Border 2 Diljit Dosanjh : Sunny Deol की फिल्म Gadar 2, 15 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी।  इस फिल्म की सुपरहिट होने के बाद खबर आई थी कि सनी अब जल्द ही अपनी एक और सुपरहिट फिल्म Border के सीक्वल में भी नजर आ सकते हैं।

कुछ दिनों में इस बात पर मुहर भी लग गई और भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने बॉर्डर के सीक्वल Border 2 के लिए साइन भी कर लिया।

अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान और सनी देओल के बाद Diljit Dosanjh का नाम भी फिल्म के साथ जुड़ गया है। हालांकि अभी उनके रोल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है।

अगर सब कुछ सही रहता है तो लगातार दूसरी बार होगा जब दिलजीत स्क्रीन पर रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले करेंगे। इससे पहले वे नेटफ्लिक्स की अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आए थे।

Border 2 Diljit Dosanjh : 26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है। Border 2 के लिए 23 जनवरी 2026 की डेट फाइनल की गई है। अगर सब कुछ सही रहता है तो करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद फिल्म दर्शकों के सामने आ सकती है। फिल्म की रिलीज डेट को रिपब्लिक डे वीकेंड को ध्यान में रखकर सिलेक्ट किया गया है।

Border 2 Diljit Dosanjh : आयुष्मान खुराना भी हैं कास्ट का हिस्सा

फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट पिछले दिनों सामने आई थी कि एक्टर आयुष्मान खुराना भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा होंगे। यह आयुष्मान खुराना की पहली वॉर बेस्ड मास एंटरटेनर फिल्म होगी।

हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में उनका रोल एक ऑथर का हो सकता है जो बाहर से सेना को युद्ध के लिए मोटिवेट करने का काम करेगा।

Border 2 Diljit Dosanjh :  Kesari वाले अनुराग सिंह करेंगे डायरेक्शन

पंजाबी फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Anurag Singh को Border 2 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अनुराग इससे पहले कई सारी पंजाबी फिल्में बना चुके हैं।

वहीं बॉलीवुड में उन्होंने साल 2019 में आई Akshay Kumar की फिल्म Kesari के डायरेक्शन का जिम्मा संभाला था। अनुराग Jug Jugg Jeeyo (2022) जैसी कई फिल्मों में बतौर राइटर भी काम कर चुके हैं।

Border 2 Diljit Dosanjh : बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी

मेकर्स का दावा है कि Border 2 बॉलीवुड हिस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी। इसके वॉर सीक्वेंस को बड़े लेवल पर बिल्ड करने की तैयारी है।

फिल्म की कहानी फाइनल कर ली गई है और पिछले एक साल से स्क्रिप्ट का काम चल रहा है। मेकर्स कहना है कि फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह ही लोगों पर जादू चलाएगी।

बॉर्डर का पहला पार्ट 27 साल पहले 13 जून 1997 को रिलीज हुआ था। जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सनी देओल के साथ Suniel Shetty, Akshaye Khanna, Jackie Shroff, Tabu, Pooja Bhatt जैसे एक्टर्स नजर आए थे।

Border 2 Diljit Dosanjh : रियल लाइफ पर बेस्ड था सनी का कैरेक्टर

फिल्म बॉर्डर का सनी देओल का किरदार ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी से इंस्पायर्ड था। ब्रिगेडियर कुलदीप को 1971 में भारत पाक युद्ध के दौरान हुई लोंगेवाला की लड़ाई का हीरो माना जाता है।

उन्होंने राजस्थान सेक्टर में पंजाब रेजिमेंट की एक छोटी सी टुकड़ी को लीड करते हुए पाकिस्तानी सेना को भारत में घुसने से रोका और तब तक लड़ाई जारी रखी जब तक बैकअप फोर्स नहीं आ गई। ब्रिगेडियर कुलदीप चांदपुरी को उनकी लीडरशिप के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

Top Hindi Movies 2024 : साल की 10 पॉपुलर फिल्में

Top Hindi Movies 2024

 2024 के 7 महीने पूरे होने को हैं। इस अब तक हम सिनेमाघरों और ओटीटी पर बहुत सी नई और पॉपुलर कहानियां देखने को मिली हैं।

जिनमें कुछ हिंदी लैंग्वेज की हैं तो कुछ साउथ लैंग्वेज की। आईएमडीबी ने 2024 की पॉपुलारिटी से जुड़ी दस फिल्मों की सूची जारी की है, जिन्हें ऑडियंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर। पूरी खबर पढ़ें…

Taapsee Pannu Top 7 – तापसी पन्नू की 7 फिल्में जो लीक से हटकर हैं

Taapsee Pannu Top 7

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। Baby और The Ghazi Attack जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करने वाली तापसी को आज उनके अलग और डिफरेंट किरदारों के लिए जाना जाता है।

यही वजह है कि वे आज अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस से अलग दिखाई पड़ती हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी ऐसी ही 7 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो उन्हें औरों से अलग खड़ा करती हैं।  पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version