AMKDT Hindi Review : नीरज पांडे ऐसे डायरेक्टर हैं जिनका नाम स्क्रीन पर आते ही हम स्पाय या देशभक्ति से जुड़ी किसी फिल्म की उम्मीद लगाते हैं। ये ना सही दो एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बायोपिक या स्पेशल 26 जैसी कोई सस्पेंस थ्रिलर तो इनकी तरफ से मिलनी ही चाहिए।

लेकिन इस बार Neeraj Pandey का नाम एक लव स्टोरी के साथ जुड़ा है। जिसका नाम है Auron Mein Kahan Dum Tha. फिल्म कास्ट में  Ajay Devgn, Tabu, Jimmy Sheirgill, Shantanu Maheshwari और Saiee Manjrekar जैसे नाम शामिल हैं। ट्रेलर यहां देखें

AMKDT Hindi Review : इस बार प्रेम कहानी है

कहानी कृष्णा और वसुधा की है। दोनों एक प्रेम कहानी के दो हिस्से हैं। दोनों मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं कृष्णा जहां जर्मनी जाना चाहता है। वहीं वसुधा अपने परिवार का सहारा बनना चाहती है।

कृष्णा का जर्मनी का सफर शुरू होता उससे पहले ही कुछ ऐसा होता है कि दोनों एक दूसरे से 25 सालों के लिए अलग हो जाते हैं। 25 साल बाद जब दोनों फिर से मिलते हैं, तब तक बहुत कुछ बदल चुका होता है। क्या उनका प्यार भी बदला है या बरकरार है? जवाब फिल्म में मिलेगा।

AMKDT Hindi Review : लव स्टोरी में स्टोरी नहीं है

AMKDT सीरियस और मैच्योर लव स्टोरी है। जो बॉलीवुड में अक्सर बहुत कम देखने को मिलती हैं। लेकिन मेकर्स इसे ठीक ढंग से स्क्रीन पर उतारने में बुरी तरह चूक गए हैं।

एक अच्छी खासी लव स्टोरी मासूम से चेहरों के साथ चल रही होती है। लेकिन अचानक एक मोड़ आता है और कहानी एक्शन जैसा कुछ दिखाने लगती है। लंबा जेल सीक्वेंस कहानी के लिए अड़चन जैसा है।

AMKDT Hindi Review : स्क्रीनप्ले में भी उलझनें

स्क्रीनप्ले में उलझने हैं। फ्लैशबैक में आना-जाना। लव स्टोरी को थोड़ा सा बोरिंग टाइप कर देता है। कहानी थोड़ी सी खींची हुई और आउटडेटेड भी है।

फिल्मांकन में नीरज चोपड़ा के कमी नहीं निकाली जा सकती। कहानी में चूक हुई है लेकिन डायरेक्शन दुरूस्त है। बैकग्राउंड म्यूजिक, संगीत, लिरिक्स सब सही-सही हैं।

AMKDT Hindi Review : अजय – तब्बू की एक्टिंग भर ठीक है

फिल्म में तब्बू और अजय देवगन की सदाबहार जोड़ी को लिया गया है। जो कई मौकों पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन यहां उनका यूज उस ढंग से नहीं किया गया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। हालांकि दोनों की एक्टिंग में कमी फिर भी नहीं है।

यंग कृष्णा और वसुधा प्ले कर रहे शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर को भी और बेहतर किया जा सकता था।  जिमी शेरगिल के पास कुछ अच्छे डायलॉग के अलावा ज्यादा कुछ करने को नहीं है।

बाकी अजय देवगन के फैन्स के लिए सलाह है कि वे सिंघम अगेन का इंतजार करें। औरों में वाकई को दम नहीं है। 

ये खबर भी पढ़ें…

Citadel Honey Bunny Teaser : ग्लोबल यूनिवर्स का हिस्सा वरुण धवन की नई सीरीज

Citadel Honey Bunny Teaser

अमेजन प्राइम वीडियो ने वर्ल्ड फेमस Citadel के इंडियन वर्जन का टीजर 1 अगस्त को मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। इस इंडियन वर्जन का नाम Citadel Honey Bunny रखा गया है। टीजर यहां देखें

सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्पाय एजेंट्स के रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। सीरीज को प्राइम वीडियो के लिए फर्जी और फैमिली मैन जैसी सीरीज बना चुके राज एंड डीके डायरेक्ट कर रहे हैं।

सीरीज के टीजर में  वरुण और सामंथा एक्शन मोड में गन चलाते और फाइट करते नजर आ रहे हैं। वरुण जहां अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं सामंथा एक्शन वाले नए अवतार में दिख रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Border 2 Diljit Dosanjh : बॉर्डर 2 में इस रोल के लिए हुई दिलजीत दोसांझ की एंट्री

Border 2 Diljit Dosanjh

Sunny Deol की फिल्म Gadar 2, 15 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी।  इस फिल्म की सुपरहिट होने के बाद खबर आई थी कि सनी अब जल्द ही अपनी एक और सुपरहिट फिल्म Border के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।

कुछ दिनों में इस बात पर मुहर भी लग गई और भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर के सीक्वल Border 2 के लिए साइन भी कर लिया।

अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान और सनी देओल के बाद Diljit Dosanjh का नाम भी फिल्म के साथ जुड़ गया है। हालांकि अभी उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version