Ranneeti Hindi Review : 14 फरवरी 2019 को J&K के पुलवामा में आर्मी के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसमें देश ने करीब 4 दर्जन सिपाहियों को गंवा दिया।
देश के शरीर पर ये गहरा जख्म था। सेना ने इसका जवाब दिया बालाकोट में एयर स्ट्राइक से। देश को इससे बदला मिला और बॉलीवुड को मिली नई कहानी।
कुछ फिल्मों के बाद अब इसी एयर स्ट्राइक पर एक वेब सीरीज भी बनी है नाम है Ranneeti. जो Jiocinema पर स्ट्रीम हो रही है।
Ranneeti Hindi Review
ये कहानी है…
सीरीज का पहला एपिसोड पुलवामा अटैक से पहले की झलकियों से शुरू होता है। फिर सीन पलटते हैं और लीड कैरेक्टर के साथ इंट्रोडक्शन शुरु हो जाता है,साथ ही कैमरा आतंकियों की प्लानिंग की तरफ भी मोड़ा जाता है।
पहले एपिसोड के अंतिम दृश्यों में पुलवामा अटैक की लपटें उठ रही हैं। आगे के एपिसोड में सरकार एक्शन में आती है और बदले की प्लानिंग शुरू होती है।
सीरीज का मिड-एंड आते आते जवाबी कार्रवाई पूरी हो जाती है। फिर शुरू होती है कैप्टन अभिनंदन को वापस लाने की कोशिशें। कहानी के आखिरी हिस्से में स्ट्राइक को जायज साबित करने वाली यूएन की बहस भी है।
Ranneeti Hindi Review
ये तो बड़ी वाली Fighter है
तेजस, फाइटर, ऑपरेशन वेलेंटाइन, आर्टिकल 370 ये वे फिल्म हैं जो या तो बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बेस्ड थीं या उनसे मिलती जुलती थीं। जो बीते कुछ महीनों में ही रिलीज हुई हैं। कहने का मतलब ये है कि एक ही कहानी ऑडियंस को कितनी बार दिखाई जाएगी।
Ranneeti पर लौटते हैं, सीरीज पहली नजर में Hrithik Roshan की Fighter का छह घंटे वाला वर्जन लगती है। यदि आपने फाइटर देखी है और उसके बाद भी सही सलामत बचे रहे हैं तो आप इस वेब सीरीज को देखने का रिस्क ले सकते हैं।
सीरीज में वे सारे एलिमेंट्स है जो इसे Cringe और प्रोपेगैंडा वाले सिनेमा की तरफ ले जाते हैं। एक ही घटना को दिखाकर या उसका सहारा कई बार दर्शकों की वाहवाही नहीं लूटी जा सकती। खासतौर पर जब मुद्दा हिंदुस्तान-पाकिस्तान वाला घिसा पिटा हो।
Ranneeti Hindi Review
सब कुछ मिलता-जुलता है
सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, सीरीज पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से पहले और बाद में पर्दे के पीछे घटी घटनाओं को स्क्रीन पर उतारने का काम करती है। सीरीज में आर्मी के सक्सेस के साथ उनके काम करने के तरीके को दिखाया गया है।
You May Also Like – Dil Dosti Dilemma Review : ऑडियंस के लिए दोस्त या डिलेमा ?
सीरीज का जरुरी सीक्वेंस बादलों में फिल्माया गया है, जिसकी सिनेमेटोग्राफी देखने लायक तो है, लेकिन इनमें रियलिटी और नयेपन की कमी है। लेकिन इनके सेटअप में स्टंट टीम और डायरेक्शन का बढ़िया काम देखने को मिलता है। आर्मी की कॉस्ट्यूम जैसी चीजों पर बारीकी से काम हुआ है।
बैकग्राउंड म्यूजिक सीरीज को ऑडियंस में कनेक्टिंग बनाने का काम करता है। स्टोरीटेलिंग और एक्शन के बीच में चलता BGM अच्छा माहौल तैयार करता है। लेकिन प्रिडिक्टेबल कहानी मजा किरकिरा कर देती है।
Ranneeti Hindi Review
एक्टिंग तो है
Ranneeti की कास्ट इसका प्लस पॉइंट है। फिल्म में जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा और लारा दत्ता जैसे एक्टर्स हैं।
जिमी शेरगिल वही अफसर बने हैं जिनके कंधों पर सारे मुल्क की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिम्मेदारी को ठीक निभाया है, बाकी उनकी एक्टिंग तो दमदार है ही।
Lara Dutta को बड़े अरसे बाद कोई कन्वेसिंग रोल मिला है। उन्होंने इसे निभाया भी कायदे से है। Aashutosh Rana का किरदार बढ़िया है, एक्टिंग भी बढ़िया किस्म की है,लेकिन उनका उर्दू एक्सेंट खटकता है।
Ashish Vidyarthi किरदारों की लिस्ट एक और बेहतरीन नाम हैं। इसके अलावा एक लंबी फेहरिस्त है उन किरदारों की है जो या तो सीमा पार बैठे हैं या आतंकी मंसूबों में शामिल हैं। इनमें Umar Sharif, Elnaaz Norouzi, Mir Sarwar, Satyajeet Dubey जैसे नाम शामिल हैं।
सीरीज को अवॉइड किया जा सकता है लेकिन इलेक्शन टाइम पर अपने अंदर का भक्त जगाना चाहते हैं तो सीरीज अच्छा मोटिवेशन डोज है।