Animal Hindi Review : Animal का ट्रेलर देखकर इसके जितना Violent होने की उम्मीद थी, फिल्म उतनी Violent थी नहीं। फिल्म में भर-भर कर आने वाला Emotion काफी हद तक High Violent होने से रोक लेता है।

खैर फिल्म A सर्टिफाइड मास एंटरटेनर है, खून-खराबे और ऐसे-वैसे कई तरह के सीन हैं। आप अपनी जिम्मेदारी पर देख सकते हैं।

Animal Hindi Review – मास एंटरटेनर में कहानी भी है ?

फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते की है। जिसमें बेटा Ranbir Kapoor और पिता Anil Kapoor हैं। पिता बड़े उद्योगपति है जिनके पास लमसम पैसा है, गाड़ी है, सब कुछ है. नहीं है तो सिर्फ समय, न परिवार के लिए ना अपने बेटे के लिए।

और बेटा ऐसा जिसके लिए उसके पिता ही सबकुछ हैं। बाप-बेटे की तकरार के बीच, विलेन की तरफ से बाप के सीने के हवाले दो गोलियां कर दी जाती हैं। और फिर कहानी निकल पड़ती है रिवेंज ड्रामा और इमोशनल कनेक्ट की लंबी यात्रा पर।

Animal Hindi Review– देखने लायक क्या-क्या है

Animal कहानी के हिसाब से सही फिल्म है। ऐसा कम जगह लगता है कि  जबरदस्ती के एक्शन सीन दिखाए जा रहे हैं। फिल्म का हर हिस्सा कहीं ना कहीं इमोशन या परिवार से जुड़ता है। पहला हाफ पजल के टुकड़ों जैसा है जिसे जोड़ने में दर्शकों को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

बिल्डअप के बाद कहानी दूसरे हाफ में इमोशन पर ज्यादा डिपेंड करती है।फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी साढ़े तीन घंटे की Daddy Length है। बिना ट्विस्ट और टर्न्स वाली कहानी कभी-कभी बेझिल हो जाती है।

Animal Hindi Review

Buddy! कबीर सिंह वाले डायरेक्टर आए हैं.
Kabir Singh वाले Sandeep Reddy Vanga, ही Animal के डायरेक्टर हैं। इंटीमेट सीन, डायलॉग में गालियां, सिगरेट का धुंआ और बात-बात में बिफरता हीरो उनकी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। फिल्म का पेस स्लो और स्क्रीनप्ले कुछ उलझा-उलझा सा है। म्यूजिक में Punjabi Folks वाले गाने और BGM मजा ला देते हैं।

Animal में हवाई एक्शन से ज्यादा खून-खराबे वाला एक्शन है। कुल्हाड़ी, गन्स जैसे हथियारों का यूज ज्यादा है। इंटरवल ब्लॉक और क्लाईमैक्स का सीक्वेंस बेहतर है। स्क्रीन पर एक्शन के साथ पीछे से बजने वाले गाने अच्छे लगते हैं।

Animal Hindi Review – एक्टिंग तो जोरदार कर दी

Animal की कहानी पर एक्टिंग ज्यादा भारी लगती है। Ranbir Kapoor हर Shade में अच्छे लगे हैं। मासूम लौंडे से लेकर रिवेंज गैंगस्टर तक वे Top Notch हैं। Rashmika Mandanna ठीक है लेकिन एक ही तरह के Expression में Irritating लगती हैं। जबकि Tripti Dimri छोटे से कैरेक्टर में अपनी छाप छोड़ देती हैं।

Anil Kapoor की बढ़ती उम्र के साथ उनकी एक्टिंग का लेवल भी बढ़ता जा रहा है। वे एकदम सटीक लगते हैं। Bobby Deol का स्क्रीन टाइम ज्यादा तो नहीं है लेकिन उनके किलर लुक्स मजा ला देते हैं। इनके अलावा पंजाब की गैंग, और कई सपोर्टिंग रोल अच्छा काम करते दिखे हैं।

खबरें और भी हैं

Maharaj Hindi Review : महाराज का ताज नहीं पहन सके जुनैद

Maharaj Hindi Review

आजादी से पहले भारत में कई तरह के समाज सुधारक हुए, जिन्होंने लोगों के बीच क्रांति की मशाल जलाकर बड़े-बड़े बदलाव किए। गुजरात के ऐसे ही एक समाज सुधारक करषनदास के प्रयासों को इस फिल्म में दिखाया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को सच्ची घटना पर आधारित गुजराती लेखक सौरभ की किताब महाराज से इन्सपायर बताया है। पूरा रिव्यू पढ़ें …

Heeramandi के लिए करीना-रेखा फर्स्ट चॉइस थीं , जाने 8 ऐसे ही फैक्ट्स

8 Unknown Intresting Facts About Heermand

भंसाली ने सीरीज के प्रीमियर के दौरान बताया कि वे पहले हीरामंडी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे जिसमें एक्ट्रेस Rekha, Kareena Kapoor और Rani Mukherjee को कास्ट करने वाले थी। लेकिन कहानी बड़ी थी जिसकी वजह से इस पर फिल्म नहीं बन सकी। 

भंसाली ने यहां तक बताया कि वे सीरीज में पाकिस्तानी एक्टर्स Mahira Khan, Fawad Khan और Imran Abbas को कास्ट करने वाले थे लेकिन किन्ही वजहों के चलते उन्हें ये प्लान बदलना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version