Manvat Murders Hindi Review : Manvat Murders, Sony LIV की नई वेब सीरीज है। इसमें Ashutosh Gowariker, Sai Tamhankar और Sonali Kulkarni जैसे एक्टर्स हैं।

सीरीज DSP Ramakant Kulkarni की किताब Footprints on the Sand Crime पर बेस्ड है।

Manvat Murders Hindi Review : बात 1970 की है

Manvat Murders की कहानी 1970 के दशक में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में बेस्ड है। जहां एक के बाद एक कई मर्डर होने लगते हैं। इनकी जांच के लिए पुलिस अधिकारी रामाकांत कुलकर्णी गांव में आते हैं। वह इन हत्याओं के पीछे के असली कारण का पता लगाने की कोशिश करता है।

जांच के दौरान उसे कई रहस्यमयी चीजें मिलती हैं, जैसे कि कुछ अजीब रीति-रिवाज और एक शक्तिशाली परिवार जो गांव पर राज करता है। इसी दौरान आदिवासी महिला रूकमणी, उसका प्रेमी उत्तम राव जैसे किरदार कहानी से जुड़ते हैं। रमाकांत को इन सभी चीजों को जोड़कर इस रहस्य को सुलझाना है। 

Manvat Murders Hindi Review : छुपाना भी नहीं आता

अब तक आप समझ चुके होंगे Manvat Murders सस्पेंस या मिस्ट्री जैसी वेब सीरीज है। लेकिन स्टोरीलाइन इस बात में बुरी तरह चूक गया है कि क्या छुपाना है क्या दिखाना है। इसी चक्कर में कहानी उलझ सी जाती है। 

सीरीज थ्रिल पैदा करने के लिए डरावने बैकग्राउंड स्कोर और औचक सीन्स का उपयोग करती है। बीच-बीच में आने वाली डरावनी हंसी, मजाकिया ज्यादा लगती है। 

Manvat Murders Hindi Review : मुद्दे है लेकिन जोर नहीं

कहानी ने जातिवाद के मुद्दे को उठाया है लेकिन ये सतही है। सीरीज पुलिस महकमे की खामियां से भी पर्दा उठाना चाहती है लेकिन कोई चीज है जो रोक लेती है। सीरियल किलिंग्स के बीच कहानी ने क्रिमिनल साइकोलॉजी को भी पकड़ने की कोशिश की है। 

आठ एपिसोड की सीरीज का हर एपिसोड क्लिफ हैंगर पर खत्म होता है। इसके चक्कर में कहानी उलझती भी बहुत है और एपिसोड के बीच का हिस्सा बोरिंग हो जाता है। इस स्क्रीनप्ले की कमी कहा जा सकता है। सिनेमैटोग्राफी में 1970’s के रिक्रिएशन में कमियों को आसानी से गिना जा सकता है। 

Manvat Murders Hindi Review : एक्टिंग भर से काम नहीं चला

आशुतोष गोवारीकर का रमाकांत का किरदार ऑडियंस और सीरीज के बीच सबसे मजबूत कड़ी है। लेकिन अकेला आदमी कहां तक कहानी चला पाएगा। उन्हें एक्टिंग में सोनाली कुलकर्णी और साई तमन्हकर से साथ मिला है। लेकिन एक्टिंग अकेली काफी नहीं है। 

सीरीज की कुछ अच्छी बातों में अंधविश्वास, लालच और महिलाओं के साथ हिंसा जैसे मुद्दों को उठाना भी शामिल है। लेकिन इसे और अच्छे ढंग से दिखाया जा सकता है। 

सीरीज में एक बहुत बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर बनने की क्षमता रखती है। लेकिन राइटिंग की थोड़ी सी ढील, सब प्लॉट्स की कमी और सुस्त डायरेक्शन फिल्म को कमजोर कर देता है।

(Manvat Murders Hindi Review)

ये रिव्यूज भी पढ़ें…

Love Sitara Hindi Review : स्लो पेस वाला फैमिली ड्रामा

Love Sitara Hindi Review

फिल्म की कहानी तारा नाम की लड़की के अराउंड बुनी गई है जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। वो पेशे से शेफ राजीव सिद्धार्थ के किरदार के साथ रिलेशनशिप में हैं। अचानक एक दिन उसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है।

इसके बाद दोनों शादी करने का फैसला करते हैं और अपने ग्रांड पेरेंट्स के यहां केरल पहुंच जाते हैं। जहां दोनों फैमिलीज इकट्ठा होती हैं। फिल्म प्री-वैडिंग शूट से लेकर शादी तक का सफर तय करती है। इस दौरान फैमिला ड्रामा, पर्सनल कॉन्फिलिक्ट्स और मॉर्डन रिलेशनशिप इश्यूज दिखाए जाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Highway Love 2 Hindi Review : इस लॉन्ग डिस्टेंस में सब एवरेज है

Highway Love 2 Hindi Review

कहानी इनाया और कार्तिक की है। कार्तिक बार्सिलोना में रहता है, इनाया भारत में रहती है। पहले सीजन में दोनों के प्यार में पड़ने की कहानी दिखाई गई। दूसरे सीजन में लव का अगला स्टेज लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और उसके चैलेंजेस हैं।

दोनों के बीच बढ़ती दूरी से वे एक-दूसरे पर शक करने हैं, छोटी बातों पर झगड़े अब रोज की बात है। धीरे-धीरे प्यार में कमी आ रही है। रिश्ता बचा रहेगा या बिखर जाएगा, पूरा खेल इसी बात पर टिका है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version