Pippa Hindi Review: Pippa की कहानी मूल रूप से पूर्व भारतीय सेना के Brigadier Balram Singh Mehta की किताब The Burning Chaffees पर बेस्ड है। इस किताब में Balram Singh Mehta ने साल 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान हुए Battle of Garibpur से जुड़े अनुभवों को लिखा है। ट्रेलर देखें
Pippa आमतौर पर टिन से बने घी के डिब्बे को कहा जाता है जो पानी पर तैरता है। भारतीय सेना का PT76 भी पानी पर तैर सकता था इसलिए आर्मी की टुकड़ी 14 पंजाब ने इसे ‘पिप्पा’ नाम दिया।
Pippa Hindi Review
फिल्म की सीधी-सादी कहानी है। फिल्म की कहानी मेहता परिवार पर केन्द्रित है जिसमें दो भाई राम-बलराम यानी Priyanshu Painyuli और Ishaan Khattar और बहन राधा बनी Mrunal Thakur हैं। तीनों अलग-अलग मोर्चों से देश की सेवा में जुटे हैं।
प्लॉट और इंट्रो बिल्ड अप के बाद फिल्म सीधे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की तरफ बढ़ जाती है। और गरीबपुर के युद्ध के संघर्ष और विजय की कहानी को दिखाते हुए 1971 में भारत के लहराते परचम और बांग्लादेश के जन्म के साथ खत्म होती है।
Pippa Hindi Review
जब कभी भी किसी फिल्म का नाम वॉर या आर्मी बैकग्राउंड से जुड़ता है तो लोग मास मसाला और देशभक्ति की उम्मीद लगाते हैं। Pippa से भी कुछ ऐसी चाह रखते हैं तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है। फिल्म का काम हैं 1971 के युद्ध में बांग्ला भाषियों के साथ हुई बर्बरता के साथ खड़े होना और उसके आस-पास घट रही घटनाओं को दर्शकों तक पहुंचाना है जिसमें फिल्म बाकायदा खरी उतरती है।
फिल्म Pippa Balram Mehta के हिस्से से कहानी सुनाती है और बायोग्राफिकली आगे बढ़ती है। कहानी का पेस थोड़ा धीमा है जो परेशान कर सकता है। लेकिन यदि पेस बढ़ाया जाता तो शायद फिल्म इमोशनल टच की तरफ नहीं बढ़ पाती।
Pippa Hindi Review
Pippa इमोशन को छूती है कई हिस्सों में War Cry और जंग में जान गंवाने वाले फौजी की संवेदना भी पर्दे पर दर्शाती है। लेकिन आखिर में फिल्म फिर से उसी परिवार की तरफ लौट आती है जो थोड़ा तो खटकता है।
Ishaan Khattar फिल्म के हीरो हैं। उनकी एक्टिंग अच्छी है लेकिन इंपैक्टफुल नहीं लगती। ऐसा कुछ भी नहीं जिसे फिल्म से इतर भी देखा जा सके। Priyanshu Painyuli, Mrunal Thakur के कैरेक्टर में डेप्थ नहीं है।
Pippa Hindi Review
इमोशन वाली फिल्मों में ठीक-ठाक से ऊपर के दर्जे की एक्टिंग की जरूरत होती है जो देखने को नहीं मिली। Inaamulhaq, Soham Majumdar और रामफल के किरदार की एक्टिंग सपोर्टिंग रोल्स में बेहतर है।
फिल्म देखी जा सकती है लेकिन 1971 जैसा इवेंट लेकर कुछ और बेहतर दिखाया जा सकता था। इसके अलावा इंपैक्टफुल एक्टिंग और परफॉर्मेंस फिल्म को Shershaah जैसा एंगल भी दे सकती थी।
यह भी पढ़ें….
Tiger in Singham Again : पिता जैकी से लड़ते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। रोहित शेट्टी ने कह चुके हैं कि सिंघम अगेन के साथ कॉप यूनिवर्स का लेवल और हाई होने वाला है। यह बाकी फिल्मों से दस गुना बड़ी होने वाली है।
कॉप यूनिवर्स की पिछली फिल्म सूर्यवंशी में दी गई हिंट की मानें तो सिंघम इस बार देश के अंदर के नहीं बल्कि देश के बाहर के दुश्मनों से लड़ने वाला है। यानी इस वाला एक्शन का लेवल और भी भयंकर हो सकता है।
फिल्म के हाईलेवल एक्शन के अलावा कास्ट को भी इंटेरेस्टिंग बनाया गया है। पिछली दो फिल्मों की तरह अजय देवगन ही लीड रोल यानी बाजीराव सिंघम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
इस साल अजय देवगन की पांच बड़ी फिल्में
2023 में अजय देवगन एक ही फिल्म में नजर आए। मार्च में साउथ इंडियन मूवी कैथी की हिंदी रीमेक भोला में रिलीज हुई। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ अजय ने डायरेक्शन का जिम्मा भी संभाला था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। लेकिन 2024 अजय देवगन के नाम रह सकता है। इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज हो सकती हैं। जिनमें से कुछ का शूट पूरा भी हो चुका है। पूरी खबर पढ़ें…
रामायण में कुणाल की एंट्री, अगस्त में शुरू होगा से नया शूटिंग शेड्यूल
नितेश तिवारी की रामायण हिंदी सिनेमा की मौजूदा दौर में मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म की कास्टिंग भी फिल्म की पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह रही है।
हिंदू माइथोलॉजी के बड़े इवेंट्स में से एक रामायण पर बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका को स्क्रीन पर उतारेंगे। फिल्म की इसी कास्ट से एक और नया नाम जुड़ा है। ये नाम है Kunal Kapoor का। पूरी खबर पढ़ें…