Dukaan Movie Hindi Review : सोशल एक्टिविज्म या सोशल एक्सपेरीमेंट ऐसा मुद्दा जिस पर आज कल बॉलीवुड फिल्मों की झड़ी लगा रहा है। लेकिन इसका एक सेट फॉर्मूला है थोड़ा सा मैसेज और बहुत सारी कॉमेडी।

लेकिन इस हफ्ते सिनेमाघरों में आई सोशल मैसेज वाली फिल्म Dukaan इस फॉर्मूले से कुछ अलग हटकर करने की कोशिश करती नजर आई है। ये कोशिश कितनी कारगर रही आईए जानते हैं।

Dukaan Movie Hindi Review

फिल्म की कहानी पर बात करें उससे पहले ये बताना जरूरी है कि फिल्म सरोगेसी पर आधारित है। फिल्म का प्लॉट, लोकेशन्स बहुत हद तक इसी मुद्दे पर बनी फिल्म Mimi की याद दिलाती है जिसमें Kriti Sanon और Pankaj Tripathi नजर आए थे।

फिल्म Dukaan जैस्मिन की कहानी पर बेस्ड है जो गुजरात के एक ऐसे गांव में रहती है जहां महिलाएं दूसरों के बच्चे पैदा करने के लिए अपनी कोख किराए पर देती हैं।

You May Also LikePatna Shuklla Hindi Review : मजबूत मुद्दा, स्क्रीन पर कमजोर दिखा

जैस्मिन जिसे कुछ कारणों के चलते बच्चों से बिल्कुल भी प्यार नहीं हैं और ना ही वह बच्चों को जन्म देना चाहती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है और उसे सरोगेसी का रास्ता अपनाना पड़ता है। लेकिन जैस्मिन बच्चा उसके पैरेंट्स को सौंपने की बजाय खुद लेकर भाग जाती है।

जैस्मिन क्यों भागी, बच्चा है तो कहां हैं, क्या वह पैरेंट्स तक पहुंच पाएगा फिल्म Dukaan इन्हीं सवालों के जवाब देती है।

Dukaan Movie Hindi Review

Dukaan एक जरूरी फिल्म है लेकिन मुद्दा अच्छा है लेकिन इसे दर्शकों तक कैसे पहुंचाना इसमें बड़ी चूक नजर आई है। फिल्म शुरू होती है लेकिन इसका पेस इतना स्लो होता है कि इससे कनेक्ट करने में और मुद्दे तक आने काफी समय खर्च हो जाता है।

बिल्डअप को दौरान जो सबसे बड़ी कमी खलती है वो है कॉमेडी या सब प्लॉट्स। फिल्म में अगर कॉमेडी वाले एलिमेंट्स रखे गए होते तो फिल्म लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम करती।

फिल्म सरोगेसी के अलावा भी घरेलू हिंसा, समाज में महिलाओं की स्थिति और दहेज प्रथा जैसे मुद्दे भी उठाती है। हालांकि महिला आधारित फिल्मों के पैकेज में ये मुद्दे होना आम बात है।

Dukaan Movie Hindi Review

फिल्म Dukaan डायरेक्टर सिद्धार्थ और गरिमा का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। दोनों इससे पहले रामलीला, टॉयलेट एक प्रेम कथा और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में बतौर राइटर काम कर चुके हैं। दोनो इस फिल्म के राइटर भी हैं।

You May Also Like – अच्छी एक्टिंग के लिए देखी जा सकती है Crew Hindi Review

इस फिल्म को देखकर लगता है मेकर्स ने अपनी पिछले कुछ फिल्मों और कुछ बॉलीवुड फिल्मों से कुछ कुछ हिस्सा उठा कर एक नयी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। फिल्म में से कुछ नया ढूंढने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।

Dukaan फिल्म Mimi से काफी इंस्पायर्ड है। मिमी में एक सरोगेट मदर को बच्चे के पैरेंट्स छोड़कर चले जाते हैं फिर वो समाज से बच्चे के लिए लड़ती है। लेकिन यह फिल्म सरोगेट मदर्स के अधिकारों के लिए लड़ती नजर आती है।

हालांकि फिल्म का प्लॉट 2000 के दशक के शुरूआती सालों में बेस्ड है। उस दौर में सरोगेसी जैसी चीजें सोचना और उन पर बात करना इतना आम नहीं था। जितना कि फिल्म में दिखाया गया है।

Dukaan Movie Hindi Review

फिल्म की सबसे अच्छी बात Monika Pawar की एक्टिंग है। फिल्म पूरी तरह से उन्हीं पर डिपेंड करती है। जिसको उन्होंने पूरी ढंग से फिल अप भी किया है। ये बात पर्सनली उनके लिए बेहतर है लेकिन फिल्म के लिहाज से ये कमजोर कड़ी साबित होती है।

Sikandar Kher, Soham Majumadar जैसे कई एक्टर्स फिल्म की कास्ट में शामिल है लेकिन किरदार इतने ठोस नहीं है कि उनकी बाते हों।

कुल मिलाकर Dukaan को देखने से बचना चाहिए। इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं हैं जिसके दम पर फिल्म पर समय और पैसा लगाया जाए।

Keep Reading

Pathaan 2 Latest Update : YRF यूनिवर्स की 8वीं फिल्म, लॉर्ड बॉबी की एंट्री

Ramayana Latest Update : इस दिन शुरू होगी शूटिंग, अनाउंसमेंट भी इसी महीने

Share.

मैं सत्यम सिंघई पिछले वर्तमान में दैनिक भास्कर में काम कर रहा हूं। फिल्मों और बिंज वॉचिंग के साथ मैं पिछले 1-2 सालों से सिनेमा पर लगातार लिख रहा हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version