Sector 36 Hindi Review : इच्छाधारी राक्षस, एक ऐसा ह्यूमन जो अपनी इच्छा से राक्षस या वैम्पायर बन जाता है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जो होते राक्षस ही हैं लेकिन कभी अपनी इच्छा से मानव बनने का दिखावा करते हैं। 

ये ज्ञान की बात इसलिए क्यूंकि नेटफ्लिक्स की Sector 36 हमें ऐसे ही लोगों से रूबरू कराती है जो अंदर से राक्षस लेकिन आम लोगों में इंसानों की शक्ल ले लेंते हैं। ट्रेलर देखें…

Sector 36 Hindi Review : कहानी किडनैपिंग वाली 

फिल्म की कहानी 2005 में नोएडा के निठारी गांव में एक के बाद एक गायब हुए कई बच्चों की घटना पर बेस्ड है। इस घटना के लिए आर्टिकल अलग से है पढ़ सकते हैं। 

Sector 36 एक पॉश इलाके जैसी जगह है। जो पास के ही राजीव कैम्प से लगी है, जो स्लम एरिया है। राजीव कैम्प से आए दिन बच्चे गायब होते रहते हैं। पैरेंट्स पुलिस में रिपोर्ट लिखाते हैं लेकिन पुलिस वाले तरह-तरह की बातें बनाकर उन्हें टाल देते हैं। 

Sector 36 Hindi Review : ये पर्सनल था 

लेकिन कहानी मोड़ तब लेती है जब पुलिस वाले की खुद की बेटी की किडनैपिंग की कोशिश की जाती है। इस घटना के बाद हिंदी सिनेमा का फेमस ‘ह्रदय परिवर्तन’ वाला सीक्वेंस आता है। 

अब कहानी खोजबीन की तरफ बढ़ने लगती है और पुलिस के सामने धीरे-धीरे वे सब चीजें निकलकर सामने आने लगती हैं जो ऑडियंस को कहानी में पहले से दिखाई जा रही हैं। 

Sector 36 Hindi Review : असली कहानी और मसाला भी 

फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है लेकिन सच्ची कहानी को हूबहू उतारने की बजाय मेकर्स इसमें बहुत हद तक क्रिएटिव लिबर्टी लेते हैं। 

क्या सच्चा है और क्या सिनेमा इस समझना हो तो ये जान लीजिए कि पुलिस वाले यानी दीपक डोबरियल की हिसाब से दिखाई गई पूरी कहानी कल्पना की उपज है। हालांकि उनकी सहारे जो सिस्टम और पुलिस-पॉलिटिक्स की सांठ-गांठ दिखाई गई है वो सब सच्ची है। 

दूसरी तरफ विक्रांत मैसी वाला हिस्सा रियल और चौंकाने वाला है। फिल्म की सबसे अच्छी बात ही कि फिल्म सीन दर सीन घटना को कॉपी नहीं करती। केस तो कोई भी पढ़ कर समझ लेगा क्या था। लेकिन कहानी इसके पीछे की सेंसेटिविटी को महसूस कराना चाहती है। 

Sector 36 Hindi Review : विक्रांत मैसी ने फिर दिल जीता है

जिसमें फिल्म कामयाब भी होती है। विक्रांत मैसी के किरदार को साइको एंगल दिया गया है। वो देखने जैसा है। खास तौर पर पुलिस पूछताछ वाला सीन पूरी फिल्म की बैकबॉन है। 

विक्रांत मैसी की एक्टिंग इसके लिए जिम्मेदार है। उन्हें इससे पहले Phir Aayi Haseen Dilruba में देखा गया था। खैर इसे छोड़िए 12th Fail पर आते हैं। इस फिल्म के बाद जिस तरीके के विक्रांत मैसी को हम देखना चाहते हैं स्क्रीन पर पाते हैं। 

दीपक डोबरियल दो शैड वाले किरदार में हैं। उनकी शुद्ध हिंदी और एक्टिंग कहानी का बढ़िया साथ देती है। 

Sector 36 Hindi Review : बात डायरेक्शन की 

Aditya Nimbalkar की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म है। इससे पहले वे Kaminey, Haider, Pataakha में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं और Talvar जैसी फिल्म लिख चुके हैं। 

यहां उनके डायरेक्शन पर कुछ बातें निकल आ सकती हैं। कहानी प्रिडिक्टेबल है, हालांकि सच्ची घटना है तो उसे छिपाया भी नहीं जा सकता। फिल्म क्रिएटिव लिबर्टी और मसाला में थोड़ी सी उलझ जाती है, जो अनरियल सी लगने लगती है। 

Sector 36 Hindi Review : स्लो बट सीरियस 

लेकिन केबीसी जैसी बारीकियोें कायदे से पकड़ कर रखा गया है। इसके अलावा 2005 के दौर को भी ठीक ही दिखाया गया है। कुछ हिस्सों में कहानी स्लो पड़ जाती है लेकिन सीरियस टोन नहीं छोड़ती है।

ऑवरऑल कहानी स्क्रीन पर अच्छी है। कुछ जगहों पर क्रूर चेहरा दिखाकर डराती भी है। इमोशनल कनेक्ट थोड़ा कम है, लेकिन देखने वाली चीज है। 

ये रिव्यू भी पढ़ें…

Kill Hindi Review : एक्शन का अंधड़, लेकिन सिर पैर वाला

Kill Hindi Review

एक ट्रेन है जो तड़-तड़ाती हुई आगे बढ़ रही है। अगला स्टॉप मुगलसराय है जो कुछ घंटों बाद आएगा। इस ट्रेन में दो NSG कमांडो सवार है, वीरेश और अमृत। अमृत अपनी गर्लफ्रेंड को परिवार के बीच से भगा ले जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा है।

ट्रेन में पैसेंजर्स के अलावा कुछ 35-50 लोग और चढ़े हैं जिनके हाथों में हथियार है। इसी गैंग का सरदार अपनी खुखरी निकाल कर एक पुलिस वाले के सिर में घोंप देता है। इसके साथ शुरू होती है ट्रेन में रॉबरी और खौफ का कत्लेआम। 

इस आग की लपटें जल्दी ही अमृत, उसके दोस्त, गर्लफ्रेंड तुलिका और उसके परिवार तक पहुंचती हैं। अमृत पहले तो अपने लोगों को बचाने के लिए लड़ाई करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Raayan Hindi Review : कहानी नई और इमोशनल कनेक्टिंग लेकिन क्लाइमेक्स थोड़ा फीका

Raayan Hindi Review

 व्यक्ति अपनी फैमिली के लिए कुछ भी कर सकता है। जान दे भी सकता है और किसी की जान ले भी सकता है।

क्या फैमिली को बचाने के लिए फैमिली के मेंबर की ही जान ली जा सकती है? सिनेमा की परीक्षा में ये नया सवाल है। इसका जवाब लेकरआई है एक्टर Dhanush की ओरिजनली तमिल में बनी फिल्म Raayan. फिल्म जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कुछ दिन पहले ओटीटी पर आई है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version