Thalavan Movie Hindi Review : Thalavan मलयालम डायरेक्टर Jis Joy की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे मई में रिलीज किया गया था। हाल ही में फिल्म ओटीटी पर साउथ लैंग्वेज समेत हिंदी में रिलीज हुई है।

Thalavan Movie Hindi Review, Story

कहानी पुलिस महकमे में बेस्ड है। फिल्म पुलिस ऑफिसर जयशंकर यानी Biju Menon और  कार्तिक यानी Asif Ali से शुरू होती है। जयशंकर पुराना लेकिन इगो वाला पुलिस ऑफिसर है। वहीं कार्तिक थाने में ट्रांसफर होकर आया है।

बिल्ड अप के दौरान दोनों के बीच कॉन्फ्लिक्ट देखने को मिलता है। कहानी आगे बढ़ती है और जयशंकर के घर से एक डेड बॉडी मिलती है। जिसके मर्डर के इल्जाम जयशंकर पर लग जाता है।

Thalavan Movie Hindi Review, Plot

इस केस की जांच की जिम्मेदारी कार्तिक को सौंपी जाती है। इसके बाद फिल्म का मेन प्लॉट में आती है। मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए फिल्म आपसी कलह और डिपार्टमेंटल राइवलरी को स्क्रीन पर उतारती है।

पहली नजर में Thalavan को एक अच्छी फिल्म कहा जा सकता है। कहानी कैरेक्टर बिल्डिंग को पूरा समय देती है और उसका रिजल्ट भी देती है। सभी लीड कैरेक्टर के पीछे जो बैकड्रॉप सेट किए हैं वो उन्हें अच्छे से जस्टिफाई करते हैं।

Thalavan Movie Hindi Review, Screenplay

फिल्म का स्क्रीनप्ले भी निराश नहीं करता। पहला हाफ थोड़ा सा खिंचा हुआ जरूर है। इसमें किरदारों की जमावट और कहानी बिल्ड होती है। जो इंटरवल के पहले तक फिल्म को थोड़ा सा स्लो बनाता है।

हालांकि इसकी भरपाई कहानी दूसरे हाफ में कर देती है। दूसरा हाफ काफी इंगेजिंग है और थ्रिल से भरा हुआ है जो ऑडियंस को जोड़कर रखता है।

Thalavan Movie Hindi Review, Climax

फिल्म की कहानी भी ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी हुई है। जो एक क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर को पूरा बनाता है। कहानी को कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तो नहीं कहा जा सकता लेकिन परफेक्ट वॉच तो फिल्म बन ही जाती है।

क्लाइमैक्स फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव है। आखिरी का ट्विस्ट जोरदार है। लेकिन कहानी कई हिस्सों में प्रिडिक्टेबल भी है। फिल्म एक क्लिफ हैंगर भी छोड़ जाती है जो सीक्वल के लिए रास्ता बनाता है।

डायरेक्टर जिसू जॉय को आखिर तक दर्शक को जोड़ने के नंबर दिए जा सकते हैं। राइटिंग टीम का काम भी बढ़िया है। फिल्म का म्यूजिक भी ठीक है।

Thalavan Movie Hindi Review, Rating

वहीं एक्टिंग की बात की जाए तो Biju Menon और Asif Ali दोनों ही कमाल के लगे हैं। वे कई मौकों पर एक्टिंग के मामले में एक दूसरे को कम्पटीशन देते नजर आए हैं। दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है कह पाना कठिन है।

कुल मिलाकर थ्रिलर पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए फिल्म में सब कुछ है। 

ये रिव्यू भी पढ़ें…

Kill Hindi Review : एक्शन का अंधड़, लेकिन सिर पैर वाला

Kill Hindi Review

एक ट्रेन है जो तड़-तड़ाती हुई आगे बढ़ रही है। अगला स्टॉप मुगलसराय है जो कुछ घंटों बाद आएगा। इस ट्रेन में दो NSG कमांडो सवार है, वीरेश और अमृत। अमृत अपनी गर्लफ्रेंड को परिवार के बीच से भगा ले जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा है।

ट्रेन में पैसेंजर्स के अलावा कुछ 35-50 लोग और चढ़े हैं जिनके हाथों में हथियार है। इसी गैंग का सरदार अपनी खुखरी निकाल कर एक पुलिस वाले के सिर में घोंप देता है। इसके साथ शुरू होती है ट्रेन में रॉबरी और खौफ का कत्लेआम। 

इस आग की लपटें जल्दी ही अमृत, उसके दोस्त, गर्लफ्रेंड तुलिका और उसके परिवार तक पहुंचती हैं। अमृत पहले तो अपने लोगों को बचाने के लिए लड़ाई करता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Call Me Bae Hindi Review : मेकर्स का चैलेंज है, देख सको तो देख लो

Call Me Bae Hindi Review

सीरीज हाई क्लास की लड़की बेला चौधरी की कहानी है। बेला को उसका पति जिम ट्रेनर के साथ कॉम्प्रोमाइजिंग सिचुएशन में देख लेता है और घर के बाहर निकाल देता है।

पति के घर से निकलने के बाद बेला अपने पेरेंट्स के घर पहुंचती है। बेला का भाई उसके पति का बिजनेस पार्टनर ऐसे में वे उस साथ रखने से मना कर देते हैं लेकिन विदेश भेजने का ऑफर देते हैं।

इस ऑफर को ठुकरा कर बेला मुंबई चली जाती है। उसने सोशल मीडिया जर्नलिज्म किया है। यहां उसकी मुलाकात एंकर सत्यजीत सेन यानी Vir Das से होती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version