Madgaon Express Hindi Review : बचपन में या कॉलेज में, दोस्तों के साथ आपने कभी न कभी साथ गोवा चलने का प्लान तो बनाया ही होगा। हालांकि आपका प्लान पूरा हुआ हो या नहीं लेकिन दूसरों का गोवा प्लान पूरा होते देखना चाहते हो वो भी लाफ्टर जर्नी के साथ तो Madgaon Express देख सकते हैं।

Madgaon Express Hindi Review

Madgaon Express तीन दोस्त डोडो, पिंकू और आयुष की कहानी है। जो बचपन से साथ में गोवा घूमना चाहते हैं प्लान बनता है और हर बार किसी ना किसी कारण से टूट जाता है। बचपन बीत जाता है लेकिन गोवा ट्रिप पूरी नहीं होती।

फिर तीनों दोस्त दूर हो जाते हैं और जवानी में इनका रीयूनियन होता है और फिर जैसे तैसे तीनों गोवा पहुंच जाते हैं। कहानी गोवा जाते ही खत्म नहीं होती बल्कि यहां से शुरू होती है। गोवा पहुंचते ही तीनों ड्रग्स की जाल में फंस जाते हैं और इस जाल से निकलने की कोशिश में क्लाइमेक्स आ पहुंचा है।

Madgaon Express Hindi Review

इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई एक Swatantrya Veer Savarkar और दूसरी Madgaon Express. रिलीज डेट के अलावा इन दोनों फिल्मों एक और चीज साथ जोड़ती है वो है दोनों फिल्मों के डायरेक्टर की यह पहली फिल्म है। Randeep Hooda के बाद Kunal Khemu ने Madgaon Express के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है।

उनके डायरेक्शन की बात की जाए तो कुणाल ने अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने सिंपल सी कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन बड़े बड़े कॉमेडी डायरेक्टर के आस पास आने के लिए कुणाल को अभी मेहनत करनी होगी।

Madgaon Express Hindi Review

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों का एक सीमित टेम्पलेट बना हुआ है। या तो फिल्मों में कन्फ्यूजन वाला ड्रामा दिखता है या फिर टैबू- सोशल सब्जेक्ट और उसके इर्द-गिर्द पंच-टाइमिंग्स।

लेकिन Madgaon Express इन सबसे से आगे निकल कर बहुत दिनों बाद कॉमेडी में कुछ नया एक्सप्लोर करती है। इसमें बहुत हद कुणाल खेमू फैक्टर भी काम करता है।

फिल्म का डार्क ह्यूमर फैमिली ऑडियंस के लिए तो नहीं है लेकिन यंग ऑडियंस के लिए इसमें बहुत सारी कॉमिक टाइमिंग हैं। फिल्म का टॉपिक Go Goa Gone की भी याद दिलाती है।

Madgaon Express Hindi Review

फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में सेंसिबल कॉमेडी नजर आती मतलब बिना सिर पैर के फिल्म स्टार्टिंग से क्लाइमैक्स तक नहीं भागती इमोशनल और सीरियस पार्ट से कनेक्ट बिठाते हुए दर्शकों को साथ लेकर चलती है।

फिल्म के गाने थोड़ी देर के लिए प्लॉट को भटकाती जाती हैं। लेकिन डायलॉग और ठीक ठाक कसा हुआ स्क्रीनप्ले अंत तक सब कुछ ठीक कर देने की बात कहता है।

Madgaon Express Hindi Review

एक्टिंग और एक्टर्स चॉइस इस फिल्म का टॉकिंग पॉइंट है। Pratik Gandhi उन्हें जब कभी भी देखा जाएगा पहले हर्षद मेहता को याद किया जाएगा। लेकिन इस फिल्म उनकी एक्टिंग की एक डिफरेंट शेड नजर आती है।

दूसरे एक्टर Dibyendu की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। वे हर पंच पर लैंड करते हैं और हमें लिक्विड के कैरेक्टर की भी याद दिलाते हैं।

Avinash Tiwary फिल्म के जॉनर के हिसाब से एक और चौंकाने वाला नाम था। लेकिन उन्होंने अपने किरदार को ऑड फील नहीं होने दिया। साथ ही जिस तरीके से उनके किरदार में सीरियसनेस है वो अविनाश पर जमती है।

नोरा फतेही ठीक ठाक दिखी हैं। अन्य सहयोगी कास्ट की भूमिका वैसी ही है जैसी एक कॉमेडी फिल्म में होनी चाहिए।

बाकी फिल्म की बात की जाए तो ऐसी कॉमेडी बहुत दिनों बाद आई है जिन दोस्तों के साथ गोवा नहीं जा पाए उनके साथ ये मूवी देखने में देरी नहीं करनी चाहिए।

You May Also Like

प्रोपेगैंडा नहीं होती तो कमाल होती Swatantrya Veer Savarkar Hindi Review

Lootere Hindi Review : नई कहानी, फ्रेश प्लॉट, कमजोर एग्जीक्यूशन

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version