Akshay Siddharth Movie : War और Pathaan जैसी दमदार एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर और Fighter के प्रोड्यूसर Siddharth Anand जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस Marflix के बैनर तले एक और एक्शन मूवी बनाने जा रहे हैं।
Akshay Siddharth Movie : 10 मेगा एक्शन फिल्मों का प्लान
सिद्धार्थ आनंद ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए 10 एक्शन फिल्में बनाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म के लिए Akshay Kumar को साइन किया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Akshay Siddharth Movie : एंटी हीरो होगा अक्षय का कैरेक्टर
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय और सिद्धार्थ के बीच इस नए प्रोजेक्ट के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है। खबर यहां तक है कि अक्षय ने सिद्धार्थ की इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।
सूत्रों की माने तो फिल्म के लिए स्क्रिप्ट फाइनल कर ली गई है। कहानी का लीड कैरेक्टर एंडी हीरो होने वाला है। जो सिस्टम के खिलाफ जाकर रिवेल गैंग से लड़ता नजर आएगा।
Akshay Siddharth Movie : Milan Lutheria होंगे डायरेक्टर
Once Upon a Time in Mumbaai, The Dirty Picture जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके मिलन लूथरिया को इस एक्शन प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने के लिए ऑन बोर्ड लाया गया है।
डायरेक्टर होने के साथ मिलन, Rajat Arora के साथ राइटिंग की जिम्मेदारी भी संभालने वाले हैं। रजत इससे पहले Gabbar is Back, Azhar और Kick जैसी फिल्में लिख चुके हैं।
Akshay Siddharth Movie : Welcome To The Jungle में बिजी है अक्षय
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। यह एक सिएचुएशनल कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फरहाद सामजी फिल्म के लेखक हैं।
फिल्म में अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, रवीना टंडन, परेश रावल, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव जैसे 50 एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
Akshay Siddharth Movie : SRK-सैफ के साथ फिल्में कर रहे हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ आनंद इन दिनों शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म King पर काम कर रहे हैं। जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ की Jewel Thief में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन की Krrish 4 भी पाइप लाइन में हैं।
ये आर्टिकल भी पढ़ें…
Stree 2 Hindi Review : मजबूत कहानी ; दमदार कॉमेडी और होलसेल में ट्विस्ट
आपने मास हीरो और मास एंट्री तो कई बार देखी होंगी। इन एंट्रीज के साथ शोर मचाती और चिल्लाती पब्लिक तो याद ही होगी।
लेकिन कभी आपने उसी पब्लिक को किसी एक्ट्रेस या फीमेल लीड के लिए चिल्लाते हुए देखा है? अगर नहीं तो जाकर थियेटर में देख लीजिए Stree 2 लगी है।
Stree 2 की कहानी पहले पार्ट के कुछ सालों बाद चंदेरी में ही शुरू होती है। पहले 10-15 मिनट फिल्म पिछली कहानी और कुछ पिछले मीम मोमेंट्स रिकॉल करवाती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Kantara Hindi Review : ऐसा कल्चर और ऐसा सिनेमा नहीं देखा होगा
कांतारा, बहुत ही कम लोग होंगे जो इस फिल्म और इसके लेवल से वाकिफ नहीं होंगे। सवाल ये है कि इस फिल्म की अब चर्चा क्यों हो रही है।
तो जवाब है हाल ही में Kantara के लिए Rishab Shetty को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला है। रिषभ फिल्म के मैन लीड होने के साथ-साथ राइटर और डायरेक्टर भी हैं।
ओरिजिनल कन्नड़ में बनी इस फिल्म पहले केवल साउथ इंडियन लैंग्वेज में रिलीज किया गया था लेकिन फिल्म का क्रेज इतना बढ़ा कि इसे हिंदी डब करके ऑल ओवर इंडिया में रिलीज किया गया था। पूरा रिव्यू पढ़ें…