Rockstar Hindi Review : माना जाता रहा है कि म्यूजिक फिल्म का महज हिस्सा है, ना कि पूरी फिल्म। लेकिन AR Rahman और Imtiaz Ali की जोड़ी ने इस परिभाषा को उलट-पुलट सा दिया है। ट्रेलर देखें।
बात Rockstar की हो रही है। फिल्म को पिछले दिनों फिर से सिनेमा घरों के बड़े पर्दे पर सजाया गया। पहले हिंदी फिल्म साइलेंट थीं, फिर उनमें आवाज और संगीत आया, और जो Rockstar में दिखाया गया है उसे कहते हैं म्यूजिकल ड्रामा।
Rockstar Hindi Review
ये है म्यूजिक, मेरी जान…
म्यूजिकल ड्रामा जिसमें हर सीन के पीछे कहीं ना कहीं संगीत की छाप है। फिल्म में दर्जन भर गाने हैं। एक खत्म होता उसका सिरा पकड़कर दूसरा गाना तैयार मिलता है। गानों के जरिए ही कहानी आगे बढ़ती है इसलिए इतने गाने होने के बावजूद बोरियस महसूस नहीं होती।
ऐसा भी नहीं है कि एक ही तरह का म्यूजिक हो। म्यूजिक में भी हर तरह की वर्सेटिलिटी कभी वेस्टर्न, कभी पहाड़ी झलक तो कभी ठेठ भारतीय। ऊपर से Irshad Kamil के मुक्कमल बोल। सिंगर भी कई हैं लेकिन Mohit Chouhan ने जिस तरह से अपनी आवाज दी है जादुई है।
Rockstar Hindi Review
और कहानी कैसी है…
कुल मिलाकर रॉकस्टार एक म्यूजिक में पिरोया हुआ ड्रामा है। इसके किरदारों की कहानियों में भी संगीत के साथ-साथ उतार चढ़ाव देखे जाते हैं। दिल्ली के पीतमपुरा में रहने वाला संगीत से इश्क करने वाला लड़का कब प्यार के इतने गहरे सागर में उतरता है कि उसको खुद ही नहीं मालूम चलता कि वो क्या से क्या हो गया है। और फिर कहलाता है जार्डन द कैसोनोवा, बैड बॉय ऑफ म्यूजिक।
Rockstar Hindi Review
आवाज के साथ Ranbir Kapoor ने जिस पैशन से इस किरदार को निभाया है, उसमें कमियां निकाल पाना कठिन काम है। खासकर स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जिस तरह तरीके से उनके चेहरे के एक्सप्रेशन में चेंजेस आते हैं वो कुर्सी पर बैठे दर्शक पर सीधा इम्पैक्ट डालते हैं।
रणवीर के बाद Nargis Fakhri की बात होनी चाहिए। नरगिस ठीक लगती है, उनके किरदार के पास किरदार में करने को बहुत कुछ है लेकिन बहुत सी जगहों पर उनका एक जैसा एक्सप्रेशन इरिटेट करने लगता है। Aditi Rao Hydari और Kumud Mishra के किरदार छोटे हैं लेकिन असरदार हैं।
Rockstar Hindi Review
इम्तियाज का टॉप का लेवल नहीं निकलेगा…
Imtiaz Ali का डायरेक्शन टॉप लेवल का है। उन्होंने म्यूजिक और कहानी को बारीकी से बुना है। पहला हाफ बहुत गजब का कटा है हालांकि दूसरे हाफ में फिल्म की रील खिची हुई सी लगती है। इस तरह का काम उनकी हालिया फिल्म चमकीला में भी दिखता है।
लेकिन कहानियों के अंदर कहानी वाला इम्तियाज का प्रयोग जबरदस्त है। रानी हवा और नादान परिदें गानों के पीछे का कॉन्सेप्ट सोचना और उन्हें इस तरीके से दिखाना नेक्स्ट लेवल काम है। साथ ही उनके लोकशन्स और प्लॉट सेटिंग पर भी पूरे नंबर देने पड़ेंगे।
Rockstar Hindi Review
बेहतरीन गानों में पिरोई हुई ड्रामेटिक लव स्टोरी देखनी हो तो रॉकस्टार की तरफ एक बार रुख कर लेना चाहिए। बाकी इम्तियाज की फिल्में अभी तक नहीं देखी हैं तो इसको जरूर देखना चाहिए, क्योंकि यह उनकी मास्टरपीस में से एक है।
खबरें और भी हैं…
Kalki Trailer Review : VFX ठीक है, कहानी का पता नहीं
Kalki Trailer Review : आज से करीब 1000 साल बाद दुनिया कैसी होगी ? सवाल इंटरेस्टिंग तो है और इसी सवाल का इंटरेस्टिंग जवाब को लेकर आ रही है फिल्म Kalki 2898 AD. आज फिल्म का 3 मिनट और 2 सेकेंड लंबा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म के शुरुआती कुछ सेकेंड्स में समझ आता है कि फिल्म का प्लॉट काशी में सेट है। ये आम काशी नहीं है बल्कि रेगिस्तान बन चुका है और यहां पानी के एक बूंद के लिए भी वॉर जैसी सिचुएशन है।
इस दुनिया के देवता सुप्रीम यास्किन हैं। यहां कमांडर मानस यानी Saswata Chatterjee का राज चलता है, जो अंधकार को बरकरार रखना चाहता हैं। इसी बीच उन्हें 6000 साल पुरानी एक चीज मिलती है, जो इस बात का संकेत है कि उनकी दुनिया में रोशनी आने वाले हैं। रोशनी यानी अंधकार की दुनिया के लिए खतरा। पूरी खबर पढ़ें…
Bigg Boss OTT 3 Contestants : तीसरे सीजन की लिस्ट आई सामने
Bigg Boss OTT के तीसरे सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम अब धीरे धीरे सामने आना शुरू हो गए हैं। जिनमें कई सोशल मीडिया सेंसेशन और सेलेब्स के नाम शामिल है। हालांकि शो की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है।
हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से शो के होस्ट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस बार शो को Anil Kapoor होस्ट करने वाले हैं। इससे पहले शो को Karan Johar और Salman Khan होस्ट कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें…