनकी पिछली फीमेल लीड फिल्मों को देखा जाए तो वे इसमें ज्यादा स्ट्रांग लगती हैं।

Ranveer Brar जो पेशे तो शेफ हैं, लेकिन इस फिल्म एक्टिंग का तड़का बराबर लगाया है। इसके अलावा फिल्म में कई सारे विदेशी एक्टर्स हैं। खास बात ये है कि ये चेहरे वही बॉलीवुड वाले रिपीटेटिव नहीं हैं। कुछ नए लोगों को ना सिर्फ लिया गया है, बल्कि उन्हें खुद को साबित करने का मौका भी दिया गया है।

Buckingham Murders Hindi Review

Release Date : 13 September
Where To Watch : Theater
Cast: Kareena Kapoor Khan, Ranveer Brar, Sarah Jane Dias, Ash Tandon & other
Director : Hansal Mehta
Writers : Hansal Mehta, Aseem Arora, Raghav Raj Kakker, Kashyap Kapoor

The Buckingham Murders के साथ इस हफ्ते ये फिल्में भी

This Week Release Hindi

इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक नई फिल्म रिलीज होने वाली है वहीं एक पुरानी फिल्म रि-रिलीज के लिए तैयार है। वहीं ओटीटी पर तीन बड़े टाइटल रिलीज के लिए तैयार हैं। पूरी खबर पढ़ें…

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Visfot Hindi Review : क्राइम-डार्क थ्रिलर वाले सभी एलिमेंट लेकिन थोड़ी प्रिडिक्टेबल

Visfot Hindi Review

साल 2012 में वेनेजुएला में Rock Paper Scissors नाम की एक फिल्म रिलीज हुई। हॉरर ड्रामा इस फिल्म को ऑस्कर में वेनेजुएला की तरफ से बेस्ट विदेशी भाषा के लिए नॉमिनेट भी हुई। 

इस फिल्म पर अब हिंदी में रीमेक बनाया गया है। इसका टाइटल Visfot है। इसे हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है। फिल्म में Fardeen Khan और Riteish Deshmukh लीड रोल में हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Kill Hindi Review : एक्शन का अंधड़, लेकिन सिर पैर वाला

Kill Hindi Review

एक ट्रेन है जो तड़-तड़ाती हुई आगे बढ़ रही है। अगला स्टॉप मुगलसराय है जो कुछ घंटों बाद आएगा। इस ट्रेन में दो NSG कमांडो सवार है, वीरेश और अमृत। अमृत अपनी गर्लफ्रेंड को परिवार के बीच से भगा ले जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा है।

ट्रेन में पैसेंजर्स के अलावा कुछ 35-50 लोग और चढ़े हैं जिनके हाथों में हथियार है। इसी गैंग का सरदार अपनी खुखरी निकाल कर एक पुलिस वाले के सिर में घोंप देता है। इसके साथ शुरू होती है ट्रेन में रॉबरी और खौफ का कत्लेआम। 

इस आग की लपटें जल्दी ही अमृत, उसके दोस्त, गर्लफ्रेंड तुलिका और उसके परिवार तक पहुंचती हैं। अमृत पहले तो अपने लोगों को बचाने के लिए लड़ाई करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version