This Week Hindi Release : नवंबर का तीसरा हफ्ता कन्टेंट से भरपूर रहने वाला है। इस हफ्ते में ओटीटी के साथ थिएटर में ऑडियंस की ट्रीट रहने वाली है। 

इस हफ्ते थियेटर में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का क्लैश होगा, वहीं ओटीटी पर सच्ची घटनाओं पर बनी पीरियोडिक वेब सीरीज देखने को मिलेगी। 

तो आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट पर। 

This Week Hindi Release : Kanguva

एक्टर Suriya की पीरियड ड्रामा फिल्म Kanguva इस हफ्ते का पहला बड़ा रिलीज है। फिल्म 14 नवंबर को थियेटर में रिलीज होगी। फिल्म सूर्या डबल में दिखेंगे। उनका एक कैरेक्टर प्रेजेंट में होगा, तो वहीं दूसरा किरदार पीरियड यानी हिस्ट्री से जुड़ा होगा।

फिल्म में उनके अपोजिट Disha Patani नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में Bobby Deol नेगेटिव रोल में दिखेंगे। फिल्म में उनके लुक को लेकर वे काफी चर्चा में भी रहे हैं। 

This Week Hindi Release : The Sabarmati Report

हफ्ते का दूसरा बड़ा रिलीज Vikrant Massey, Riddhi Dogra और Rashi Khanna की फिल्म The Sabarmati Report होगी। इसे 15 नवंबर को थियेटर में रिलीज किया जाएगा। 

फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये सच्ची घटनाओं पर बेस्ड होने वाली है। फिल्म में तीनों लीड एक्टर जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगे, जो 2000 में हुए गोधरा कांड के राज खोलेंगे। 

This Week Hindi Release : Freedom At Midnight

इस हफ्ते ओटीटी का सबसे बड़ा रिलीज Sony LIV की Freedom At Midnight होने वाली है। सीरीज की कहानी Dominique Lapierre और Larry Collins की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है। 

इस किताब में भारत की आजादी से पहले घटी राजनीतिक घटनाओं के बारे में बताया गया है। सीरीज भी इसी टाइमलाइन को दिखाने वाली है। सीरीज को Nikkhil Advani ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में Sidhant Gupta नेहरू का और Chirag Vohra गांधी जी का रोल प्ले कर रहे हैं। 

This Week Hindi Release : Paithani

Paithani जी5 की एक इमोशनल ड्रामा सीरीज है। सीरीज की कहानी मां-बेटी के रिश्ते पर बेस्ड होगी। बेटी अपनी मां के लिए एक बढ़िया पैठणी साड़ी की तलाश कर रही है।  

शो में Mrinal Kulkarni और Eisha Singh नजर आने लगते हैं। इसे Gajendra Ahire ने बनाया है। सीरीज 15 नवंबर को आएगी। 

This Week Hindi Release : The Magic Of Shiri 

दिव्यांका त्रिपाठी की The Magic Of Shiri 14 नवंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। सीरीज में दिव्यांका एक जादूगर का रोल प्ले करेंगी। जो अपने बचपन के सपने को पूरा करती है। 

इसमें Javed jafri भी दिखेंगे। फिल्म कुछ महीनों पहले रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीजियस कंट्रोवर्सी के चलते इसका रिलीज टाल दिया गया था। 

This Week Hindi Release : Yudhra 

इसी हफ्ते अमेजन प्राइम पर फिल्म Yudhra भी स्ट्रीम हो सकती है। Siddhant Chaturvedi,Raghav Juyal, Ram Kapoor फिल्म में दिखने वाले हैं। वहीं Malavika Mohanan ने इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है।  

फिल्म के थियेटर रिलीज के दो महीने पूरे हो चुके हैं। फिल्म पिछले हफ्ते रेंट पर अवेलेबल भी हो चुकी है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

This Week Hindi Release : Nayanthara Beyond the Fairy Tale

18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर एक्ट्रेस नयनतारा पर बेस्ड शो Nayanthara Beyond the Fairy Tale स्ट्रीम होगी। शो में नयनतारा की ग्लैमरस लाइफ की इनसाइड स्टोरी को दिखाया जाएगा।

ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Aditi Mistry बोल्डनेस के लिए मशहूर अदिति की बिग बॉस में होगी एंट्री, इस एक्टर को कर चुकी हैं डेट

Aditi Mistry

बिग बॉस सीजन 18 में जल्द ही एक और नए चेहरे की एंट्री होने वाली है। बीते दिनों घर में कशिश कपूर और दिग्विजय राठी को लाया गया था। अब खबर है कि फिटनेस मॉडल अदिति मिस्त्री घर में एंट्री मार सकती है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक Aditi Mistry घर जल्द ही घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारने वाली हैं। अदिति सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, तो आइए जानते हैं उनके बारे में। पूरी खबर पढ़ें…

Citadel Honey Bunny Hindi Review : स्पाय वाली कहानी में फैमिली वाला थ्रिल, वरुण से आगे समांथा

Citadel Honey Bunny Hindi Review

सीरीज की कहानी हनी और उसकी बेटी नाडिया से शुरू होती है, जो साल 2000 के नैनीताल में सुकून की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन सीरीज 10 मिनट भी पुरानी नहीं होती कि उनकी जान पर खतरा मंडराने लगता है। 

कुछ मिनटों में कहानी 1992 में पहुंच जाती है। जहां हनी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के रूप में काम कर रही हैं। यहीं उनकी मुलाकात बनी से होती है जो स्टंटमैन के तौर पर काम कर रहा है। पूरा रिव्यू पढ़ें…


Share.

Leave A Reply

Exit mobile version