Yeh Meri Family S3 Review : परिवार एक ऐसा छाता है जो बारिश की बूंदों से बचाता है। लेकिन छाता कितना भी मजबूत हो व्यक्ति थोड़ा बहुत तो भीग ही जाता है।

परिवार के साथ कितना भी रहो कुछ न कुछ खट्टे–मीठे अनुभव सामने आते ही रहते हैं। लेकिन परिवार के चलते उसको सहने वाले की ताकत भी मिलती है।

Yeh Meri Family S3 Review

TVF की नई सीरीज Yeh Meri Family का तीसरा सीजन एक और मिडिल क्लास परिवार वाली इमोशनल ड्रामा सीरीज लेकर लौट आया है।

पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी पांच एपिसोड अलग-अलग किस्सों के साथ आते हैं। शो दूसरे सीजन से ही कहानी आगे बढ़ाता है।

वही 5 एपिसोड वाली कहानी

नए सीजन का पहला एपिसोड बचपन के प्यार से शुरू होता है। परिवार का सबसे छोटा सदस्य ऋषि सीरीज की एक नई सदस्य के प्यार में पड़ जाता है। फिर शुरू होती होती है बचपन के ना भूलने वाले प्यार की कहानी।

You May Also LikeDukaan Movie Hindi Review : फीके पकवान वाली फिल्म दुकान

दूसरा एपिसोड होली के त्यौहार के साथ बीतता है। जो एग्जाम के चलते होली नहीं खेल पाए उनके लिए एपिसोड नॉस्टेलजिया है। तीसरा एपिसोड स्कूल डेज और बुलिंग को याद करता है।

चौथे एपिसोड में पिता का बर्थडे और ओल्ड एज लाइफ को दिखाया गया है। आखिरी एपिसोड करियर की चिंता और परिवार में तनाव के साथ खत्म होता है।

Yeh Meri Family S3 Review

TVF के सेट टेम्पलेट वाली कहानी

सीरीज के बाद करें तो Yeh Meri Family का तीसरा सीजन आज कल बन रहीं फैमिली, स्कूल और कॉलेज ड्रामा शोज से कई तरीके से अलग है। शो अपने दो सीजन्स की लेगेसी को आगे ले जाने का काम तो करता है।

सीरीज का पेस स्लो है। स्क्रीनप्ले TVF के लिहाज से एकदम सधा हुआ है। चीजें उतनी ही एक्सपोज होती हैं जितनी जरूरत लगती है।

फिल्म के डायलॉग कमजोर हैं। शो संवादों में कई मौकों पर फिल्मी दुनिया और प्रेजेंट का सहारा लेता नजर आता है। म्यूजिक सही है और जिस ढंग से यूज किया गया है वो बढ़िया है।

Yeh Meri Family S3 Review

इमोशनल जर्नी फीकी है

Yeh Meri Family S3 कहानी और इमोशन जगाने के मामले में कमजोर नजर आई है। मतलब VCR और क्रिकेट के अलावा नॉस्टेलजिया की जगह बेहद कम है। 90’s का रिक्रिएशन भी इस बार काफी कमजोर नजर आया है।

TVF ने गुल्लक, पंचायत जैसी सीरीज में एक खास टेम्पलेट रखा है। जो कॉमिक ढंग से शुरू होता है और आम आदमी की लाइफ के भीतर तक झांकता है और उन्हीं में से एक सेंटीमेंट पकड़कर आखिर तक आंसू ला देने वाले सीन्स क्रिएट करता है।

You May Also LikePatna Shuklla Hindi Review : मजबूत मुद्दा, स्क्रीन पर कमजोर दिखा

Yeh Meri Family S3 को भी काफी हद तक इसी टेम्पलेट में पिरोने की कोशिश की गई लेकिन फिल्म मिड में जाकर फैल सी जाती है और आखिरी एपिसोड इतना मजेदार नहीं है कि पूरी सीरीज को समेट सके।

हालांकि सीरीज ने इस बार भी एक नए मुद्दे को पॉइंट आउट किया है। वो है ओल्ड एज लाइफ। साथ ही बड़े पापा वाले किरदार और बर्थ डे से पेरैटिंग को लेकर भी एक नया एंगल बनाया गया है।

Yeh Meri Family S3 Review

एक्टिंग की बात की जाए तो Juhi Parmar ने बेहतरीन एक्टिंग की है। वे एकदम सीरियस और सख्त टोन में काफी कनेक्ट करती नजर आतीं है।

Rajesh Kumar सही एक्टिंग करते दिखे हैं लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी वे रन टाइम में पीछे रह जाते है।

Hetal Gada और Anngad Maaholay ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। खास तौर पर ऋषि का किरदार काफी हद तक इंपैक्ट छोड़ता है।

You May Also LikeYRF यूनिवर्स की 8वीं फिल्म, लॉर्ड बॉबी की एंट्री

जबकि इस सीजन की स्पेशल परफॉर्मेंस Veena Mehta का दादी वाला किरदार है। उन्होंने इस बार ध्यान खींचा है और एक पूरा एपिसोड अपने नाम कर ले गई है। इसके अलावा सुभी और मास्टर जी की एक्टिंग भी बढ़िया है।

Yeh Meri Family S3 Review

कुल मिलाकर पिछले दो सीजन की लालच में देखोगे तो पछताओगे। सलाह यही रहेगी कि फिर से पहला सीजन देख लेना बेहतर विकल्प है, इस सीजन की अपेक्षा। 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version