Indian Police Force Teaser: सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों वाला रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है। इंडियन पुलिस फोर्स के साथ रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह सीरीज भी रोहित शेट्टी की अन्य फिल्मों की तरह एक्शन से भरपूर होने वाली है।

इंडियन पुलिस फोर्स को रोहित शेट्टी के साथ सुशवंत प्रकाश डायरेक्ट करेंगे। सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और ईशा तलवार भी नजर आएंगी। सीरीज अगले महीने 19 जनवरी से Prime Video पर स्ट्रीम होगी। पहले सीजन में इसके 7 एपिसोड होंगे।

सिद्धार्थ और विवेक पुलिस वर्दी में आए नजर
शनिवार को सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया। एक मिनट और कुछ सेकेंड्स के इस टीजर में सभी किरदारों के फर्स्ट लुक को दिखाया गया है। टीजर की शुरुआत बॉम्ब की टिक टिक से होती है और एक के बाद एक ब्लास्ट के साथ आगे बढ़ता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी स्पेशल कॉप की भूमिका में दिख रही हैं।

6 एपिसोड में रिलीज होगी सीरीज
टीजर के मुताबिक Indian Police Force कॉप यूनिवर्स का नया चैप्टर लेकर आ रही है। सीरीज की कहानी को 6 अलग-अलग पार्ट्स में बांटकर दिखाया जाएगा। टीजर के रिलीज होते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिद्धार्थ ने अपने X हैंडल पर लिखा कि अपनी नई सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। कॉप यूनिवर्स के मेस्ट्रो रोहित शेट्टी के साथ नयी यूनिफॉर्म में जल्दी आपके आ रहा हूं। मुख्य कास्ट के अलावा सपोर्टिंग कास्ट में श्वेता तिवारी, निकितिन धीर,ऋतुराज सिंह और ललित परिमू भी नजर आएंगे। फिल्म को विधि गोडगांवकर, अनुषा नंदकुमार, संदीप साकेत, आयुष त्रिवेदी और रोहित शेट्टी ने मिलकर लिखा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version