Upcoming OTT Release This Week : हिंदी ऑडियंस के लिए मार्च का तीसरा हफ्ता इंटरेस्टिंग होने वाला है। बीते दो वीकेंड्स की तरह इस हफ्ते भी 6 बड़े टाइटल्स ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। तो आइए नजर डालते है इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट पर।
Upcoming OTT Release This Week
बिग गर्ल्स डोंट क्राय एक हाई सोसायटी ड्रामा सीरीज होने वाली है। जिसमें मॉर्डन लाइफ स्टाइल वाली यंग एज गर्ल्स की लाइफ को दिखाया जाएगा। सीरीज वंदना वैली स्कूल में बेस्ड है जिसमें एक लड़कियों के ग्रुप के हिस्से से इंडिपेंडेंस, फ्रेंडशिप, लव हार्ट ब्रेक और ड्रीम्स जैसी चीजों को दिखा गया है।
सीरीज में Pooja Bhatt, Mukul Chadda, Raima Sen समेत Zoya Hussain, Avantika Vandanapu, Aneet Padda, Dalai Vidushi, Afrah Sayed, Lhakylia, Akshita Sood जैसे यंग फेस नजर आने वाले हैं। इसे Nitya Mehra, Sudhanshu Saria, Karan Kapadia और Kopal Naithani ने मिलकर डायरेक्ट किया है। सीरीज 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर आएगी।
Upcoming OTT Release This Week
Murder Mubarak
मर्डर मुबारक एक और हाई सोसायटी मॉर्डन मर्डर मिस्ट्री होने वाली है। हाल ही में लॉन्च किए गए ट्रेलर के मुताबिक एक हाई प्रोफाइल पार्टी में एक मर्डर हो जाता है। जिसके शक के दायरे में कई बड़े चेहरे आ जाते हैं। मर्डरर की खोज की सीरीज का ट्विस्ट है।
सीरीज Anuja Chauhan के नोबेल Club You To Death पर बेस्ड है। जिसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर समेत डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहैल नय्यर नजर आने वाले हैं। सीरीज 15 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
Upcoming OTT Release This Week
Brahma Yugam
मलयालम सुपरस्टार Mammootty की अगली फिल्म Brama Yugam 15 मार्च को सोनी लिव के प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म का फर्स्ट लुक से दर्शकों के इंटरेस्ट पॉइंट रही है। सीरीज में Mammootty, Pannan कास्ट एक फॉक सिंगर का रोल प्ले कर रहे हैं। जो गुलामी से बचकर एक नए जीवन की शुरुआत कर रहा है।
Upcoming OTT Release This Week
Main Atal Hoon
जनवरी में थियेटर में रिलीज हुई फिल्म मैं अटल हूं अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है सीरीज 14 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम करेगी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जीवन पर बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी उनके रोल को पर्दे पर उतारा है। फिल्म को रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पंकज के अलावा पीयूष मिश्रा, राजा रमेश कुमार सेवक और दया शंकर पांडे भी हैं।
Upcoming OTT Release This Week
HanuMan
तेलुगू Sci-Fi एडवेंचर फिल्म हनुमान थियेटर में मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 16 मार्च को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म को टीवी पर भी इसी दिन रिलीज किया जाएगा।
Tej Sajja की इस फिल्म में लॉर्ड हनुमान को केन्द्र में रखकर सुपर हीरो कैरेक्टर बिल्ड किया गया है। फिल्म को मिली सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इस यूनिवर्स की लगभग दस और फिल्म बनाने का एलान किया है। फिल्म का तेलुगू वर्जन जी5 पर आएगा।
Upcoming OTT Release This Week
Lal Salaam
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम इसी हफ्ते 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं। इसमें एआर रहमान का संगीत है।
वहीं सुपरस्टार रजनीकांत इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत के नाम के दम पर दर्शकों का बेहद प्यार मिला था।
लाल सलाम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें एक स्ट्रगलिंग क्रिकेटर की कहानी दिखाई गई है। जिसे टैलेंट के बावजूद राजनीति के चलते टीम से बाहर निकाल दिया जाता है। क्रिकेटर कैसे अपने टैलेंट के दम पर कैसे अपनी जगह बनाता है यही फिल्म की कहानी है।
Keep Reading
Maharani 3 Hindi Review : राजनीति की पुरानी बिसात पर नई-पुरानी बाजी
Laapataa Ladies Hindi Review : लेडीज नहीं उनके खोए हुए वजूद को खोजती फिल्म