Singham Again Hindi Review : सितारे या तो आसमान में अच्छे लगते हैं या शेर के कंधों पर।

ये डायलॉग अच्छा है, मांस एंटरटेनर में हीरो की एंट्री दिखाने के लिए तो और भी अच्छा, लेकिन हीरो खुद अपने मुंह से ये डायलॉग बोले तो आप फिल्म के क्रिंजपने का अंदाजा लगा सकते हैं। 

बात फिल्म Singham Again की हो रही है। Rohit Shetty Cop Universe की ये प्रस्तुति कैसी रही बताते हैं। 

Singham Again Hindi Review : कहानी कश्मीर में ही शुरू होगी

फिल्म की कहानी पॉपुलर मास एंटरटेनर स्टाइल में कश्मीर में शुरू होती है। जहां रोहित शेट्टी अपने नयी विंग के साथ आतंकियों से लड़ रहे हैं। 

एक बात समझ नहीं आती की सभी डायरेक्टर के पास अपने मास हीरो को कश्मीर में ही क्यों इंट्रोड्यूस करवाना है। ऑडियंस जान चुकी है भाई कि कश्मीर बदल चुका है। हम आतंकियों को घर में घुस के मारने लगे है। वो तो गनीमत रही कि भारतीय सेना पीओके में गाड़ियां लेकर नहीं गई थी, वरना रोहित शेट्टी वहां भी गाड़ियां उछाल देते। 

Ajay Devgn के इंट्रो के ठीक बाद एक चेजिंग सीक्वेंस आता है, जिसके पीछे तेज-तेज Ravi Basrur का म्यूजिक बज रहा है। लेकिन इसका अंत बहुत कमजोर होता है, खतरनाक आतंकी बने Jackie Shroff खुद गोद में आकर बैठ जाते हैं। 

Singham Again Hindi Review : आदिपुरूष वाली रामायण

अब कहानी दो साल आगे पहुंच चुकी है। कहानी में दो फ्रेम खुल रहे हैं। एक रामायण वाला जिसे करीना लीड करती हैं। दूसरा शिवा स्क्वॉड हेड अजय देवगन वाला जो देश के बाहर के दुश्मनों से लड़ने वाली टीम के लीडर है। 

अब कहानी में एक तरफ रामायण के इवेंट चल रहे हैं। दूसरी तरफ उन्हीं को दोहराती हुई सिंघम अगेन की कहानी चल रही है। आखिर में कहानी इतनी है कि उधर मां सीता का अपहरण हो गया है, दूसरी तरफ सिंघम की पत्नी अवनी का। आगे की कहानी आप जानते हैं। 

Singham Again के पास कॉप यूनिवर्स के बहुत सारे कैरेक्टर तो थे। लेकिन कहानी नहीं थी। मेकर्स की गलती से नजर रामायण पर पड़ गयी। तुलसीदास जी या वाल्मीकि वाली नहीं बल्कि आदि पुरुष वाली रामायण पर। तो मेकर्स ने वहां से कहानी उठाई और चिपका कर फिल्म बना दी। 

Singham Again Hindi Review

सोचा होगा देश का माहौल तो फिल्मी प्रोपेगेंडा वाला चल ही रहा है तो शायद फिल्म बिक जाएगी। लेकिन आदि पुरुष तो पहले ही पिट कर निकल गयी थी अब इनकी बारी थी।

Singham Again Hindi Review : बस कर भाई थक गया हो एंट्री लेते-लेते

खैर फिल्म पर आते हैं फिल्म में बिना किसी मारधाड़ के अजय देवगन की एंट्री हो जाती है। देखकर हैरानी होती है इतने बड़ी फिल्म इतना बड़ा यूनिवर्स, मास हीरो लेकिन एंट्री इतनी कमजोर।

लेकिन मैं गलत था क्योंकि रोहित शेट्टी ने हर 15 मिनट के बाद अजय को एक स्लो-मोशन एंट्री दी है। एक-दो में तो दर्शक उछले, सीटी भी मारी लेकिन उसके उन्होंने कहा इसका तो हर बार का है।

Singham Again Hindi Review

Singham Again Hindi Review : किरदार पर किरदार, नए वाले कैसे हैं

फिल्म में ठूंस-ठूंस कर किरदार भरे गए हैं। हर आधे घंटे में एक नया कैरेक्टर आता है। नये किरदारों में Deepika Padukone एक दम बिना मतलब की लगी हैं। उनका होना न होना एक बराबर है। 

Tiger Shroff उछलते-कूदते हैं लेकिन कहानी में कोई वैल्यू एड नहीं करते। इन दोनों को कॉप यूनिवर्स की आगे की कड़ियों के लिए इंट्रोड्यूस मात्र किया गया है। इनके किरदारों में गहराई की नहीं है। 

लेकिन अर्जुन कपूर केवल इसी फिल्म के लिए हैं। उनके पास भी खास कुछ गहराई नहीं है, ऐसे आतंकवादी हर दूसरी फिल्म हैं। लेकिन उनका प्रेजेंटेशन शानदार है। रावण के शेड्स को सही ढंग से रोहित शेट्टी ने पकड़ा है, अर्जुन अपने करियर के सबसे अच्छा एक्ट निभाते नजर आए हैं। 

Singham Again Hindi Review

Singham Again Hindi Review : रोहित शेट्टी वाला एक्शन कैसा है?

फिल्म की एक और अच्छी चीज एक्शन सीन्स हैं। लोग जरूर कहते हैं कि रोहित शेट्टी को बस कार उड़ाना आता है लेकिन वे उस काम में पक्के हो गए हैं। अब बहुत बढ़िया ढंग से इस एग्जीक्यूट कर रहे हैं। मूविंग फाइटिंग सीन भी बढ़िया हैं। 

एक्टिंग की बात करे तो अजय देवगन ठीक लगे हैं, लेकिन उनके पास स्लो-मो एंट्री के अलावा ज्यादा कुछ करने को है नहीं। करीना कपूर भी बस जगह भर रही हैं। अक्षय और रणबीर के कैमियो भी मजबूत प्लॉट के बिना कमजोर लगते हैं। 

कुल मिलाकर पिछली दो सिंघम देखने के बाद इसमें मजा नहीं आया। कॉप यूनिवर्स अब एक्टर की खिचड़ी बन चुका है, जिसमें तड़का लगाने एक और कॉप एंट्री मारने वाला है। 

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Bhool Bhulaiyaa 3 Hindi Review : न हॉरर है, न कॉमेडी, बस क्लाइमेक्स-कार्तिक के सहारे

Bhool Bhulaiyaa 3 Hindi Review

फिल्म की कहानी रूह बाबा से शुरू होती है, जो भूत दिखने के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इसी बीच उसके पास मीरा और उसके मामा आते हैं, रक्त घाट के भूत को भगाने के लिए एक करोड़ का ऑफर लेकर। रूह बाबा अपने साथी टिल्लू के साथ निकल पड़ते है। 

रक्त घाट के कंगाल राजा की फैमिली पुरानी हवेली बेचकर अपनी गरीबी खत्म करने की फिराक में हैं। लेकिन बीच फिर से मंजूलिका का साया मंडरा रहा है। फिर से मंजूलिका ही है या कोई और है जानने के लिए फिल्म देखनी होगी। पूरा रिव्यू पढ़ें…

November Release Movies 2024 : शाहरुख-सलमान इस महीने थियेटर में दिखेंगे

November Release Movies 2024

दिवाली के साथ शुरू हो रहा नवंबर का महीना फिल्मों के लिहाज काफी शानदार रहने वाला है।

इस महीनों हर हफ्ते या तो थियेटर में या ओटीटी कोई न कोई बड़ा टाइटल रिलीज के लिए तैयार है। तो आइए नजर डालते हैं इस महीने की वॉच लिस्ट पर। पूरी लिस्ट देखें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version