Amar Singh Chamkila Review :जिस वजह से चमका उस वजह से टपका। ” पंजाब का Folk Singer अमर सिंह चमकीला। नाम जितना चमचमाता सा, काम लोगों की नजरों में उतना ही मटमैला। याद रहे लोगों की नजरों में।

Amar Singh Chamkila Review

फिल्म का पहला सीन है एक गांव की शादी का। जहां स्टेज बंधा, भीड़ जुटी है। एक व्यक्ति मंच से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बार-बार एक नाम पर जोर दे रहा है, नाम है अमर सिंह चमकीला।

दर्शकों का इंतजार खत्म होता है जैसी ही चमकीला अपनी पत्नी और साथी गायक अमरजोत के साथ गाड़ी से उतरती हैं, हवा में तैरती हुईं कुछ गोलियां उनके शरीर और सांसों को छिन्न भिन्न कर देती हैं।

फिल्म अब रिवाइंड होती है और 11 साल पहले पहुंच जाती है। जहां चमकीला एक जुराब की फैक्ट्री में काम कर रहा। फिर चमकीला के सिंगिंग करियर की शुरूआत, सेटबैक, सिंगिंग पार्टनर, पर्सनल और लव लाइफ फिर कंट्रोवर्सी और सबसे आखिर में फिर वही हवा में तैरती गोलियां।

Amar Singh Chamkila Review

कहानी कनेक्शन वाली …

रिव्यू शुरू हो उससे पहले जानना जरूरी है कि Amar Singh Chamkila की कहानी रियल बायोपिक है। चमकीला 80’s में फॉक सिंगिंग के लिए पॉपुलर हुए थे।

Amar Singh Chamkila एक स्लो पेस फिल्म है और खास बात ये है कि ये फिल्म का नेगेटिव नहीं है। कहानी में मूमेंट इतने हैं कि उनसे कनेक्ट करते हुए ऑडियंस धीमे पन को नजरअंदाज कर जाती है।

You May Also LikeBade Miyan Chote Miyan Review : पुराने टेम्पलेट में AI का तड़का

स्क्रीनप्ले जोरदार है। बायोपिक में रियल सीन्स को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए रखा जाता है लेकिन Amar Singh Chamkila साथ ही साथ असली और फिल्मी दोनों सीन्स को दिखाती हुई चलती है। जो कहानी के कच्चेपन को बनाए रखने का काम करती है।

Amar Singh Chamkila Review

एकदम ओरिजनल जैसा …

साथ ही फिल्म में ग्राफिक और मोशन का भी जो सीक्वेंस डाला गया है वो अट्रैक्टिव भी लगता है। वहीं स्क्रीन पर पंजाबी भाषा के सब टाइटल्स नया प्रयोग हैं।

फिल्म ध्यान से देखा जाए तो पता चलेगा कि इसे डॉक्यूमेंट्री जैसा फिल्माया गया है। यानी एक ही व्यक्ति पूरी कहानी नहीं कहता बल्कि अलग अलग लोग आकर Amar Singh Chamkila के किस्से बताते हैं।

80’s का क्रिएशन अच्छा है। किसी घटना को दिखाने के लिए ओरिजनल फुटेज सही ढंग से रखे गए हैं। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कई सीन्स के रिक्रिएशन में बारीक चीजों का ध्यान रखा गया है।

Amar Singh Chamkila Review

रॉकस्टार जैसी म्यूजिकल

Amar Singh Chamkila म्यूजिकल बायोपिक है क्योंकि चमकीला सिंगर थे। फिल्म का पोस्टर देखोगे तो डायरेक्टर Imtiaz Ali के पास में AR Rahman का नाम भी लिखा आता है। इससे पहले तो फिल्मों ऐसा नहीं होता था?

एआर रहमान का संगीत फिल्म को और इंपैक्टफुल बनाता है। कहानी आगे बढ़ रही है संगीत चल रहा। फिल्म का बड़ा हिस्सा संगीत में ही गुजरता है। Irshad Kamil के लिरिक्स म्यूजिक साकार करते हैं।

Amar Singh Chamkila Review

दिलजीत सच दिल जीत लिये

साकार या जिंदा करने का काम तो Diljit Dosanjh ने Amar Singh Chamkila के किरदार के साथ भी किया है। उन्होंने एक्टिंग साथ बढ़िया आवाज में एक्सप्रेशन के साथ लाइव परफॉर्मेंस भी दी हैं।

Parineeti Chopra के पास कम डायलॉग है लेकिन एक्सप्रेशन में उन्होंने भी काम करने का मौका मिला जिसकी डिलीवरी अच्छी है। सपोर्टिंग कास्ट में कई नाम हो सकते हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है। पुलिस अफसर, चमकीला की गायन मंडली सब बढ़िया दिखे हैं।

You May Also Like – Maidaan Hindi Review : फिनिश लाइन पार करता स्पोर्ट्स ड्रामा

पढ़िए और बताइए …

Amar Singh Chamkila की लाइफ के सहारे ही फिल्म ने दलित भेदभाव, पंजाब हिंसा जैसे मुद्दे भी उठाए हैं। फिल्म हमें एक द्वंद पर भी छोड़ती है कि चमकीला का गानों से सच्चाई लिखना सही है या महिलाओं का ऑब्जेक्ट दिखाना गलत।

मैं भी आपको द्वंद में छोड़ता हूं फिल्म देखकर जवाब दीजिए। बाकी इम्तियाज की फिल्म है तमाशा जैसा नहीं तो रॉकस्टार जैसा फील तो दे ही जाएगी। 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version