OTD Release : Lage Raho Munna Bhai ये फिल्म आपने जरूर देखी होगी और शायद बहुत से लोगों की फेवरेट भी होगी।

अगर कहूं कि इस फिल्म के लिए पहले ये नहीं बल्कि कोई और नाम सोचा गया था? नाम के अलावा संजय दत्त मुन्ना भाई सीरीज के लिए पहली और दूसरी नहीं बल्कि चौथी पसंद के तौर पर चुने गए थे। 

अब सवाल उठ रहा होगा कि फिल्म के लिए पहले कौन सा नाम सोचा गया था और संजय दत्त से पहले कौन से एक्टर्स इसमें काम करने वाले थे। आज जब लगे रहो मुन्ना भाई अपने रिलीज के 18 साल पूरे कर चुकी है तो जानते हैं कि इस फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। 

OTD Release – संजय दत्त पहली पसंद नहीं थे 

साल 2003 में Munna Bhai MBBS रिलीज हुई। ये फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म थी। जब हिरानी और अभिजात सिंह ने फिल्म लिखी तो इस रोल के लिए उनकी पहली पसंद अनिल कपूर थे। लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया। 

अनिल के बाद फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई लेकिन उस दौर में शाहरुख खान नेक इंजरी से जूझ रहे थे ऐसे में उन्होंने फिल्म करने मना कर दिया। इसके बाद फिल्म के लिए विवेक ओबेरॉय को चुना गया। उन्होंने नरेशन सुने लेकिन किरदार से साथ तालमेल नहीं बैठा सके। 

आखिरकार फिल्म की स्क्रिप्ट संजय दत्त को भेजी गई। जैसा कि फिल्म संजू में दिखाया गया है कि संजय दत्त उस दौर में लगातार फिल्म रही गैंगस्टर फिल्म के चलते इस फिल्म को ठुकराने का मन बना चुके थे। लेकिन पिता सुनील दत्त के समझाने के बाद उन्होंने फिल्म साइन कर ली। वहीं सर्किट के रोल के लिए भी साजिद खान पहली पसंद थे। 

OTD Release – वकालत पर बेस्ड होने वाली थी फिल्म 

मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद जब राजकुमार हिरानी ने सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई पर काम करना शुरू किया। उन्होंने फिल्म के लिए एक स्क्रिप्ट सोची थी जो वकीलों पर बेस्ड होने वाली थी। यानी पहली फिल्म में डॉक्टर बनने के बाद इस फिल्म मे संजय दत्त वकालत की पढ़ाई करते। 

लेकिन शूटिंग के दौरान ही उन्हें फिल्म को गांधी से जोड़ने का आइडिया आया। ऐसे में राजकुमार हिरानी ने वकालत की जगह फिल्म को गांधी पर स्विच कर दिया। आखिर में ये बदलाव बढ़िया साबित हुआ। 

OTD Release – फिल्म का नाम कोई और था 

लगे रहो मुन्ना भाई के लिए पहले कोई और नाम सोचा गया था। शूटिंग के दौरान फिल्म को मुन्ना भाई मीट्स महात्मा गांधी नाम दिया गया था। लेकिन आधे शूट के बाद फिल्म का नाम बदलकर मुन्ना भाई सेकंड इनिंग कर दिया गया। लेकिन रिलीज से ठीक पहले लगे रहो मुन्ना भाई पर सभी सहमत हुए और फिल्म इसी नाम से रिलीज हुई। 

OTD Release – विद्या ने ली थी आरजे की ट्रेनिंग  

फिल्म में विद्या बालन एक आरजे का रोल प्ले करती हैं। उन्होंने इस किरदार के लिए बिग एफएम की आरजे मलिश्का से ट्रेनिंग ली थी। फिल्म में जब लाइब्रेरी के बाहर आरजे अनुपमा की और शाहरुख खान की बात करते हैं तो वे प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा की बात करते हैं। 

OTD Release – शूट पहले हो गया, गाना बाद में आया 

लगे रहो मुन्ना भाई में कुल आठ गाने थे। इनमें से एक गाना ‘आने चार आने’ गोवा शूट हुआ। इसके पीछे इंटेरेस्टिंग बात ये है कि गाना शूट पहले कर लिया गया था और इसमें म्यूजिक बाद में इम्पोर्ट किया गया था। फिल्म का एलबम उन दिनों काफी पॉपुलर हुआ था। इसकी करीब 10 लाख कॉपी सेल की गई थी। 

