Overrated Movie of 2023: साल 2023 में हमनें कई मेगा बजट और मेगा हिट फिल्में देखी। उनमें कुछ ऐसी फिल्में थीं जिनका दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। इन फिल्मों ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म भी किया। वहीं कुछ ऐसी मूवीज भी थीं जिनकी हाइप बहुत बनाई गई लेकिन वे जब रिलीज हुईं तो उनके हिस्से गिनती दर्शक ही आए। आज जानेंगे ऐसी ही कुछ मूवीज जिनके नाम बड़े थे लेकिन दर्शन छोटे थे।

Adipurush
लगभग 700 करोड़ के बजट में बनी फिल्म आदिपुरूष को टीजर के रिलीज होते ही दर्शकों की ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। इसके मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला किया। जब फिल्म रिलीज हुई तब भी इसे दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

Shehzada
कार्तिक आर्यन को यूथ सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा है। भूल भुलैया 2 के सक्सेस के बाद उनकी फिल्म शहजादा को लेकर बॉलीवुड की गलियों में काफी चर्चा में थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शहजादा की परफॉर्मेंस एक दम उलट रही। फिल्म अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का रीमेक थी।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
ईद और सलमान खान की जोड़ी हर बार दर्शकों के लिए कुछ जबरदस्त करने का वादा करती है। लेकिन इस बार भाईजान का जादू उनके फैन्स पर नहीं चला। किसी का भाई किसी जान को दर्शको ने सिरे से नकार दिया। सलमान के अलावा फिल्म में कई जाने माने चेहरे नजर आए लेकिन फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

Kabzaa
केजीएफ और केजीएफ टू बनाने वाली होम्बले फिल्म्स ने 2023 में फिल्म कब्जा रिलीज की। फिल्म को केजीएफ की तरह ही मेगा तरीके से रिलीज किया गया। लेकिन फिल्म की कमजोर स्टोरीलाइन के चलते फिल्म दर्शकों के लिए जूझती नजर आई।

Ganpath Part 1
टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला 2023 में भी नहीं टूटा। इस साल उनकी मच एंटीसिपेटेड मूवी गनपत पार्ट वन रिलीज हुई। फिल्म को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अभिताभ बच्चन और कृति सेनन के सपोर्टिंग रोल वाली यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।

Tejas
कंगना रनौट की फिल्म तेजस। प्रमोशन के दौरान फिल्म को जबरदस्त एरियल एक्शन वाली फिल्म बताकर प्रचारित किया गया। फिल्म में कंगना रनौट फाइटर पायलट की भूमिका नजर आईं। फिल्म को टॉप गन मेवरिक जैसी हॉलीवुड फिल्मों की सस्ती कॉपी बताया गया।

Selfiee
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। फिल्म में दो बड़े स्टार्स होने बावजूद दर्शकों पर इसका जादू नहीं चला। सेल्फी पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है।

Bholaa
अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म भोला तमिल फिल्म कैथी का रीमेक थी। फिल्म को 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया। फिल्म में वीएफएक्स पर जोर दिया गया और इसे थ्रीडी में रिलीज किया गया। लेकिन फिल्म ओरिजनल के आस पास भी नहीं भटक सकी। फिल्म में एक्शन तो ठीक था लेकिन ये कहानी में चूक गई।

The Vaccine War
द कश्मीर फाइल्स के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर को लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट किया। फिल्म को 11 भाषाओं में रिलीज किया गया। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे भी कम रहा।

Fukrey 3
कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे की तीसरी किश्त फुकरे 3 को सितंबर में रिलीज किया गया। फिल्म की कास्ट में ऋचा चड्डा, पुलकित सम्राट, वरूण शर्मा, मनजीत शर्मा और पंकज त्रिपाठी नजर आए। पिछले दो फिल्मों में नजर आए अली फजल फिल्म का हिस्सा नहीं बने। फुकरे 3 पिछली दोनों फिल्मों की तुलना बेहद फीकी नजर आई। फिल्म ने कलेक्शन जरूर किया लेकिन दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version