Laila Majnu Hindi Review : जा अब नहीं आता, अब तू ही ढूंढ मुझे।  (ट्रेलर यहां देखें)

एक लड़की थी, नाम था लैला। कश्मीर की वादियों में रहा करती थी। सुबह जब घर से निकलती तो उसके दीदार को कई लड़के राहें ताकते खड़े रहते। लेकिन उसे इन आशिकों की चाहत पर जोरदार हंसी आती, ना कि प्यार उमड़ता। 

Laila Majnu Hindi Review : एक प्रेम कहानी 

एक दिन हंसी ठिठोली के बीच, लैला को सच्चे इश्क का मतलब पता चलता है। इसे ढूंढने वो रात के अंधेरे में निकल पड़ती है। किस्मत से इश्क मिल भी जाता है। लेकिन एक-दूसरे से मिलने और एक-दूसरे में मिल जाने में फर्क होता है। 

रात के अंधेरे का इश्क, कुछ सीन्स की आंख मिचोली के बाद, मुकम्मल रास्तों पर आता है। रास्ते पर देखने वालों की कई आंखे भी हैं। तो इश्क को जल्द ही नजर भी लग जाती है। दोनों को दूर करने के दांव पेंच शुरू हो जाते हैं। 

इंटरवल तक जिस प्यार को दुनिया दूर ना कर सकी। उसे एक गलतफहमी दूर कर देती है। फिल्म के दूसरे हिस्से में दिखती हैं जोर आजमाइश, प्यार के फिर मिलने जाने की, गलतफहमी को भरने की। लेकिन सब कुछ इतना आसान थोड़े है। 

Laila Majnu Hindi Review : बात 2018 की है 

फिल्म 2018 में आई थी, नाम लैला मजनू है। इसे इन दिनों फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म कैसी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म ने रि-रिलीज पर हालिया रिलीज फिल्मों से ज्यादा पैसे बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। 

लैला मजनू जैसा की नाम से जाहिर है लव स्टोरी फिल्म है। लेकिन चमक-दमक से इतनी दूर है कि एक अदद किसिंग सीन भी नहीं दिखाती। ना ही लंबे-लंबे गानों का सहारा लेकर जबरदस्ती लंबी बनती है। 

Laila Majnu Hindi Review : इंटरवल के दोनों तरफ

फिल्म शुरू होती है और कुछ 10 मिनट में बिल्ड अप कर लेती है। फिर बिना देरी किए ट्रैक पर भी दौड़ने लगती है। खास बात ये है कि सब कुछ ऑडियंस के लिए इंगेजिंग है। लव स्टोरी वाले सीक्वेंस तक कहानी क्रिस्प है। 

लेकिन दूसरे हाफ का शुरूआती हिस्सा बहुत स्लो है, जो पहले हाफ में बंधी उम्मीदों को खारिज  करने जैसा लगता है। लेकिन एक बार ये हिस्सा गुजर जाता है तो फिर शुरू होता है ‘द अविनाश तिवारी शो’। इसे केवल देखकर फील किया जा सकता है बस। 

Laila Majnu Hindi Review : फिल्मांकन और म्यूजिक सॉलिड है 

ये बात हुई लव स्टोरी की। अगर लव स्टोरी के साथ दिल को रंगीन करने वाला म्यूजिक और मिल जाता है तो फिल्म कम्प्लीट लगती है। यहां म्यूजिक कमतर कतई नहीं है। सीन्स के पीछे इमोशन की तरह पिरोया गया बैकग्राउंडर बेहद अच्छा है। उर्दू मिक्स डायलॉग भी ठीक है। 

लोकेशन पर बात करनी बनती है। कश्मीर को जिस ढंग से एक्सप्लोर किया गया है, वाकई बेहतरीन एक्सपीरियंस है। कैमरा वर्क और फिल्मांकन पर भी पूरे नंबर देने की गुंजाइश है। 

एक्टिंग, फिल्म का सबसे मजबूत हिस्सा है। क्योंकि फिल्म की जो कहानी है, ऐसी ढेरों कहानियों से बॉलीवुड भरा पड़ा है। यहां बात हमेशा से अंदाज ए बयां की होने वाली थी। जिस पर चीजें सही बैठी हैं। 

Laila Majnu Hindi Review : द अविनाश तिवारी शो 

अविनाश तिवारी की ये पहली फिल्म थी। उन्होंने पूरी फिल्म में अपनी अपीरेयंस का लोहा मनवाया, खासतौर पर दूसरे हाफ में। वो अपनी एक्टिंग को एक्स्ट्रीम लेवल तक लेकर गए हैं। तृप्ति ढिमरी भी कमजोर नहीं है, वे अपने पार्ट को बढ़िया ढंग से प्ले करती हैं। 

परमीत सेठी का किरदार भी बढ़िया है। लेकिन बात सुमित कौल की भी करना जरूरी है क्योंकि उनका कैरेक्टर खुद को साबित करता है। 

Laila Majnu Hindi Review : कुल मिलाकर…

जहां तक मुझे लगता है कि अविनाश ने इस फिल्म में जो काम किया है और काम के लिहाज से अब तक बॉलीवुड में जो ऑफर मिले हैं वे उससे कुछ ज्यादा डिजर्व करते थे। 

कुल मिलाकर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कल्ट का जो टैग लगा है फिल्म उसे जस्टिफाई करती है, हालांकि लव स्टोरी से परहेज करने वालों के लिए फिल्म नहीं है।

ये रिव्यू भी पढ़ें…

Phir Aayi Hasseen Dillruba Review : ये क्या… बना दिया यार

Phir Aayi Hasseen Dillruba Review

पिछले पार्ट के कत्लेआम के बाद रिशू और रानी पहाड़ी शहर छोड़कर आगरा में आ बसे हैं। पहले शहर काल्पनिक था इस बार असली है। Phir Aayi Hasseen Dillruba की कहानी किरदारों के पिछले पापों को ढांकने-छिपाने की है। दो आरोपी हैं, इन पर मर्डर का चार्ज है, तो कदम-कदम पर चोर पुलिस वाला खतरा तो रहना ही है। 

चोर पुलिस की लड़ाई के बीच, मकसद एक ही है कि रानी और रिशू फिर एक दूसरे के हो जाना चाहते हैं, और भागकर कहीं दूर जाना चाहते हैं। लेकिन नए किरदार भी हैं चरस बोने के हिसाब से। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Tiger in Singham Again : पिता जैकी से लड़ते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

Tiger in Singham Again

रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। रोहित शेट्टी ने कह चुके हैं कि सिंघम अगेन के साथ कॉप यूनिवर्स का लेवल और हाई होने वाला है। यह बाकी फिल्मों से दस गुना बड़ी होने वाली है।

कॉप यूनिवर्स की पिछली फिल्म सूर्यवंशी में दी गई हिंट की मानें तो सिंघम इस बार देश के अंदर के नहीं बल्कि देश के बाहर के दुश्मनों से लड़ने वाला है। यानी इस वाला एक्शन का लेवल और भी भयंकर हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version