Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : हेरी फेरी की तिकड़ी इस फिल्म में दिखेगी Dream Girl जैसी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी बना चुके डायरेक्टर Raaj Shaandilyaa ने हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है।

Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

पिकंविला को दिए एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि वे एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जिसमें हेरा फेरी में नजर आए Akshay Kumar, Pareseh Rawal, Suneil Shetty दिख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वे एक सब्जेक्ट पर काम लगभग फाइनल कर चुके हैं। जल्दी ही वे इसे अक्षय को नैरेट करेंगे। इस प्रोजेक्ट की कहानी हेरा फेरी से काफी मिलती जुलती होगी।

Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : जल्द ही अप्रोच करेंगे

स्क्रिप्ट वे सभी एलिमेंट्स जोड़े गए हैं जो इस हिट तिकड़ी को साथ में ला सकते हैं। फिल्म की ऑल इन ऑल कॉमेडी होगी, यदि सब कुछ सही रहता है तो जल्दी ही हेरा फेरी जैसी लाफ्टर जर्नी जल्द ही दर्शको को देखने को मिल सकती है।

राज ने कहा कि इससे पहले उनके साथ हेरा फेरी 3 को लेकर डिस्कशन किया गया था। लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म पर बात नहीं बन सकी। इसके बाद वे ड्रीम गर्ल 2 में बिजी हो गए थे।

Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : अगली फिल्म के रिलीज की तैयारी में

Raaj Shandilya की अगली फिल्म Vicky Vidya ka Woh Wala Video 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तृप्ति, Rajkummar Rao के अपोजिट नजर आने वाली हैं।

इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी 90 के दशक के न्यूली मैरिड कपल पर बेस्ड है। जो अपनी सुहागरात का वीडियो शूट करते हैं और इसका सीडी चोरी हो जाता है।

फिल्म कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन से भरी पड़ी है। फिल्म में Mallika Sherawat, Vijay Raaz, Manoj Tiwari जैसे एक्टर सपोर्टिंग रोल में हैं। वहीं फिल्म Sehnaaz Gill और Daler Mehndi स्पेशल अपीरियंस में दिख रहे हैं।

Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : फुकरे वाले डायरेक्टर के साथ चर्चा में अक्षय

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म Bhooth Bangla को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनकी एक और फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रहा है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की माने तो अक्षय Fukrey फेम Mrigdeep Singh Lamba के साथ फुकरे जैसी ही एक कॉमेडी फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यह कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी, जिसके कई पार्ट बनाए जाएंगे।

Hera Pheri 3 Raaj Shaandilyaa : पंकज त्रिपाठी भी आ सकते हैं नजर

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ सकते हैं। फिल्म तीन चार लीड कैरेक्टर्स पर बेस्ड होगी। फिल्म दिल्ली बेस्ड होने वाली है। इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू हो सकती है।

इसके अलावा अक्षय इन दिनों Jolly LLB 3, Housefull 5, Welcome to the Jungle में काम कर रहे हैं।

अक्षय कुमार से जुड़े ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…

Housefull 5 Cast Crew : जैकलीन- चित्रांगदा समेत हाउसफुल 5 में ये 5 एक्ट्रेस

Housefull 5 Cast Crew

Housefull फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म Housefull 5 की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है। शूटिंग शुरू होने से पहले मेकर्स ने Housefull 5 की कास्ट फाइनल कर दी है। फिल्म ने मेल कास्ट को पहले ही अनाउंस कर दिया था। अब फिल्म की फीमेल कास्टिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

Housefull 5 के लिए एक-दो नहीं बल्कि पांच एक्ट्रेस को साइन किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Jacqueline Fernandez, Nargis Fakhri, Sonam Bajwa, Chitrangada Singh और Soundarya Sharma फिल्म में नजर आ सकती हैं। इनमें जैकलीन एकमात्र एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पहले भी इस फ्रेंचाइजी में काम किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Bhooth Bangla Cast Update : अक्षय-प्रियदर्शन की फिल्म में भूल भुलैया वाली टीम 

Bhooth Bangla Cast Update

अक्षय कुमार के बर्थडे पर अनाउंस हुई फिल्म Bhooth Bangla की कास्टिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है फिल्म भूल भुलैया के कुछ एक्टर्स को रिपीट किया जा सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए Paresh Rawal,Rajpal Yadav और Asrani को साइन कर लिया गया है। इसके अलावा फिल्म में तीन फीमेल एक्टर्स को बतौर लीड कास्ट करने की तैयारी है। पूरी खबर पढे़ं

Stree 3 Prediction : श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ, अक्षय बनेंगे विलेन

Stree 3 Prediction

श्रद्धा कपूर स्त्री के दोनों पार्ट में बतौर फीमेल लीड नजर आई हैं। हालांकि दोनों पार्ट में यह नहीं बताया गया कि उनके किरदार का नाम क्या है। पहले पार्ट में उन्हें ज्यादा रिवील नहीं किया था।

जबकि दूसरे पार्ट में उन्हें स्त्री की बेटी के रूप में दिखाया गया है। अब मेकर्स उनके किरदार को और एक्सप्लोर करने पर विचार कर रहे हैं।

स्त्री 2 के राइटर निरेन भट्ट ने हाल ही में स्त्री में श्रद्धा के किरदार पर स्पिन ऑफ बनाए जाने की हिंट दी है। 

उन्होंने कहा कि हम हॉरर यूनिवर्स के किरदारों को और बड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। जिसको लेकर प्लानिंग चल रही है। हालांकि राइटर ने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें…

Akshay Siddharth Movie – सिद्धार्थ आनंद के साथ अक्षय करेंगे धांसू एक्शन फिल्म

Akshay Siddharth Movie

War और Pathaan जैसी दमदार एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर और Fighter के प्रोड्यूसर Siddharth Anand जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस Marflix के बैनर तले एक और एक्शन मूवी बनाने जा रहे हैं।

सिद्धार्थ आनंद ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए 10 एक्शन फिल्में बनाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म के लिए Akshay Kumar को साइन किया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय और सिद्धार्थ के बीच इस नए प्रोजेक्ट के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। खबर यहां तक है कि अक्षय ने सिद्धार्थ की इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। पूरी खबर पढ़ें…

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version