हाल ही में IMDB ने साल 2023 की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2023 की 10 सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि इन दस सीरीज में से 9 क्राइम जॉनर की हैं। आईएमडीबी के मुताबिक, ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की चार और प्राइम वीडियो की तीन वेबसीरीज शामिल हैं।
10. Jubilee (Prime Video)
लिस्ट में दसवें नंबर पर पारियडिक ड्रामा जुबिली है। इसमें प्री इंडिपेंडेंस एरा की सिनेमा इंडस्ट्री को दिखाया गया है। सीरीज में बंगाली एक्टर प्रसेनजित चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता, अदिति राव हैदरी और वमिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह अप्रैल में रिलीज हुई थी।
9. Scoop (Netflix)
Scam 1992 के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता की यह पहली सीरीज थी। Scoop मशहूर क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा की बुक Behind Bars in Byculla : My Days in Prison पर बेस्ड है। फिल्म में जिगना का किरदार करिश्मा तन्ना ने निभाया है। करिश्मा के अलावा फिल्म जीशान अय्यूब, हरमन बावेजा, प्रसेनजित चटर्जी सपोर्टिंग रोल में है।
8. Saas Bahu Aur Flamingo (Hotstar)
सास, बहू और फ्लेमिंगो हॉटस्टार की क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज है। फिल्म लेडी गैंगस्टर्स की कहानी दिखाती है। जिसके केन्द्र में ड्रग और गैंगवॉर शामिल है। सीरीज में डिम्पल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगीरा धर और रोहन सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
7. Dhahaad (Prime Video)
दहाड़, सीरियल साइको किलर ड्रामा है। कहानी में विजय वर्मा का किरदार साइको किलर की भूमिका में जो एक के बाद एक कई औरतों का मर्डर करता है। इसी गुत्थी को सुलझाने का काम सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन दैवेया, सोहम शाह और उनकी टीम करती है। सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
6. Rana Naidu (Netflix)
राणा नायडू में राणा दुग्गुबती, वेंकटेश, सुशांत सिंह और अभिषेक बनर्जी लीड कैरेक्टर्स में है। राणा दुग्गुबती सीरीजमें राणा नायडू के किरदार में हैं, जो कॉन्ट्रेक्ट किलर के तौर पर काम करता है। सीरीज की कहानी राणा के राणा नायडू और उसके परिवार की कहानी दिखाती है। सीरीज का दूसरा पार्ट भी अनाउंस किया जा चुका है।
5. Asur 2 (Jio Cinema)
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जून 2023 में असुर के दूसरे सीजन को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर दिया गया। सीरीज की कहानी पहले सीजन के बाद से ही शुरू होती है और शुभ और असुर की मिस्ट्री को सॉल्व करने की कोशिश करती है। पहले सीजन से कई ज्यादा थ्रिल के साथ अगले सीजन के इंतजार के साथ यह सीजन खत्म हो सकता है।
4. Kohrra (Netflix)
कोहरा का प्लॉट पंजाब में सेट है। जिसमें वरूण सोबती और सुविंदर विक्की पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है। फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती है जो कभी ड्रग रैकेट्स तो कभी पॉलिटिकल क्राइसिस में फंसती है। सीरीज में वरूण सोबती बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आए हैं इसके साथ ही फिल्म में ट्विस्ट और टर्न्स की भरमार है।
3. The Night Manager (Hotstar)
द नाइट मैनेजर को हॉटस्टार पर दो वॉल्यूम में स्ट्रीम किया गया। सीरीज में आदित्य रॉय कपूर एक स्पाई एंजेट की भूमिका में है। उनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला भी हैं। सात एपिसोड की इस सीरीजमें भरपूर एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलता है।
2. Guns and Gulaabs
गन्स एंड गुलाब्स नॉस्टेल्जिया फील करानी वाली वेब सीरीज है। इस फैमिली मैन बनाने वाले राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार राव, गुलशन दैवेया, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और सतीश कौशिक लीड किरदारों में हैं। सीरीज में अफीम की खेती और व्यापार को प्लॉट में रखकर उसके आस पास डार्क कॉमेडी को दिखाया गया है।
1. Farzi (Prime Video)
फर्जी IMDB के मुताबिक साल 2023 का सबसे पॉपुलर वेब सीरीज है। फिल्म में नकली नोटों छापने वाले आर्टिस्ट को दिखाया गया है। जो अपना दिमाग और आर्ट का यूज करके हूबहू असली की तरह नकली नोट बनाता है। फिल्म में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओ में हैं।