OTD Release – गांधी जी का किरदार 

फिल्म से गांधी जी का किरदार इम्पोर्टेंड था इसे मराठी एक्टर दिलीप प्रभावलकर ने निभाया था। उन्हें इस किरदार के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने एक मराठी प्ले देखकर चुना था। इस किरदार के लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल का नेशनल अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा इस फिल्म को 3 नेशनल और चार फिल्मफेयर अवार्ड दिए गए थे। 

OTD Release – फिल्म से काटा गया आमिर का कैमियो

लगे रहो मुन्ना भाई में एक्टर आमिर का खान का कैमियो होने वाला था। इसे बाकायदा शूट भी किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से इस फिल्म से हटा दिया गया। उनके अलावा फिल्म के पहले पार्ट से सुनील दत्त का कैमियो भी प्लान किया गया था। लेकिन 2005 में उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि फिल्म में अभिषेक बच्चन का कैमियो देखने को मिला था। 

OTD Release – फिल्म पर बना तेलुगु रीमेक 

लगे रहो मुन्ना भाई उन फिल्मों में से थी जिन पर अन्य भारतीय भाषाओं में रीमेक बनाया गया था। फिल्म का तेलुगु भाषा में शंकर दादा जिंदाबाद के नाम से रीमेक किया गया। जिसमें चिरंजीवी ने लीड रोल निभाया वहीं प्रभु देवा ने इसे डायरेक्ट किया। 

रिपोर्ट्स की मानें तो लगे रहो मुन्ना भाई एमबीबीएस का पहला पार्ट रॉबिन विलियम्स की फिल्म पैच एडम्स के कुछ हिस्सों से इंस्पायर्ड थी। वहीं दावा ये भी किया जाता है कि लगे रहो मुन्ना भाई एक थियेटर प्ले से एडॉप्ट की गई थी। 

OTD Release – तीसरे की तैयारी 

मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी को अब करीब 20 साल पूरे हो चुके थे। फिल्म के तीसरे पार्ट का दर्शकों को लगातार इंतजार रहता है। फिल्म के तीसरे पार्ट के रूप में ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ को फाइनल किया गया था। इसको लेकर एक अनाउंसमेंट वीडियो भी रिलीज किया गया था। हालांकि जिसमें मुन्ना और सर्किट डंकी मारकर अमेरिका जाने वाले थे।

फिल्म को संजय दत्त के जेल जाने के बाद फिल्म बंद कर दी गई। मेंकर्स बताते हैं जब तक संजय जेल से लौटे तब तक मिलते जुलते टॉपिक पर माइ ने इज खान जैसी फिल्म बन चुकी थी। अब राजकुमार हिरानी भी डंकी बना चुके हैं। ऐसे में अगर अच्छी स्टोरी मिलती है तो फिल्म पर काम किया जाएगा, कई मौकों पर फिल्म से जुड़े लोग ये बता चुके हैं। 

बजट – 20 करोड़ बजट 

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन – 125 करोड़ 

फुटफॉल – 1.75 लाख 

2006 की सेकंड हाईएस्ट ग्रोसर।  

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

कंधार हाइजैक की असली कहानी, 7 दिन चला हाईजैक, छोड़े तीन आतंकी

IC 814 Real Story

24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 काठमांडू से दिल्ली जा रही थी। फ्लाइट में 180 पैसेंजर सवार थे। उन्हीं के बीच 5 आतंकी भी छुपे थे। आसमान में उड़ते विमान को इन आतंकियों दिल्ली पहुंचने से पहले हाईजैक कर लिया। प्लेन एक हफ्ते तक आतंकियों के कब्जे में रहा। इस दौरान करीब पांच देशों के चक्कर लगाए। पूरी खबर पढ़ें…

Heeramandi के लिए करीना-रेखा फर्स्ट चॉइस थीं , जाने 8 ऐसे ही फैक्ट्स

8 Unknown Intresting Facts About Heermand

भंसाली ने सीरीज के प्रीमियर के दौरान बताया कि वे पहले हीरामंडी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें एक्ट्रेस Rekha, Kareena Kapoor और Rani Mukherjee को कास्ट करने वाले थी। लेकिन कहानी बड़ी थी जिसकी वजह से इस पर फिल्म नहीं बन सकी।

भंसाली ने यहां तक बताया कि वे सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स Mahira Khan, Fawad Khan और Imran Abbas को कास्ट करने वाले थे लेकिन किन्ही वजहों के चलते उन्हें ये प्लान बदलना पड़ा। पूरी कहानी पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version