Taapsee Pannu Top 7 : साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। Baby और The Ghazi Attack जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करने वाली तापसी को आज उनके अलग और डिफरेंट किरदारों के लिए जाना जाता है।

यही वजह है कि वे आज अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस से अलग दिखाई पड़ती हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी ऐसी ही 7 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो उन्हें औरों से अलग खड़ा करती हैं।  

Taapsee Pannu Top 7 – Pink

नो मीन्स नो के स्ट्रॉन्ग मैसेज को दिखाती फिल्म तापसी पन्नू को सुर्खियों में लाने वाली शुरुआती फिल्मों में से एक थी।

फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है जो खुद को बचाने के लिए एक क्राइम में फंस जाती हैं। जिनकी मदद एक सीनियर वकील यानी अमिताभ बच्चन करते हैं। फिल्म में कई एक्टर हैं लेकिन तापसी स्टैंडआउट करती हैं।

Taapsee Pannu Top 7 – Naam Shabana

फिल्म बेबी में तापसी का एक छोटा सा रोल था लेकिन बेहद इंपैक्टफुल था। इसी कैरेक्टर का स्पिन ऑफ थी फिल्म नाम शबाना। इसमें तापसी सीक्रेट एजेंट बनी हैं, जो देश को भी बचाती हैं और पर्सनल रिवेंज भी लेती हैं। इस तरह के फीमेल स्पाय रोल करने वाली तापसी पहले एक्ट्रेस में से एक हैं।

Taapsee Pannu Top 7 – Mulk

मुल्क आतंकवाद और देशद्रोह जैसे सीरियस और डार्क टॉपिक पर बेस्ड है। फिल्म में तापसी वकील के किरदार में अपने परिवार को बचाती नजर आती हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, ऋषि कपूर जैसे एक्टर के बीच तापसी अपनी जगह बना लेती हैं।

Taapsee Pannu Top 7 – Badla

बदला मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है। जिसमें एक घटना को कई अलग अलग तरीकों को से दिखाया जाता है। जो आखिर में जाकर एक रिवेंज ड्रामा में बदल जाता है। फिल्म सुजॉय घोष की परफेक्ट थ्रिलर जॉनर की कहानी है। इसमें अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह भी हैं।

Taapsee Pannu Top 7 – Thappad

मुल्क के बाद दूसरी बार तापसी पन्नू ने अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम किया। थप्पड़ पितृसत्तात्मक समाज के खिलाफ विरोध की आवाज की तरह खड़ी होती है। जिसमें तापसी शानदार अभिनय करती नजर आईं हैं। सोशल मैसेज के मामले में फिल्म बेहद इंपैक्टफुल है।

Taapsee Pannu Top 7 – Looop Lapeta

लूप लपेटा तापसी के डिफरेंट जॉनर की ही फिल्म है। हालांकि यह जर्मन फिल्म रन लोला रन का रीमेक है। जो अपने साथी को बचाने के लिए भागती है लेकिन बार बार एक लूप में आकर फंस जाती है। फिल्म कॉमेडी और सस्पेंस का अच्छा खासा कॉम्बो है।

Taapsee Pannu Top 7 – Dobaaraa

दोबारा, 25 साल पुरानी घटनाओं को आज की दुनिया को जोड़ने काम करती है। जिसमें तापसी 25 साल पहले हुई एक घटना को सुलझाने में एक टीवी सेट के सहारे जुट जाती हैं। फिल्म एक डार्क थ्रिलर और मिस्ट्री जिसे देखकर दिमाग भन्ना सकता है। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। 

ये खबर भी पढ़ें…

Maharaja Hindi Review : कहानी मे किंग, तो एक्शन भी एकदम तगड़ा वाला

Maharaja Hindi Review

कुछ दिनों में या कुछ महीनों में, दक्षिण भारतीय भाषा की एक ऐसी मूवी आती है जिसे देखकर लोग कहते हैं कि वो फिल्म देखी क्या? नहीं देखी! देखनी चाहिए। विजय सेतुपति की महाराजा ऐसी ही फिल्म है। ट्रेलर यहां देखें

फिल्म चेन्नई से शुरू होती है। जहां महाराजा नाम का एक नाई रहता है। पत्नी की एक हादसे में मौत हो चुकी है तो अब बच्ची के साथ रहता है। सिम्पल लाइफ है, सुबह सैलून जाता है और शाम को लौटता है।

बस एक ही ख्वाहिश बच्ची के हर सपने पूरा करना। बच्ची भी होनहार और स्पोर्ट्स में अव्वल। महाराजा की दो चीजें एक गुस्सा, दूसरा पकड़। इन पर कोई पार नहीं पा सकता। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Upcoming Sequel 2024 – 5 महीनों में आएंगे 9 फिल्मों के सीक्वल

Upcoming Sequal 2024

इस साल के अगले 5 महीने बॉलीवुड के लिहाज से सीक्वल्स से भरे रहने वाले हैं। इन महीनों में एक बाद एक 9 फिल्मों के सीक्वल आने के लिए तैयार हैं। इनमें से कुछ की कहानी पहले पार्ट से आगे बढ़ेगी। वहीं कुछ में नई कहानी और नये किरदार नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़ें…


Share.

Leave A Reply

Exit mobile version