Most Watched Bollywood Movie : बॉलीवुड में जब भी बड़ी फिल्मों की बात की जाती है तो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाती है। कौन सी फिल्म को सबसे ज्यादा बार देखा गया इसकी बात कम ही लोग करते हैं। आज के आर्टिकल में हम इस पर चर्चा करने जा रहे हैं। तो अलग अलग ढंग से जानने की कोशिश करते हैं कौन सी फिल्म को सबसे ज्यादा बार देखा गया।

Most Watched Bollywood Movie

हिंदी सिनेमा के इतिहास में देखा जाए तो आमिर खान की फिल्म दंगल अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। हालांकि भारत में फुटफॉल्स यानी टिकट बिक्री के हिसाब से फिल्म टॉप टेन में भी शामिल नहीं है। फिल्म के करीब 3.7 करोड़ टिकट ही बिके थे। ऐसे में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म तो सबसे ज्यादा बार नहीं देखी गई।

फुटफॉल्स के लिहाज से देखा जाए तो थियेटर्स में सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई रमेश सिप्पी की शोले है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को सलीम और जावेद की मशहूर जोड़ी ने लिखा।

Most Watched Bollywood Movie

फिल्म ने सिनेमाघरों की खिड़की से 15 करोड़ से भी ज्यादा टिकट बेचे थे। यानी 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस फिल्म को थियेटर में देखा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जो आज की महंगाई की तुलना 3000 करोड़ के आस पास बैठता है।

फिल्म शोले के बाद सबसे ज्यादा फुटफॉल वाली फिल्म एस एस राजामौली की 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन रही। फिल्म के करीब 12 करोड़ टिकट बेचे गए। इसके बाद मुगल ए आजम और मदर इंडिया का नंबर आता है जिनके 10-10 करोड़ टिकट बिके थे।

Most Watched Bollywood Movie

वहीं सबसे ज्यादा समय तक थियेटर में चलने वाली फिल्म की बात की जाए तो इस लिस्ट में आदित्य चोपड़ा की शाहरुख खान और काजोल स्टारर लव स्टोरी ड्रामा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे सबसे ऊपर है। फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को पहली बार रिलीज हुई थी।

जिसके बाद से लगातार मुंबई के मराठा मंदिर में इसे दिखाया जाता है। 27 साल के इस लॉन्ग रन में फिल्म के शोज सिर्फ कोविड बंद किए गए थे। डीडीएलजे के अलावा फिल्म शोले को 5 सालों तक थियेटर में जगह दी गई थी। वहीं मुगले आजम को करीब 3 साल दर्शकों ने बड़े पर्दे पर देखा था।

Most Watched Bollywood Movie on TV

सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म में टीवी पर दिखाई जाने वाली फिल्मो की बात करना भी जरूरी है। जब भी फिल्मों के टीवी पर दिखाए जाने की बात आती है तो सूर्यवंशम का नाम सबसे पहले सामने आता है। जो लगभग हर हफ्ते टीवी पर आती है।

राजश्री प्रोडक्शन की हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं, में से किसी एक मूवी को तो वीकेंड्स पर दिखाया ही जाता है। इसके अलावा अनिल कपूर की नायक और अमर अकबर एंथोनी भी लगातार टीवी पर दिखाई जाने वाली फिल्में है।

Most Watched Bollywood Movie On YouTube

यूट्यूब की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की केजीएफ चैप्टर वन है। गोल्डमाइंस के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस फिल्म के 750 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। यह पहली फिल्म है जिसे 500 मिलियन या उससे ज्यादा व्यूज मिले हैं।

फिल्म में सुपरस्टार यश नजर आए थे। इस प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। इसे 2020 दिसंबर में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। 

Keep Reading

Fighter Hindi Review : मास सिनेमा का हवाई फायर या उड़ता तीर ?

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version