Ramayana Cast Update : नितेश तिवारी की रामायण हिंदी सिनेमा की मौजूदा दौर में मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म की कास्टिंग भी फिल्म की पॉपुलैरिटी की बड़ी वजह रही है।

Ramayana Cast Update : इंद्र के रोल में दिखेंगे कुणाल

हिंदू माइथोलॉजी के बड़े इवेंट्स में से एक रामायण पर बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं साई पल्लवी सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका को स्क्रीन पर उतारेंगे।

फिल्म की इसी कास्ट से एक और नया नाम जुड़ा है। ये नाम है Kunal Kapoor का। रिपोर्ट्स की मानें तो कुणाल फिल्म में इंद्र देव का रोल प्ले करेंगे। उन्होंने अपने रोल के लिए तैयारी भी शुरु कर दी है। वे इसी महीने अपना हिस्से का शूट शुरू करेंगे।

Ramayana Cast Update : ये 10 किरदार भी हो चुके हैं फाइनल

रामायण के साथ अब तक एक लंबी कास्ट की लिस्ट जुड़ चुकी है। फिल्म में Lara Dutta कैकेयी, Rakul Preet Singh शूर्पणखा, Indira Krishnan कौशल्या और Arun Govil राजा दशरथ, Shishir Sharma गुरु वशिष्ठ के किरदार में नजर आएंगे।

कुछ और नाम फिल्म के साथ जुड़े है लेकिन अभी तक इन एक्टर्स को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। विभीषण के किरदार के लिए Harman Baweja और कुम्भकर्ण के किरदार के लिए Bobby Deol नाम सामने आ रहा है।

वहीं भगवान राम के लक्ष्मण के किरदार Naveen Polishetty और Ravi Dubey का नाम चल रहा है। इसके अलावा Sakshi Tanwar का नाम रावण की पत्नी मंदोदरी के लिए भी सामने आ रहा है। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Ramayana Cast Update : शूटिंग के लिए मुंबई में 12 बड़े सेट

फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में मुंबई के स्टुडियो में शुरू हो गई है। फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए मुंबई में 12 बड़े सेट तैयार किए जा रहे हैं। इन सेट्स पर अयोध्या और मिथिला से जुड़े सीक्वेंस शुरू होंगे।

रणबीर कपूर अगस्त के आखिर में दूसरा शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के लिए इंडिविजुअल और ग्रुप सीन्स के लिए 350 दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है। फिल्म का संगीत एआर रहमान और हंस जिमर तैयार कर रहे हैं।

Ramayana Cast Update : जल्द सामने आएगा फर्स्ट लुक

दो भागों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को एक साथ शूट किया जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट इस साल के अंत तक खत्म हो जाएगी। जिसे अगले साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। फिल्म को लेकर मेकर्स दिवाली या दशहरा पर
ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

फिल्म के लिए 800 करोड़ के मेगा बजट से बनने वाली है। जो अब तक ती सबसे महंगी भारतीय फिल्म होगी।

ये खबर भी पढ़ें…

AMKDT Hindi Review : औरों का पता नहीं, कहानी में तो दम नहीं था

AMKDT Hindi Review

AMKDT Hindi Review : नीरज पांडे ऐसे डायरेक्टर हैं जिनका नाम स्क्रीन पर आते ही हम स्पाय या देशभक्ति से जुड़ी किसी फिल्म की उम्मीद लगाते हैं। ये ना सही दो एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बायोपिक या स्पेशल 26 जैसी कोई सस्पेंस थ्रिलर तो इनकी तरफ से मिलनी ही चाहिए।

लेकिन इस बार Neeraj Pandey का नाम एक लव स्टोरी के साथ जुड़ा है। जिसका नाम है Auron Mein Kahan Dum Tha. फिल्म कास्ट में  Ajay Devgn, Tabu, Jimmy Sheirgill, Shantanu Maheshwari और Saiee Manjrekar जैसे नाम शामिल हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Maharaja Hindi Review : कहानी मे किंग, तो एक्शन भी एकदम तगड़ा वाला

Maharaja Hindi Review

कुछ दिनों में या कुछ महीनों में, दक्षिण भारतीय भाषा की एक ऐसी मूवी आती है जिसे देखकर लोग कहते हैं कि वो फिल्म देखी क्या? नहीं देखी! देखनी चाहिए। विजय सेतुपति की महाराजा ऐसी ही फिल्म है। ट्रेलर यहां देखें

फिल्म चेन्नई से शुरू होती है। जहां महाराजा नाम का एक नाई रहता है। पत्नी की एक हादसे में मौत हो चुकी है तो अब बच्ची के साथ रहता है। सिम्पल लाइफ है, सुबह सैलून जाता है और शाम को लौटता है।

बस एक ही ख्वाहिश बच्ची के हर सपने पूरा करना। बच्ची भी होनहार और स्पोर्ट्स में अव्वल। महाराजा की दो चीजें एक गुस्सा, दूसरा पकड़। इन पर कोई पार नहीं पा सकता। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version