Sam Bahadur Hindi Review : Sam Manekshaw भारतीय सेना चीफ और पहले फील्ड मार्शल थे। पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म SAM Bahadur उन्हीं की जिंदगी की बायोपिक है। फिल्म में Vicky Kaushal ने Sam Manekshaw का किरदार निभाया है। Meghna Gulzar ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

Sam Bahadur Hindi Review : क्या बोलती कहानी !

Sam Manekshaw की कहानी उनके ट्रेनिंग के दिनों से शुरू होती है। दौर 1933 का है। अंग्रेजों के दौर में शुरू होकर भी कहानी गुलामी वाले पीरियड पर ज्यादा फोकस नहीं करती है। आजादी से पहले का सिर्फ Second World War ही मेजर इवेंट बनता है।

बंटवारे के कुछ डायलॉग और आजादी को नेहरू के ऐतिहासिक भाषण में समेट दिया जाता है। 1948 में हुई कबाइलियों की लड़ाई और 1962 का चीन युद्ध आगे कहानी में दिखाए जाते हैं। 1971 के युद्ध को क्लाईमैक्स में रखकर Sam Bahadur खत्म हो जाती है।

Sam Bahadur Hindi Review : फोकस से नहीं हटती फिल्म

Vicky Kaushal और आर्मी यूनिफॉर्म देखकर यदि आप Sam Bahadur से Uri जैसा कुछ एक्सपेक्ट कर रहे हैं, तो आपको जानकर दुख होगा कि ये फिल्म ऐसा कुछ Fulfill नहीं करेगी। इसमें Creative Liberty और मसाला जैसी चीजें कम ही ली गई हैं।

Sam Bahadur में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जो मुख्य किरदार से बढ़ी होती दिखती हो। बंटवारा, आजादी से लेकर कहानी 71 जैसी लड़ाईयां भी दिखाई देती है लेकिन कभी Sam Manekshaw से फोकस नहीं हटाती।

Sam Bahadur Hindi Review : मिर्च मसाले की उम्मीद मत रखिए

हिंदी फिल्मों में किसी किरदार को बड़ा दिखाने के लिए अक्सर बचपन के सीन या युद्ध के सीन्स में लीड कैरेक्टर को लेकर कुछ हिटिंग सीक्वेंस डाले जाते हैं। लेकिन Sam Bahadur कहीं भी ऐसा नहीं करती।

इसका क्रेडिट Meghna Gulzar की फिल्मोग्राफी को जाता है। वे इमोशनल सीन क्रिएट नही करतीं बल्कि सीन क्रिएट करके दर्शक को इमोशन में लाती हैं। लगभग ऐसे ही टॉपिक पर बनी मेघना की फिल्म Raazi में हम ये देख चुके हैं।
 
फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं और हिट भी करते हैं। म्यूजिक जितना है ठीक है। पेस और स्क्रीनप्ले भी ठीक है। लेकिन कहानी टुकड़ो में बोर करने लगती है। जिससे ध्यान भटकता है।

Sam Bahadur Hindi Review : विकी हैं या सैम

Sam Bahadur में Vicky Kaushal ने जिस ढंग से Sam Manekshaw के किरदार को स्क्रीन पर उतारा है उसने रील और रियल के अंतर को बहुत माइनर कर दिया है। हूबहू अंदाज में चलना डायलॉग डिलेवरी सब के सब टॉप हैं। पूरी टीम की मेहनत नजर आती है।

Sam Bahadur Hindi Review : प्लस- माइनस

Sam Bahadur की सबसे बड़ी अच्छाई और कमी यही है कि फिल्म बहुत हद तक VIcky पर ही डिपेंड करती है। आस-पास के एक्टर्स से उन्हें खासा सपोर्ट नहीं मिला है। Fatima Sana Shaikh इंदिरा के किरदार में बेहद कमजोर हैं। उनके किरदार को थोड़ा मजबूत और इम्पैक्ट फुल बनाया जा सकता था।

Zeeshan Ayyub बिना मेकअप के अच्छे लगते हैं लेकिन मेकअप करके उनकी रियलिटी को छुपा दिया गया है। Sanya Malhotra केवल होने के लिए हैं, उनके पास कुछ करने को नहीं है। बाकी सपोर्टिंग भी कुछ खास नहीं है।

विकी कौशल के लिए फिल्म देख सकते हैं। इसके अलावा बायोपिक का शौक है तो शौक से देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं…

Upcoming Bollywood Clash – अगले 6 महीनों में 6 बड़े मूवी क्लैश

Upcoming Bollywood Clash

Upcoming Bollywood Clash : पहले आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्ड कप के चलते पिछले 2-3 तीन महीनों में बॉक्स ऑफिस कैलेंडर काफी सुस्त रहा।

हालांकि जून के महीने में चंदू चैंपियन और कल्कि 2898 AD जैसे कुछ बड़े रिलीज देखने को जरूर मिले हैं। अब आने वाले कुछ महीने फिल्म शेड्यूल के लिहाज से काफी व्यस्त रहने वाले हैं। इन महीनों में एक ही रिलीज डेट पर एक से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज देखने को मिल सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Ayushmann Rashmika Movie : वैम्पायर ऑफ विजयनगर में दिखेंगे आयुष्मान-रश्मिका

Ayushmann Rashmika Movie

फिल्म Stree से शुरु हुए हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स से हाल ही में Sharvari Wagh स्टारर और Aditya Satopadar के डायरेक्शन वाली फिल्म Munjya इन दिनों थियेटर में चल रही।

यूनिवर्स की अगली फिल्म Stree 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। अब इसी यूनिवर्स की एक और फिल्म को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। खबर है कि हॉरर कॉमेडी यूनवर्स की अगली फिल्म Vampires of Vijay Nagar भी जल्दी ही शुरु होने वाली है। पूरी खबर पढ़ें …

Share.

मैं सत्यम सिंघई पिछले वर्तमान में दैनिक भास्कर में काम कर रहा हूं। फिल्मों और बिंज वॉचिंग के साथ मैं पिछले 1-2 सालों से सिनेमा पर लगातार लिख रहा हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version