Imtiaz Fahadh Upcoming : डायरेक्टर इम्तियाज अली की बीते चार साल से बड़े पर्दे पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब खबर आ रही है कि इम्तियाज एक बार फिर अपने पसंदीदा जॉनर लव स्टोरी के साथ वापसी करने वाले हैं। 

Imtiaz Fahadh Upcoming : अगली फिल्म फहाद के साथ 

पुरानी फिल्मों के बाद इम्तियाज एक बार फिर नई फिल्मों के साथ वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज की अगली फिल्म में एक्टर फहाद फासिल नजर आ सकते हैं। 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फहाद फासिल इम्तियाज अली के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं। इस फिल्म को लेकर दोनो के बीच पिछले कुछ महीनों में मीटिंग हुई हैं। खबर है कि इन मीटिंग का आउटकम पॉजिटिव रहा है। 

Imtiaz Fahadh Upcoming : स्क्रिप्टिंग लास्ट स्टेज में 

सूत्रों के मुताबिक फिल्म इम्तियाज अली स्टाइल लव स्टोरी होगी। जिसमें फहाद फासिल लीड प्ले करेंगे। वहीं फिल्म के लिए फीमेल एक्ट्रेस को फाइनल किया जाना बाकी है। 

यदि मेकर्स और एक्टर की बीच सब कुछ सही रहता है तो फिल्म अगले साल फर्स्ट क्वार्टर तक फ्लोर पर आ सकती है। इम्तियाज अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जल्द ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन और म्यूजिक पर काम शुरू कर सकते हैं। यह इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनने वाली 10वीं फिल्म होगी। 

Imtiaz Fahadh Upcoming : 4 साल से बड़े पर्दे नहीं आई फिल्म 

इम्तियाज अली की आखिरी थियेटर रिलीज फिल्म 2020 की Love Aaj Kal 2 थी। हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस को खास पसंद नहीं किया था। इससे पहले 2017 में इम्तियाज ने Shahrukh Khan और Anushka Sharma को साथ लेकर Jab Harry Met Sejal बनाई। ये फिल्म भी काम नहीं आई। 

Imtiaz Fahadh Upcoming : चमकीला से की थी वापसी 

इम्तियाज की पिछली दो कमजोर फिल्मों के बाद फिल्म Amar Singh Chamkila ने उन्हें जोरदार कमबैक करने का मौका दिया। इस फिल्म को डायरेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। 

बड़े पर्दे पर उनके फैन्स को मेंटेन करने का काम उनकी पुरानी फिल्मों के रि-रिलीज ने किया है। पिछले कुछ महीनों में Jab We Met, Laila Majnu और Rockstar रिलीज हुईं। इन फिल्मों को उम्मीद से बेहतर रिस्पांस मिला। 

Imtiaz Fahadh Upcoming : पुष्पा 2 फहाद की अगली फिल्म 

फहाद फासिल इन दिनों अपनी अगली फिल्म Pushpa 2 The Rule पर काम कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। 

फहाद फासिल रजनीकांत की अगली फिल्म Vettaiyan में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फहाद के खाते में Maareesan, Don’t Trouble the Trouble, Oxygen, Bougainvillea, Karate Chandran जैसी फिल्में हैं। 

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Amar Singh Chamkila Review : चमकीला में अच्छे सिनेमा की चमक

Amar Singh Chamkila Review

जिस वजह से चमका उस वजह से टपका।

पंजाब का Folk Singer अमर सिंह चमकीला। नाम जितना चमचमाता सा, काम लोगों की नजरों में उतना ही मटमैला। याद रहे लोगों की नजरों में।

फिल्म का पहला सीन है एक गांव की शादी का। जहां स्टेज बंधा, भीड़ जुटी है। एक व्यक्ति मंच से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बार-बार एक नाम पर जोर दे रहा है, नाम है अमर सिंह चमकीला।

दर्शकों का इंतजार खत्म होता है जैसी ही चमकीला अपनी पत्नी और साथी गायक अमरजोत के साथ गाड़ी से उतरती हैं, हवा में तैरती हुईं कुछ गोलियां उनके शरीर और सांसों को छिन्न भिन्न कर देती हैं।

फिल्म अब रिवाइंड होती है और 11 साल पहले पहुंच जाती है। जहां चमकीला एक जुराब की फैक्ट्री में काम कर रहा। फिर चमकीला के सिंगिंग करियर की शुरूआत, सेटबैक, सिंगिंग पार्टनर, पर्सनल और लव लाइफ फिर कंट्रोवर्सी और सबसे आखिर में फिर वही हवा में तैरती गोलियां। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Laila Majnu Hindi Review : प्यार और एक्टिंग का एक्स्ट्रीम लेवल छूती फिल्म 

Laila Majnu Hindi Review

जा अब नहीं आता, अब तू ही ढूंढ मुझे।  

एक लड़की थी, नाम था लैला। कश्मीर की वादियों में रहा करती थी। सुबह जब घर से निकलती तो उसके दीदार को कई लड़के राहें ताकते खड़े रहते। लेकिन उसे इन आशिकों की चाहत पर जोरदार हंसी आती, ना कि प्यार उमड़ता। 

एक दिन हंसी ठिठोली के बीच, लैला को सच्चे इश्क का मतलब पता चलता है। इसे ढूंढने वो रात के अंधेरे में निकल पड़ती है। किस्मत से इश्क मिल भी जाता है। लेकिन एक-दूसरे से मिलने और एक-दूसरे में मिल जाने में फर्क होता है। 

रात के अंधेरे का इश्क, कुछ सीन्स की आंख मिचोली के बाद, मुकम्मल रास्तों पर आता है। रास्ते पर देखने वालों की कई आंखे भी हैं। तो इश्क को जल्द ही नजर भी लग जाती है। दोनों को दूर करने के दांव पेंच शुरू हो जाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…

Rockstar Hindi Review : म्यूजिकल ड्रामा की सितारा फिल्म रॉकस्टार

Rockstar Hindi Review

माना जाता रहा है कि म्यूजिक फिल्म का महज हिस्सा है, ना कि पूरी फिल्म। लेकिन AR Rahman और Imtiaz Ali की जोड़ी ने इस परिभाषा को उलट-पुलट सा दिया है।

बात Rockstar की हो रही है। फिल्म को पिछले दिनों फिर से सिनेमा घरों के बड़े पर्दे पर सजाया गया। पहले हिंदी फिल्म साइलेंट थीं, फिर उनमें आवाज और संगीत आया, और जो Rockstar में दिखाया गया है उसे कहते हैं म्यूजिकल ड्रामा। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version