Patna Shuklla Hindi Review : आप एक बार को बिहार को भूल सकते हैं लेकिन बिहार के टॉपर्स को भूलना मुश्किल है। फिर अगर भूल गए हों तो उन्हें और उनके कारनामों को याद दिलाने के लिए हॉटस्टार पर नई फिल्म आई है Patna Shuklla आई है।

फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। जिसे जानने के लिए 2016 में जाना होगा। इस साल के बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजों में टॉपर बने स्टुडेंट का जब इंटरव्यू लिया तो वे बेसिक सवालों के जवाब नहीं दे पाए।

Patna Shuklla Hindi Review

इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो गया और फिर जिम्मेदारों को होश में आना पड़ा। जब मामले की जांच हुई तो कई और फर्जी स्टुडेंट्स का पता चला। अंत में इस पूरे बखेड़े को रोल नंबर स्कैम कहा गया। अब इस पर फिल्म बनी है।

You May Also Like – अच्छी एक्टिंग के लिए देखी जा सकती है Crew Hindi Review

फिल्म में वेटरन एक्ट्रेस रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं। इस अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनाया गया है। जिसे Vivek Budakoti ने डायरेक्ट किया है। चलिए कहानी की तरफ बढ़ते हैं।

Patna Shuklla Hindi Review

कहानी सेशन कोर्ट की महिला वकील तन्वी शुक्ला से शुरू होती है। जिसका वकील का पेशा हाउसवाइफ का किरदार कहीं दब सा गया है। इरफान की भाषा में कहें तो जो दबा था वो बीज था।

क्योंकि तन्वी की जिंदगी जल्द ही पलटती है। उनके पास एक बीएससी की स्टुडेंट रिंकी आती है। जो एग्जाम में फेल हो चुकी है। लेकिन उसे अपनी मेहनत पर भरोसा और असली नतीजे की खोज में रिंकी कानून और तन्वी की मदद लेती है।

जब तन्वी इस केस के पन्ने पलटती हैं तो उन्हें बड़ा स्कैम नजर आता है। जिसमें कई बड़े बड़े लोग शामिल हैं। अब कैसे इसका पर्दाफाश होगा वो लगभग ढाई घंटे की फिल्म बता देगी।

Patna Shuklla Hindi Review

फिल्म सिंपल ढंग से शुरू होती है जो इसकी खास बात भी है। फिल्म अपने एस्थेस्टिक्स पर ज्यादा जोर नहीं देती जो इसका प्लस पॉइंट भी है। पहले आधे घंटे में कहानी कास्ट से परिचय करवाती है।

साथ ही तन्वी की पर्सनल लाइफ पर नजर डालती है। उसका पति वर्किंग लाइफ को जगह तो देता है लेकिन उसकी प्रिफरेंस हाउस वाइफ भी है। ” ये एफिडेविट अच्छे बनाती हैं ” जैसे डायलॉग इस बात को सही साबित भी करते हैं।

You May Also Like – गोवा का लाफ्टर पैकेज Madgaon Express Hindi Review

तन्वी के साथी मेल कॉलीग उसके काम को कमजोर समझते है और उसे नीचा दिखाने का काम करते हैं। जो वर्किंग वुमेन्स की जमीनी स्थिति पर नजर डालती है।

Patna Shuklla Hindi Review

खैर जब स्कैम की परतें खुलने लगती हैं तो फिल्म तेजी से राजनीति की तरफ शिफ्ट कर जाती हैं। फिर स्क्रीन पर वो सीन देखने मिलने लगते हैं जिन्हें हम पहले या तो फिल्मों देख चुके हैं या न्यूज चैनल्स पर देख चुके हैं।

हालांकि बीच-बीच में आने वाला कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म को एंगेजिंग बनाए रखता है। फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है तो कहानी प्रिडिक्टेबल तो है लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स भी पुराना सा है।

फिल्म खत्म होने से पहले बहुत जबरदस्त डिबेट देखने को मिलती है। फिर गवाह के रूप में एक ट्विस्ट आता है। फिर सब कुछ अच्छा होने लगता है और एक मोनोलॉग के साथ फिल्म खत्म हो जाती है।

Patna Shuklla Hindi Review

एक्टिंग की बात की जाए तो रवीना टंडन एकदम सॉलिड नजर आई हैं। उन्होंने कैरेक्टर के हर शेड को बारीकी से पकड़ा है। उनमें कमी ढूंढना मुश्किल हैं।

Jatin Goswami नेगेटिव किरदार में काफी इम्पैक्ट डालते हैं। Chandan Roy Sanyal की दलीलें भी अच्छी हैं। हालांकि इन दोनों को थोड़ा और स्पेस डिर्जव करते हैं। Satish Kaushik को स्क्रीन पर देखना फील गुड फैक्टर है। Anushka Kaushik समेत अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स का काम भी अच्छा है।

You May Also Like – प्रोपेगैंडा नहीं होती तो कमाल होती Swatantrya Veer Savarkar

Patna Shuklla Hindi Review

Patna Shuklla जरूरी मुद्दे पर बनी फिल्म है। ऐसी ही नई कहानियों की बॉलीवुड को जरूरत है। इसे देखने के लिए जरूरी बनाया जा सकता था अगर इसकी मेकिंग में थोड़ी और मजबूती दिखाई जाती।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version