This Week Hindi Release : ओटीटी की हिंदी ऑडियंस के लिए आने वाला वीकेंड काफी बिजी रहने वाला है। इस हफ्ते ओटीटी पर छह बड़े रिलीज होने वाले हैं।
खास बात ये है कि ये रिलीज थियेटर के बाद ओटीटी पर आने वाले टाइटल नहीं बल्कि केवल ओटीटी पर रिलीज होने वाला कन्टेंट हैं। हालांकि थियेटर ऑडियंस के लिए हफ्ता काफी बुरा हो सकता है क्यों कि गांधी जयंती होने बावजूद इस हफ्ते कोई बड़ा रिलीज देखने को नहीं मिलेगा।
This Week Hindi Release : Amar Prem Ki Prem Kahani
4 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्म Amar Prem Ki Prem Kahani की कहानी एक लव स्टोरी है। जिसमें अमर और प्रेम नाम के दो लड़के अपने प्यार के लिए सोसायटी लड़ाई लड़ रहे हैं।
फिल्म Jio Cinema पर रिलीज होगी। इसमें Sunny Singh, Aditya Seal और Pranutan Bahl लीड रोल में नजर आएंगे।
This Week Hindi Release : CTRL
हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज Call Me Bae के बाद Ananya Panday एक बार फिर ओटीटी पर दिखने वाली है। इस बार प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का होगा और सीरीज का नाम CTRL है। सीरीज में Vihaan Samat भी नजर आएंगे। इसे Vikramaditya Motwane डायरेक्ट कर रहे हैं।
ट्रेलर के मुताबिक कहानी स्क्रीन लाइफ थ्रिलर होने वाली है। जिसमें अनन्या का किरदार AI के सहारे अपने एक्स को जिंदगी से मिटाने चाहती है। लेकिन गलती से एक्स पूरी दुनिया से डिलीट हो जाता है।
This Week Hindi Release : The Signature
The Signature एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जिसकी पत्नी कोमा में है। अपनी पत्नी को बचाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है और पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार है। फिल्म ZEE5 पर रिलीज होगी 4 अक्टूबर को रिलीज होगी।
फिल्म में Anupam Kher, Mahima Chaudhry, Neena Kulkarni, Annu Kapoor और Ranvir Shorey जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।
This Week Hindi Release :The Tribe
The Tribe एक रियलिटी ड्रामा है, जो भारत के पांच यंग इन्फ्लूएंसर के इर्द-गिर्द घूमती है। जो लॉस एंजिल्स में बड़ा नाम कमाने का सपना देखते हैं। Karan Johar, Apoorva Mehta, Aneesha Baig के प्रोडक्शन वाले इस शो में Hardik Zaveri, Alanna Panday, Alaviaa Jaaferi, Aryaana Gandhi, Srushti Porey और Alfia Jafry नजर आने वाले हैं।
This Week Hindi Release :Manvat Murders
Manvat Murders सीरीज 70 के दशक के महाराष्ट्र पुलिस की क्राइम ब्रांच के ऑफिसर Ramakant Kulkarni पर बेस्ड है। जो एक के बाद एक हो रहे मर्डर की जांच पड़ताल करता है।
4 अक्टूबर को Sony LIV पर आने वाली इस सीरीज में Ashutosh Gowariker, Sai Tamhankar, Makarand Anaspure और Sonali Kulkarni जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
This Week Hindi Release :Colourrs Of Love
Colourrs Of Love युवा डॉक्टर की कहानी है जो ब्रेकअप के बाद मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए साइकेट्रिस्ट से मिलता है। सीरीज जी5 पर 4 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इन सब के अलावा Thalapathy Vijay की फिल्म GOAT नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज हो सकती है। इसका अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
ये रिव्यूज भी पढ़ें…
Love Sitara Hindi Review : स्लो पेस वाला फैमिली ड्रामा
फिल्म की कहानी तारा नाम की लड़की के अराउंड बुनी गई है जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। वो पेशे से शेफ राजीव सिद्धार्थ के किरदार के साथ रिलेशनशिप में हैं। अचानक एक दिन उसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है।
इसके बाद दोनों शादी करने का फैसला करते हैं और अपने ग्रांड पेरेंट्स के यहां केरल पहुंच जाते हैं। जहां दोनों फैमिलीज इकट्ठा होती हैं। फिल्म प्री-वैडिंग शूट से लेकर शादी तक का सफर तय करती है। इस दौरान फैमिला ड्रामा, पर्सनल कॉन्फिलिक्ट्स और मॉर्डन रिलेशनशिप इश्यूज दिखाए जाते हैं। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Honeymoon Photographer Hindi Review : देखने जैसी बहुत कम चीजें है
सीरीज की कहानी एक रिच फैमिली से आने वाले कपल जोया यानी Apeksha Porwal और अधीर यानी Sahil Salathia की कहानी है। जिनकी नयी-नयी शादी हुई है।
अधीर एक अमीर फैमिली से आता है। एक से ज्यादा लड़िकियों के साथ इंटीमेंट है। इनके लव ट्राएंगल सामने आते हैं।
कपल अपने हनीमून पर मालदीव जाता है और फोटोग्राफी के लिए फोटोग्राफर के तौर पर अम्बिका यानी Asha Negi को ले जाता है। हनीमून के दौरान ब्राइड का मर्डर हो जाता है और सीरीज सुलझाने में लग जाती है, मर्डर किसने किया है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Taaza Khabar 2 Hindi Review : इस सीजन ताजा कुछ भी नहीं है
सीरीज की कहानी पिछले सीजन से आगे बढ़ती है। इस बार वस्या अपने पुराने पापों को ढकने के लिए कुछ अच्छे काम करना शुरू करता है।
इसी दौरान वस्या के मर्डर की खबर फैल जाती है। लेकिन कहानी की परतें खुलती हैं तो खबर झूठ निकलती है। युसुफ अख्तर यानी जावेद जाफरी को पता लग जाता है कि वस्या मौत का नाटक कर रहा है।
युसुफ के लोग वस्या को ढूंढ निकालते हैं और युसुफ उससे 2 हफ्ते में 500 करोड़ रूपए चुकाने का की बात कहता है। क्या वस्या पैसे चुका पाएगा? यदि नहीं तो इस जाल से कैसे बाहर निकलेगा। पूरा रिव्यू पढ़ें…