Bhuvan Arora and Poojan Chhabra की वेब सीरीज फिसड्डी अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज में Rajesh Jais, Gopal Datt और Priyal Mahajan जैसे एक्टर्स भी हैं। 

सीरीज की कहानी कॉलेज में पढ़ रहे दो भाई गोल्डी और विमल पर बेस्ड है। गोल्डी एक समय पर अपने हॉस्टल का लोकल लेजेंड हुआ करता था। अपने भाई को भी वो इसी तरह से तैयार करता है। ट्रेलर देखें

Fisaddi Hindi Review : छोटे मियां तो सुभानाल्लाह

लेकिन छोटा भाई विमल पूरे कॉलेज का चमकता चेहरा बन जाता है। ऐसा उभरता है कि अपने भाई गोल्डी को ही ओवरशैडो कर देता है। 

इसके बाद गोल्डी, विमल से इनसिक्योर फील करने लगता है। फिर ब्रोमांस के बीच में टेंशन और कॉम्पिटिशन शुरू हो जाता है। जो कॉमेडी, ड्रामा के साथ आगे बढ़ता है। 

Fisaddi Hindi Review : सिबलिंग्स की तकरार अब स्क्रीन पर

सीरीज ब्रोमांस में कॉम्पिटिशन, जेलेसी और प्यार का रियल एक्सपीरियंस देती है। सीरीज ने सिबलिंग्स के बीच होने वाले झगड़े और इमोशनल कनेक्ट को बढ़िया ढंग से स्क्रीन पर उतारा है। 

इलाहाबाद के एक यूनिवर्सिटी हॉस्टल में सेट सीरीज छोटे शहर के जीवन को बेहतर दिखाती है। हॉस्टल के लफड़ों से लेकर छुपते-छुपाते प्यार की कहानी का थ्रिल भी ठीक दिखाया गया है। 

Fisaddi Hindi Review : भुवन अरोड़ा ठीक लगे हैं

भुवन अरोड़ा ने फिल्म में अपने किरदार को बढ़िया ढंग से निभाया है। वो शो की कास्ट को लीड कर रहे हैं और गोल्डी के किरदार के इमोशनल स्ट्रगल को बारीकी से पकड़ते हैं। 

उनके अलावा Poojan Chhabra, Gopal Dutt और Priyal Mahajan फिल्म में बढ़िया सब प्लॉट्स बिल्ड करने में मदद करते हैं। Rajesh Jais और Shabnam Vadhera ने भी इमोशनल बेस को मजबूत किया है। 

Fisaddi Hindi Review : डायरेक्शन बिजी रखने वाला है

Prashant Bhagiya का डायरेक्शन भी  बेहतर है। वे ज्यादातर समय ऑडियंस को बिजी रखने का काम करते हैं। उन्होंने इमोशन, कॉमेडी और ड्रामा के बीच बैलेंस बनाए रखने का काम किया है। 

डायरेक्शन  में बेहतर स्क्रीनप्ले ने भी काफी मदद की है। फिल्म का बैकग्राउंड और इमोशनल म्यूजिक फिल्म की टोन को सेट करने में मदद करता है। 

Fisaddi Hindi Review : इमोशनल लेकिन फास्ट पेस्ड

Fisaddi सीरीज आपके लिए अगर आप सिबलिंग्स की इमोशनल स्टोरी पसंद करते हैं। साथ ही कॉलेज दिनों की यादों को ताजा करने के लिए सीरीज बढ़िया विकल्प है। 

सीरीज फास्ट पेस्ड है। ऐसे में कई जगह ऐसा भी लगेगा कि ये चीज थोड़ी बड़ी हो सकती थी। कुछ देर और स्क्रीन पर ठहर सकती थी। बाद में कुछ प्लॉट्स अधूरे भी दिखाई पड़ते हैं। 

यंग एज ड्रामा यदि पसंद करते हैं, इमोशन्स देखने में इंटरेस्ट है तो कहानी आपकी के लिए है। 

( Fisaddi Hindi Review )

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

1000 Babies Hindi Review : क्राइम-साइको के मिक्स्ड कॉम्बो, लेकिन पेस थोड़ा सा स्लो है

1000 Babies Hindi Review

सारा की कहानी उसके पास्ट से घिरी हुई है। इसी कारण से वो अपने बेटे को बाहरी दुनिया को एक्सप्लोर करने से रोकती है। बिबिन इच्छाओं को दबाकर एक लोकल लैब में काम करता है।

सारा कहानी की शुरुआत से किसी बड़े रहस्य को अपने अंदर छिपाकर चल रही है। इसके चलते उसका किरदार उलझा हुआ और भ्रमित लगता है।

लेकिन जब वो अपने रहस्य को बिबिन के सामने जाहिर करती है तो सीरीज के प्लॉट में और बिबिन के किरदार में तेजी से बदलाव देखने को मिलते हैं।

ये रहस्य क्या है यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। पूरा रिव्यू पढ़ें...

The Substance Hindi Review : दिमाग को हिला कर रख देने वाला सिनेमा, अपने रिस्क पर देखें

The Substance Hindi Review

फिल्म एक ऐसी दवा के बारे में है जो किसी भी उम्र व्यक्ति को जवान बना सकती है। लेकिन इसे पाने के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

फिल्म की कहानी एलिजाबेथ नाम की एक अभिनेत्री के इर्द-गिर्द घूमती है। जब वह बूढ़ी हो जाती है तो उसे फिल्म इंडस्ट्री से निकाल दिया जाता है। तब उसे एक रहस्यमयी दवा के बारे में पता चलता है जो उसे फिर से जवान बना सकता है।

ये दवा एलिजाबेथ के शरीर से एक नई, जवान एलिजाबेथ को पैदा करती है। लेकिन इसके लिए एलिजाबेथ को हर हफ्ते अपनी जवानी और बूढ़ेपन के बीच बदलना पड़ता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

This Week Hindi Release : थियेटर में इस हफ्ते सन्नाटा पर ओटीटी पर इस हफ्ते 5 टाइटल

This Week Hindi Release

अक्टूबर का तीसरा हफ्ता थियेटर की फिल्मों के लिहाज से काफी सूखा रहने वाला है। पिछले हफ्ते हिंदी और साउथ भाषा की डब्ड मिलाकर 4 फिल्में रिलीज हुई थी। 

जबकि इस हफ्ते एक भी बड़ी रिलीज देखने को नहीं मिलने वाला है। लेकिन ओटीटी पर हिंदी में 5 टाइटल लाइन अप हैं। इनमें प्राइम वीडियो पर 2 और नेटफ्लिक्स पर एक टाइटल आने वाला है। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version