Kantara Hindi Review : कांतारा, बहुत ही कम लोग होंगे जो इस फिल्म और इसके लेवल से वाकिफ नहीं होंगे। सवाल ये है कि इस फिल्म की अब चर्चा क्यों हो रही है।

तो जवाब है हाल ही में Kantara के लिए  Rishab Shetty को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। रिषभ फिल्म के मैन लीड होने के साथ-साथ राइटर और डायरेक्टर भी हैं।

Kantara Hindi Review

ओरिजिनल कन्नड़ में बनी इस फिल्म पहले केवल साउथ इंडियन लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन फिल्म का क्रेज इतना बढ़ा कि इसे हिंदी डब करके ऑल ओवर इंडिया में रिलीज किया गया था।

तो आइए रि-विजिट करते हैं इस फिल्म को इस रिव्यू में।

Kantara Hindi Review

Kantara की कहानी कर्नाटक के एक छोटे से गाँव में, 90 के दशक में सेट है। फिल्म का मैन प्लॉट एक गाँव और उससे जुड़ी सैकड़ों एकड़ जमीन है। दरअसल यह जमीन गाँव वालों को एक राजा ने दान में दी थी।

अब राजा के वंशज इस जमीन को वापस पाना चाहते हैं, वहीं सरकार इस भूमि को रिजर्व फॉरेस्ट में बदलना चाहती है। लेकिन गांव वालों के लिए जमीन ही सब कुछ है। तीनों मोर्चों की जोर आजमाइश, लगभग ढाई घंटे से ज्यादा तक एक बेहतरीन सिनेमा स्क्रीन पर उतारती है।

Kantara Hindi Review

यदि आप वर्सेटिलिटी वाली कहानियों को देखना पसंद करते हैं, तो Kantara आपके लिए एक बेहतरीन सिनेमेटिक एक्सपीरियंस हो सकता है  कहानी एक दैवीय विश्वास के साथ शुरू होती है और अंत तक उससे जुड़ी रहती है। जो दर्शकों को भटकने का मौका नहीं देती।

कल्चरल डांस, मेकअप का सिनेमाई प्रयोग कहानी के डिवोशनल पार्ट को मजबूती देता है। डार्क बैकग्राउंड में आग के साथ किए गए प्रयोग स्क्रीन पर शानदार नजर आते हैं।

Kantara Hindi Review

हालाँकि कहानी कुछ हिस्सों में धीमी लगने लगती है। यह दौर इंटरवल के पहले और क्लाइमेक्स से कुछ पहले भी देखने को मिलता है। इसके अलावा लव स्टोरी वाला एंगल उतना जरूरी नहीं लगता है। बीच-बीच में औचक दृश्यों का प्रयोग दर्शकों को चौंकाता जरूर है।

कुछ जगहों पर जंगल का प्रयोग कुछ कुछ Pushpa The Rise से प्रेरित लगता है, वहीं कुछ जगहों पर KGF की छाप भी नजर आती है।

Kantara Hindi Review

अभिनय की बात की जाए तो Rishab Shetty अपने अलावा किसी को भी स्क्रीन पर मजबूती से जगह बनाने का मौका नहीं देते। शुरू से अंत तक हर सीन में वे जान झोंकते हैं। एक्शन सीन्स में उनकी एनर्जी अलग ही रोमांच पैदा करती है।

वहीं सहयोगी भूमिकाओं में Sapthami Gowda, Kishore, Achyuth Kumar अपने किरदारों को बढ़िया ढंग से चलाते हैं। कुछ किरदार कुछ हिस्सों में हंसाने का काम भी करते हैं।

कुल मिलाकर Kantara एक अलग ढंग से दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक और नई कहानी कहती है। एक बात मानी जा सकती है कि आखिरी के कुछ सीन में Kantara एक अलग तरह का एक्सपीरियंस पैदा करते हैं, जो फिल्म के बाद भी आप को याद रह जाता है। 

ये रिव्यू भी पढ़ें…

Stree 2 Hindi Review : मजबूत कहानी ; दमदार कॉमेडी और होलसेल में ट्विस्ट

Stree 2 Hindi Review

आपने मास हीरो और मास एंट्री तो कई बार देखी होंगी। इन एंट्रीज के साथ शोर मचाती और चिल्लाती पब्लिक तो याद ही होगी।लेकिन कभी आपने उसी पब्लिक को किसी एक्ट्रेस या फीमेल लीड के लिए चिल्लाते हुए देखा है? अगर नहीं तो जाकर थियेटर में देख लीजिए Stree 2 लगी है।

Stree 2 की कहानी पहले पार्ट के कुछ सालों बाद चंदेरी में ही शुरू होती है। पहले 10-15 मिनट फिल्म पिछली कहानी और कुछ पिछले मीम मोमेंट्स रिकॉल करवाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Maharaja Hindi Review : कहानी मे किंग, तो एक्शन भी एकदम तगड़ा वाला

Maharaja Hindi Review

फिल्म चेन्नई से शुरू होती है। जहां महाराजा नाम का एक नाई रहता है। पत्नी की एक हादसे में मौत हो चुकी है तो अब बच्ची के साथ रहता है। सिम्पल लाइफ है, सुबह सैलून जाता है और शाम को लौटता है।

बस एक ही ख्वाहिश बच्ची के हर सपने पूरा करना। बच्ची भी होनहार और स्पोर्ट्स में अव्वल। महाराजा की दो चीजें एक गुस्सा, दूसरा पकड़। इन पर कोई पार नहीं पा सकता। पूरी रिव्यू पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version