Kanguva Hindi Review : Kanguva एक्टर Suriya की मेगा बजट फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है। 

फिल्म को लेकर इसके मेकर्स काफी बड़ी बातें कहीं थी। फिल्म को करीब 350 करोड़ में बनाया भी गया है। फिल्म के प्रोमो में इसके VFX देखने में बड़े पर्दे पर धमाके की बात कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

Kanguva Hindi Review : लुप-जुप वाली कहानी 

Kanguva की कहानी प्रेजेंट और पास्ट में लुप-जुप करती रहती है। 2024 में कहानी हमें फ्रांसिस थियोडोर से इंट्रोड्यूस करवाती है, जो गोवा में रहता है और इनामी शिकारी है। इस काम में उसकी कॉम्पिटिशन एंजेलिना हैं। 

एक दिन फ्रांसिस एक लड़के से मिलता है जो उसके अतीत यानी सन 1070 से कनेक्ट करता है। यहां उसका नाम कंगुवा या कंगा है। जो पेरूमाची का लीडर और भयंकर योद्धा है। 

कंगुवा अपने लोगों के लिए कुछ भी कर सकता है। इस बीच गांव पर रोमानिया के लोगों की तरफ से हमला कर दिया जाता है। इसी बीच में कहानी के विलेन उधीरन की एंट्री होती है। जो प्रजेंट और पास्ट दोनों को जोड़ता है। 

Kanguva Hindi Review : मेगा प्रोजेक्ट में कहानी धड़ाम 

Kanguva को Siruthai Siva ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले विविगेम और वेदालम जैसी फिल्में बना चुके है। ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, ऐसा ही एक्टर सूर्या के बारे में कहा जा सकता है। 

फिल्म एक्शन ड्रामा और इमोशन तीनों को मिलाकर भी एक ढाई घंटे की प्रॉपर एंटरटेनमेंट वाली फिल्म बन पाने में नाकाम रही है। 

Kanguva Hindi Review : एक किरदार पर टिकी कहानी 

फिल्म के पहले आधे घंटे में हमें 2024 दिखाया जाता है। इस दौरान ह्यूमर और कॉमेडी को दिखाया गया है लेकिन ज्यादातर जगहों पर वो लैंड नहीं करता है। फिल्म का दूसरा हिस्सा हमें पास्ट में ले जाता है लेकिन एंटरटेन करने के लिहाज रिजल्ट नहीं बदलता। 

फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी कहानी है। फिल्म में कंगुवा के किरदार पर बिना किसी डाउट के काफी मेहनत की गई है। लेकिन अन्य किरदार जैसे उधीरन, फ्रांसिस, एंजेलिना और अन्य सपोर्टिंग रोल्स पर राइटर की कृपा नहीं बरस पाई है। 

Kanguva Hindi Review : टेक्निकल पार्ट ठीक है

फिल्म टेक्निकल आस्पेक्ट्स मजबूत है। कॉस्ट्यूम से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक फिल्म को ग्रैंड लुक दिया गया है। VFX भी ठीक है लेकिन कई जगहों पर बारीकी से देखने पर इसमें कमियां गिनाईं जा सकती हैं। 

फिल्म में वायलेंस सीक्वेंस काफी सारे हैं। ये कुछ जगहों पर सही हैं लेकिन कुछ जगहों पर ओवर हाईप वाले लगते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी खास असर नहीं छोड़ पाया है। 

Kanguva Hindi Review : सूर्या-बॉबी ने समा बांध दिया 

एक्टिंग की बात की जाए तो Suriya के आस-पास फिल्म में कोई भी नहीं टिकता। उन्होंने शानदार काम किया है। Bobby Deol की एक्टिंग और लुक को पूरे नंबर मिलेंगे। लेकिन डायरेक्टर उन्हें भुनाने से चूक गए हैं। इसके अलावा यंग लड़के का रोल प्रभावित करता है। 

कुल मिलाकर डायरेक्टर शिवा ने शानदार काम किया है लेकिन राइटर शिवा फिल्म लिखते समय चूक गए हैं। ऐसे में फिल्म कमजोर हो चली है।

ये आर्टिकल भी पढ़ें….

Upcoming Mythology Movies : 7 माइथोलॉजिकल फिल्में जल्दी आने वाली हैं

Upcoming Mythology Movies

हाल ही में Vicky Kaushal की फिल्म Mahavatar की अनाउंसमेंट की गई है। यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म होगी। 

इसके अलावा भी 7 ऐसी माइथोलॉजिकल फिल्में भी हैं, जो स्क्रीन पर भारतीय परंपरा के धार्मिक इतिहास को दिखाने वाले हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ें…

Vicky Kaushal Upcoming Movies : Mahavatar के अलावा इन फिल्मों में भी नजर आएंगे विकी

Vicky Kaushal Upcoming Movies

स्त्री हॉरर यूनिवर्स को क्रिएट करने वाले मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने Vicky Kaushal के साथ नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है। 

इस अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया से एंटरटेनमेंट जगत में फिल्म की विकी कौशल और उनकी फिल्मों के लेकर चर्चा शुरू हो गई। 

इस आर्टिकल में हम इस नई अनाउंसमेंट और विकी कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करेंगे। 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version