Crakk Hindi Movie Review : एक अंग्रेजी शब्द है Crack जिसका मतलब होता है तोड़ना या ब्रेक करना। हाल ही में आई फिल्म Crakk का मतलब पागल या सरफिरा है फिल्म की टैगलाइन Jeethegaa Toh Jiyegaa भी यही साबित करती है।

फिल्मों में सर्वाइवल ड्रामा और स्पोर्ट्स ड्रामा अभी तक दो अलग अलग जॉनर होते थे। लेकिन Vidyut Jamwal की रिसेंट फिल्म Crakk एक नये जॉनर Survival Sports Drama को इंट्रोड्यूस कर रही है।

Crakk Hindi Movie Review, Plot, Story

Crakk सिद्धू यानी विद्युत जामवाल से शुरू होती है। जो मुंबई स्लम में रहता है और एकदम देसी बंबईया भाषा बोलता है। लेकिन उसके लाइफ में टर्न आता है और अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स इवेंट मैदान में पार्ट लेता है।

इस इवेंट में सिद्धू से पहले उसके भाई यानी Ankit Mohan भी पार्टिसिपेट कर चुका है लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि इवेंट में भाग लेने गया सिद्धू का भाई अब तक वापस नहीं लौटा है। अपने भाई का पता लगाने और इवेंट की बाधा को पार करने की कहानी ही Crakk का सार है।

You Also LikeBhakshak Hindi Review – सच को ज्यों का त्यों परोसती फिल्म भक्षक

Crakk में अर्जुन रामपाल भी हैं जो अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स इवेंट मैदान को ऑर्गनाइज करते हैं। फिल्म में उनका किरदार निगेटिव शेड्स में हैं। नोरा फतेही एक इन्फ्लूएंसर अलिया की भूमिका में है जो विद्युत का लव इंटरेस्ट कर रही हैं। वहीं एमी जैक्शन एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है जो ड्रग्स के जाल को सुलझाने में जुटी हैं।

Crakk Hindi Movie Review Minus

फिल्म हाई नोट पर शुरू होती है, इंट्रो शानदार है लेकिन इसके बाद कहानी एक बाद एक कई तरीके से निराश करती नजर आती है। दो घंटे से ज्यादा की फिल्म के दौरान स्क्रीन पर बहुत कुछ घटता है जो एंटरटेनिंग से ज्यादा कन्फ्यूजिंग और बोरिंग लगता है।

फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी राइटिंग है। फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है लेकिन उन्हें बेस देने वाली कहानी की कमी नजर आती है। जो रही सही कहानी है भी, उसे हम कई बार इस तरह की फिल्मों में देख चुके हैं। हालांकि उन्हें कभी सर्वाइवल ड्रामा नहीं कहा गया। फिल्म में दिखा जाने वाला स्पोर्ट्स या कॉम्पिटिशन ही है जो कुछ देर तक दर्शकों को बांध सकता है।

Crakk Hindi Movie Review Positives

फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव इसका एक्शन है। फिल्म में अलग अलग लोकेशन पर एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। जो एक्शन के लिहाज से काफी रिच नजर आते हैं। प्योर एक्शन लवर्स के लिए और Vidyut Jamwal के फैन्स के लिए यह एक बढ़िया अनुभव हो सकता है, लेकिन सिनेमा खोजने वालों के लिए यह अधूरा पैकेज है।

इससे पहले Vidyut के साथ Commando 3 में काम कर चुके Aditya Dutt का डायरेक्शन बेहतर है। उन्होंने फिल्म को सही ढंग से बुना भी है, और एक्शन के साथ उनके एक्सपेरिमेंट भी देखने लायक हैं।

Crakk Hindi Movie Review Acting Performance

एक्टिंग की बात की जाए तो विद्युत जामवाल ने अपना बेस्ट दिया है। वे अपने चिर-परिचित अंदाज में जोरदार एक्शन करते नजर आए हैं। Arjun Rampal भी बढ़िया दिखे हैं, कई मौके पर कहानी को वो लीड भी करते हैं। Nora Fatehi, Amy Jackson, Ankit Mohan भी ठीक ठाक लगे हैं।

आप विद्युत जामवाल के फैन हैं और बिना दिमाग लगाए केवल एक्शन ही देखना चाहते हैं तो आप जरूर सिनेमा घरों से कुछ नया लेकर बाहर आएंगे। अगर ऐसा नहीं है तो आपको फिर एक बार विद्युत के लिए फील करना होगा कि उनके पास स्किल तो हैं लेकिन फिल्म नहीं जिससे उसे सराहा जा सके।

Keep Reading

Lantrani Hindi Review : छोट-छोटे किस्सों में बड़ी-बड़ी बातें

11 हाथियों की मौत की सच्ची कहानी; आलिया की पहली वेब सीरीज

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version