January 2024 Releases: 2024 का पहला महीना सिनेमा लवर्स के लिए जोरदार होने वाला है। इस साल जनवरी में ओटीटी और सिनेमाघरों में कई एक से बढ़कर एक टाइटल रिलीज होने वाले हैं। जहां थियेटर्स में फाइटर और अटल जैसी मूवीज देखने को मिलेगी तो वहीं ओटीटी पर इंडियन पुलिस फोर्स और क्यूबिकल्स जैसी वेबसीरीज देखने को मिलेगीं।

January 2024 Releases Hindi Movies

Merry Christmas- 12 जनवरी को थियेटर्स में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस रिलीज की जाएगी। फिल्म को अंधाधुंध बनाने बाले श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया। फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर है।

Mein Atal Hun – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म मैं अटल हूं 19 जनवरी को थियेटर्स में आएगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है।

Fighter- ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म फाइटर को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में जोरदार एरियल एक्शन देखने को मिल सकता है। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।

इसके अलावा 5 जनवरी को अमीशा पटेल की तौबा तेरा जलवा, कृष्णा अभिषेक की फायर ऑफ लव-रेड और आदिल खान, वरदान पुरी और मोनिका चौधरी स्टारर दशमी 13 जनवरी को रिलीज होगीं।

January 2024 Releases South Indian Movies

HanuMan- तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की फिल्म हनुमान को 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी समेत करीब 12 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में हैवी वीएफएक्स के साथ एडवेंचर देखन को मिल सकता है।

Shaindhav – तेलुगू सुपरस्टार Venkatesh Daggubati एक्शन एंटरटेनर इस फिल्म को 13 जनवरी से दर्शक सिनेमाघरों में सकते हैं। फिल्म में जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी नजर आएंगे। फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

Eagle- रवि तेजा और अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म ईगल 13 जनवरी को थियेटर्स में आएगी। फिल्म को कार्तिक गट्टामनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं।

January 2024 Releases OTT, Web Series

Cubicles S03- कॉर्पोरेट सिस्टम पर बनी सीरीज क्यबिकल्स का तीसरा सीजन जनवरी के पहले हफ्ते में 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। सीरीज में अभिषेक चौहान, बद्री चव्हाण, आयुषी गुप्ता, निकेतन शर्मा लीड रोल में हैं। इसे सोनी लिव पर देखा जा सकेगा।

Killer Soup– नेटफ्लिक्स की इस क्राइम थ्रिलर मूवी को 11 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में मनोज बाजपेयी डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आएंगी।

The Legend of Hanuman Season 3 – रामायण पर बेस्ड हॉटस्टार की एनिमेटेड सीरीज द लेजेंड ऑफ हनुमान 12 जनवरी से देखी जा सकेगी। इस बार सीरीज में शरद केलकर की आवाज भी सुनाई देगी।

Indian Police Force- रोहित शेट्टी की वेबसीरीज इंडियन पुलिस 19 जनवरी से प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी। सीरीज से सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय ओटीटी डेब्यू करेंगे।

साउथ एक्टर नानी की फिल्म Hi Nanna और Kangna Ranaut की फिल्म Tejas को 4 और 5 जनवरी से नेटफ्लिक्स और जी 5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Karmma Calling- हॉटस्टार की ये वेबसीरीज 26 जनवरी से देखी जा सकेगी। कर्मा कॉलिंग में अभिनेत्री रवीना टंडन इंद्रानी खेतानी के किरादर में नजर आएंगी।

January 2024 Releases English Web Series

कोरियन ड्रामा सीरीज Gyeongseong Creature: Part 2 को 5 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया ओपन पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज Break Point के दूसरे सीजन को 10 जनवरी और
हाइस्ट सीरीज Lift को 12 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा।

January 2024 Releases TV Series

पहले दो सीजन को मिले शानदार रिस्पांस के बाद शार्क के तीसरे सीजन को भी जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। शो का तीसरा सीजन 22 जनवरी से सोनी और सोनी लिव पर देखा जा सकेगा। पिछली बार की तरह इस बार भी शो में नजर आने वाले शार्क्स को चेंज किया गया है।

You Can Also Read :

Three of Us Review: बहुत कम बची जिंदगी से, बहुत कुछ सिखाती थ्री ऑफ अस

Kho Gaye Hum Kahan Review: मॉर्डन डे रिलेशनशिप इश्यूज से डील करती है फिल्म

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version