ओटीटी पर रिलीज के साथ ही Heeramandi को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का काफी प्यार मिला है। सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
सीरीज की सक्सेस पार्टी Jashn-e-Heeramandi के दौरान डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali ने कहा कि वे हीरामंडी 2 की तैयारी में जुट गए हैं जल्द ही वे इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। भंसाली ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जिसे पूरा करने के लिए उन्हें 18 साल इंतजार करना पड़ा।
करीना कपूर और रेखा थीं Heeramandi के लिए पहली पसंद
भंसाली ने सीरीज के प्रीमियर के दौरान बताया कि वे पहले हीरामंडी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें एक्ट्रेस Rekha, Kareena Kapoor और Rani Mukherjee को कास्ट करने वाले थी। लेकिन कहानी बड़ी थी जिसकी वजह से इस पर फिल्म नहीं बन सकी। (Heeramandi Trailer Watch Here)
भंसाली ने यहां तक बताया कि वे सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स Mahira Khan, Fawad Khan और Imran Abbas को कास्ट करने वाले थे लेकिन किन्ही वजहों के चलते उन्हें ये प्लान बदलना पड़ा।
ऋचा चड्ढा को ऑफर हुए थे Heeramandi दो किरदार
लज्जो का छोटा लेकिन दमदार किरदार निभाने वाली ऋचा को पहले एक दूसरा किरदार ऑफर किया गया था। जिसका स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा था। लेकिन एक्ट्रेस ने स्टीरियोटाइप से बचने के लिए इस कैरेक्टर को चुना
Heeramandi के लिए बने असली कॉस्टयूम और गहने
ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सीरीज में दिखाई गई ज्वेलरी और कॉस्ट्यूम असली थीं और इनकी कीमत करोड़ों में हैं। सीरीज को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
जब भंसाली ने अदिति को सेट पर रखा भूखा
अदिति ने बताया कि एक सीन के लिए भंसाली ने उन्हें पूरे एक दिन सेट पर कुछ खाने नहीं दिया था। दरअसल एक सीन में उन्हें गुस्से में दिखना था लेकिन कई रीटेक बाद ऐसा नहीं हो रहा था तो भंसाली ने भूखा रखकर सीन फिल्माया।
अदिति राव हैदरी के वायरल स्टेप की कहानी
अदिति राव हैदरी के बिब्बो जान के किरदार के अलावा सैंया हटो जाओ गाने में उनके एक स्टेप की भी लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस पर बात करते हुए अदिति ने बताया है कि यह स्टेप ठुमरी का छोटा सा स्टेप है। जिसमे डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने बारीकी से ध्यान दिया था।
बिब्बो जान का कैरेक्टर चाहती थीं सोनाक्षी
सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे हीरामंडी में बिब्बो जान का किरदार निभाना चाहती थीं। लेकिन उन्हें फरीदन का किरदार दिया गया। हालांकि सोनाक्षी के इस कैरेक्टर की भी काफी तारीफ मिल रही है।
वन टेक शूट हुआ सॉन्ग तिलस्मी बाहें
सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया सीरीज का सॉन्ग तिलिस्मी बाहें वन टेक में पूरा शूट कर लिया गया था। गाने को पहले किसी और ढंग से कोरियोग्राफ किया गया था लेकिन आखिरी मोमेंट पर भंसाली ने इसमें चेंजेस किए थे।
भंसाली की भांजी शर्मिन को 17 ऑडिशन के बाद मिला रोल
Heeramandi में आलमजेब का बड़ा कैरेक्टर प्ले करने वाली Sharmin Segal डायरेक्टर भंसाली की भतीजी हैं। इसके बावजूद उन्हें इस कैरेक्टर के लिए 17 बार ऑडिशन देना पड़ा। शूट शुरू होने से 15 दिन पहले उनका नाम फाइनल हुआ था।
Heeramandi Review यहां पढ़ें –
Heeramandi Hindi Review : भंसाली का नया Gem है हीरामंडी
सेट्स हमेशा से भंसाली की खासियत रहे हैं। हीरामंडी का सेट का सेट भी कुछ इसी तरह का है। 1920 के लाहौर को और हीरामंडी को पत्थर की दीवारों से आकार दिया गया है। इनके अंदर झांकेंगे तो आपको छतों से लटकते बड़े-बड़े झूमर, एक्ट्रेस के एथनिक अटायर्स और गहने कई बार भंसाली की याद दिलाएंगे।
सेट बिल्डिंग और सेटअप के बाद, बात भंसाली के डायरेक्शन की भी होगी। किरदारों की एंट्री से हिसाब समझना शुरू करते हैं। सीरीज जब हमें Sharmin Segal Mehta यानी आलमजेब से पहली बार मिलवाती है तब, कैमरा छत से लटक रहा है, जिसके फोकस में एक बेड है जिस पर लाइटिंग इफैक्ट बाकी कमरे से अलग है। पूरा रिव्यू पढ़ें…