Vijay 69 Hindi Review : मरने के बाद क्या लोग आपको याद रखेंगे? हां शायद कुछ दिनों तक। फिर उसके बाद? भूल जाएंगे।
हर व्यक्ति उम्र के एक पड़ाव पर सोचता है कि मरने के बाद लोग उसे कैसे याद रखेगें। फिल्म विजय 69 की कहानी भी इस सवाल के इर्द-गिर्द घूमने जैसी है। फिल्म में सवाल का जवाब तलाश रहे हैं Anupam Kher.
Vijay 69 Hindi Review : रिटायरमेंट के बाद क्या ?
फिल्म की कहानी 69 साल के विजय मैथ्यू पर बेस्ड है। फिल्म की शुरुआत उसकी पत्नी के अंतिम संस्कार से होती है। जिसकी कैंसर से मौत हो चुकी है। वह पत्नी को वादा करता है कि उसके जाने के बाद वो अपनी लाइफ रोकेगा नहीं।
अब उसे मरने से पहले एक ऐसी अचीवमेंट हासिल करनी है, जिसके चलते मरने के बाद दोस्त उसे याद रख सकें। इसलिए विजय ट्रायथलन यानी 1.5 किलोमीटर तैराकी, 40 किलोमीटर साइकिलिंग और 10 किलोमीटर रनिंग में हिस्सा लेता है। अगर विजय इस ट्रायल थन को पार कर लेगा तो इसे जीतने वाला सबसे उम्रदराज शख्स बनेगा।
Vijay 69 Hindi Review : बुढ़ापा फुल स्टॉप थोड़े है.
फिल्म हमें मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि बुढ़ापा जीवन का फुल स्टॉप नहीं हैं। फिल्म जिस ढंग से शुरू होती है, इशारा करती है कि रिटायरमेंट के बाद मौत का इंतजार करना ही लाइफ नहीं है।
Vijay 69 की कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग Akshay Roy ने लिखे हैं। फिल्म का डायरेक्शन भी उन्हीं के जिम्मे है। विजय के किरदार को बिल्ड करने में उन्होंने मेहनत की है, जो सफल भी रही है। फिल्म बिना कुछ अचीव किए मरने के डर को साफ तौर पर दिखाती है।
Vijay 69 Hindi Review : लीड के लिए सपोर्ट की कमी
विजय के कैरेक्टर के अलावा किरदार के पास ऑडियंस को इंगेज करने के लिए कुछ भी नहीं है। फिल्म दर्शकों को जोड़ने के लिए जनरेशन गैप, नई पुरानी पीढ़ी के संघर्ष जैसे चीजें दिखाता है, जो इंटेरेस्टिंग नहीं हैं।
जैसे तैसे फिल्म ट्रायल थन तक पहुंचती है। इसमें पक्की उम्र के विजय के संघर्ष को उतारने की कोशिश की जाती है लेकिन ये बनावटी लगता है। इसमें आज के मीडिया को दिखाने की कोशिश भी की है, जो प्रभावी नहीं है।
Vijay 69 Hindi Review : प्रिडिक्टेबल कहानी सबसे बड़ा निगेटिव
फिल्म का सबसे बड़ा नेगेटिव इसकी प्रिडिक्टेबल कहानी भी है। सब जानते है इस तरह की फिल्मों आखिरकार जीत हीरो की ही होनी है। लेकिन जीत तक पहुंचने की कहानी में अगर जान नहीं होगी तो दो घंटे फिल्म को देना घाटे का सौदा है।
हालांकि अनुपम खेर ने फिल्म को और विजय के किरदार को बचाने की पूरी कोशिश की है। लेकिन वन मैन आर्मी फिल्म के डायरेक्टर ने उनके लिए कुछ खास लिखा ही नहीं है। हालांकि इमोशनल सीक्वेंस फिर भी उन्हें हाइलाइट करते हैं।
Chunky Pandey का किरदार भी कुछ खास नहीं है। Guddi Maruti, Mihir Ahuja ठीक ठाक हैं।
Vijay 69 सीधे तौर पर स्किप करने वाली फिल्म है। इसमें दिमाग लगाने और समय बर्बाद करने की खास जरूरत समझ नहीं आती है।
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Bollywood Upcoming Sequel : भागम-भाग, भूतनाथ समेत इन 20 फिल्मों के सीक्वल की तैयारी
खबर है कि Akshay Kumar की पॉपुलर कॉमेडी फिल्म Bhagam Bhag 2 के राइट्स खरीद लिए गए हैं।
फिल्म में अक्षय, परेश रावल और गोविंदा की तिकड़ी फिर से नजर आ सकती है। साथ ही अमिताभ बच्चन की हॉरर कॉमिक फ्रेंचाइजी Bhoothnath 3 की स्क्रिप्टिंग पर भी काम शुरू हो चुका है।
इन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में 20 ऐसी फिल्में बन रही हैं, जो किसी फिल्म का सीक्वल हैं। इनमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणबीर सिंह जैसा बड़े एक्टर की एक से ज्यादा फिल्में शामिल हैं।
खास बात ये है कि दर्जन भर फिल्म अगले साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन फिल्मों की लिस्ट पर।
This Week Hindi OTT Release : वरूण-सामंथा की सीरीज; करीना की फिल्म
पिछले हफ्ते दिवाली वीकेंड के चलते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में देखने को मिलीं। लेकिन नवंबर का दूसरा हफ्ता बड़े पर्दे के लिहाज से खाली रहने वाला है।
दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के चलते स्लॉट को खाली छोड़ा गया है। लेकिन इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़े रिलीज देखने को मिलेंगे। इनमें कुछ फ्रेश टाइटल है, तो कुछ आफ्टर थियेटर रिलीज है। पूरी खबर पढ़ें…
Singham Again Hindi Review : रामायण का कट-कॉपी-पेस्ट, कॉप यूनिवर्स नहीं खिचड़ी कहिए
। कहानी में दो फ्रेम खुल रहे हैं। एक रामायण वाला जिसे करीना लीड करती हैं। दूसरा शिवा स्क्वॉड हेड अजय देवगन वाला जो देश के बाहर के दुश्मनों से लड़ने वाली टीम के लीडर है।
अब कहानी में एक तरफ रामायण के इवेंट चल रहे हैं। दूसरी तरफ उन्हीं को दोहराती हुई सिंघम अगेन की कहानी चल रही है। आखिर में कहानी इतनी है कि उधर मां सीता का अपहरण हो गया है, दूसरी तरफ सिंघम की पत्नी अवनी का। आगे की कहानी आप जानते हैं।
Singham Again के पास कॉप यूनिवर्स के बहुत सारे कैरेक्टर तो थे। लेकिन कहानी नहीं थी। मेकर्स की गलती से नजर रामायण पर पड़ गयी। तुलसीदास जी या वाल्मीकि वाली नहीं बल्कि आदि पुरुष वाली रामायण पर। तो मेकर्स ने वहां से कहानी उठाई और चिपका कर फिल्म बना दी। पूरा रिव्यू पढ़ें…