Stree 2 Hindi Review : आपने मास हीरो और मास एंट्री तो कई बार देखी होंगी। इन एंट्रीज के साथ शोर मचाती और चिल्लाती पब्लिक तो याद ही होगी। (ट्रेलर यहां देखें)
लेकिन कभी आपने उसी पब्लिक को किसी एक्ट्रेस या फीमेल लीड के लिए चिल्लाते हुए देखा है? अगर नहीं तो जाकर थियेटर में देख लीजिए Stree 2 लगी है।
Stree 2 Hindi Review : कोई तो है…
Stree 2 की कहानी पहले पार्ट के कुछ सालों बाद चंदेरी में ही शुरू होती है। पहले 10-15 मिनट फिल्म पिछली कहानी और कुछ पिछले मीम मोमेंट्स रिकॉल करवाती है।
इसी बीच रूद्र भैया यानी Pankaj Tripathi को एक लेटर मिलता है। जब तक लेटर के भेद को ठीक से समझा जाता इसी बीच चंदेरी से एक के बाद एक लड़कियां गायब होना शुरू हो जाती हैं।
सवाल उठता है, ये वापसी है या फिर कोई और लौट आया है। एक जबरदस्त इंटरवल ब्लॉक के साथ सरकटे के आतंक से पर्दा उठता है ।
दूसरे हिस्से में कहानी स्लो हो जाती है। मगर कुछ देर की मशक्कत के बाद वापस ट्रैक पर लौटती है। फिर एक आइटम नंबर, कैमियो और फिर आता है एक से सवा घंटे का लंबा क्लाइमैक्स। ये अपने साथ लेकर आता है कई सारे जवाब, कई सारे नए प्लॉट।
Stree 2 Hindi Review : कॉमेडी-एक्शन से ठसाठस
फिल्म की सबसे अच्छी बात है किसी एक चीज को पकड़ती है तो एकदम डूबकर करती है। जैसे पहला पौना घंटा पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देता है।
फिर एक्शन शुरू होता है तो ऑडियंस उसे सीरियस होकर देखती है। क्लाइमैक्स का हाल भी ऐसा ही है। एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं, लेकिन अपने मेन प्लॉट से कहानी की पकड़ ढीली नहीं होती।
Stree 2 Hindi Review : साउंड और स्पेशल इफैक्ट उम्दा !
पहले पार्ट के मुकाबले इस बार स्क्रीनप्ले उतना क्रिस्प नहीं हैं। लेकिन ओवरऑल कहानी बढ़िया नजर आती है।
फिल्म के शुद्ध हिंदी मिक्स डायलॉग बढ़िया हैं। डबल मीनिंग पंच भी लैंड करते हैं। म्यूजिक थोड़ा सा फ्लो क्रैश करने वाला है।
साउंड और स्पेशल इफैक्ट्स जबरदस्त हैं। कई मौकों पर सडन एंट्री और उसके साथ डरावना और तेज तर्रार साउंड, बढ़िया काम का सबूत है। स्पेशल इफैक्ट्स भी सुपरनैचुरल ड्रामे की लय बनाए रखते हैं।
Stree 2 Hindi Review : एक्टिंग तो है ही बढ़िया
एक्टिंग की बात करें तो Rajkummar Rao एकदम टॉप नॉच लगते हैं। लंबे-लंबे डॉयलॉग्स रिएक्शन और कॉमिक टाइमिंग में वे बढ़िया दिखें हैं। वहीं Shraddha Kapoor ने भी एक्शन सीक्वेंस में दिल जीता है।
Pankaj Tripathi ने फिर एक बार अपने हाव-भाव से लोहा मनवाया है। Abhishek Banerjee फिर से गुदगुदाते हैं, उनका किरदार इस बार और ज्यादा इफैक्टिव है। लेकिन Aparshakti Khurana के पास ज्यादा मौके नहीं हैं, अन्य किरदारों के साथ भी ऐसा ही है।
Stree 2 Hindi Review : राइटर बदले डायरेक्टर नहीं
फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं, जिन्होंने पहला पार्ट भी बनाया था। उन्होंने फिर अपना उम्दापन दोहराया है। किस चीज को कहां और कितना यूज करना है, वे बढ़िया जानते हैं।
इस बार फिल्म को राज एंड डीके की जगह निरेन भट्ट ने लिखा है। साफ नजर आता है कि वे पिछले राइटर्स से थोड़े से पीछे रह गए।
Stree 2 Hindi Review : पोस्ट क्रेडिट ही पोस्ट क्रेडिट
फिल्म में दो कैमियो हैं, एक पुराना एक नया। दोनों कैमियो हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के लिए दो नई कहानियां तैयार करते हैं। ज्यादा बताऊंगा तो स्पॉयलर हो जाएगा। बाकी Stree 2 यूनिवर्स की बैकबोन है ऐसे में कई सारे पोस्ट क्रेडिट देखने को मिलने वाले हैं।
अब तक के दूसरे पार्ट के लिहाज से स्त्री काफी बढ़िया फिल्म हैं, फिल्म बताती है कि सुपरनैचुरल ड्रामा कैसे बनाने चाहिए।
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Chhava Teaser Review – विकी कौशल का एक और सॉलिड किरदार
इंडिपेंडेंस डे वीकेंड, मूवी रिलीज के लिहाज से साल का सबसे बिजी वीकेंड माना जा रहा है। इस हफ्ते बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में Stree 2, Vedaa और Khel Khel Mein एक साथ सिनेमाघरों में हैं। इसके अलावा भी साउथ की कुछ फिल्में भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं।
लेकिन इन सब के बीच थियेटर में फिल्मों के साथ चल रहा Chhava का टीजर सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। तो आइए हम भी नजर डालते हैं फिल्म छावा के फर्स्ट लुक पर।
छावा का करीब एक मिनट का टीजर फिल्म स्त्री 2 के प्रिंट के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर के दौरान स्क्रीन पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा आता है – Vicky Kaushal लाइक नेवर बिफॉर। पूरी खबर पढ़ें…
Laila Majnu Hindi Review : प्यार और एक्टिंग का एक्स्ट्रीम लेवल छूती फिल्म
एक लड़की थी, नाम था लैला। कश्मीर की वादियों में रहा करती थी। सुबह जब घर से निकलती तो उसके दीदार को कई लड़के राहें ताकते खड़े रहते। लेकिन उसे इन आशिकों की चाहत पर जोरदार हंसी आती, ना कि प्यार उमड़ता।
एक दिन हंसी ठिठोली के बीच, लैला को सच्चे इश्क का मतलब पता चलता है। इसे ढूंढने वो रात के अंधेरे में निकल पड़ती है। किस्मत से इश्क मिल भी जाता है। लेकिन एक-दूसरे से मिलने और एक-दूसरे में मिल जाने में फर्क होता है।
रात के अंधेरे का इश्क, कुछ सीन्स की आंख मिचोली के बाद, मुकम्मल रास्तों पर आता है। रास्ते पर देखने वालों की कई आंखे भी हैं। तो इश्क को जल्द ही नजर भी लग जाती है। दोनों को दूर करने के दांव पेंच शुरू हो जाते हैं। पूरी रिव्यू पढ़ें…