Dange Hindi Review: Dange टाइटल सुनकर दिमाग में आता है कि यहां जाति धर्म की लड़ाई की बात होगी। आज के माहौल को देखकर आपका सोचना सही भी है। लेकिन ये तब सच होता जब फिल्म हिंदी पट्टी कम बजट फिल्म होती।

Dange Hindi Review

यहां जिस Dange की बात हो रही है वो है साउथ के जाने माने डायरेक्टर Bejoy Nambiar हालिया रिलीज फिल्म है।

फिल्म की कहानी एक मेडिकल कॉलेज में बेस्ड है। कॉलेज में दो ग्रुप हैं जो एक दूसरे से थोड़ा अलग सोचते हैं यही रीजन है कि कई मौकों पर इनके बीच टकराव देखने को मिलता है। जो फिल्म को आगे बढ़ाने का तरीका भी बनता है।

इन टकरावों के बीच में फिल्म में स्टुडेंट पॉलिटिक्स, कॉमेडी, बीच पार्टीज, रोमांस जैसे एलीमेंट्स डाले गए हैं। फिल्म को अंत तक ले जाने और ट्विस्ट के लिए फ्लैशबैक का सहारा भी लिया गया है।

Dange Hindi Review

फिल्म के रिव्यू की बता की जाए तो फिल्म एकदम मास स्टाइल में शुरू होती है। मास ऑडियंस की पहली पसंद मानी जाने वाली एक खतरनाक एंट्री से फिल्म अपना चेहरा दिखाना शुरू करती है।

इस एंट्री में लीड कैरेक्टर के लुक से लेकर मूवमेंट तक हर चीज को बारीकी से सेट किया गया है। जो फिल्में के साथ दर्शक को जोड़ने का काम आसान बना देता है।

एंट्री के बाद सबसे अच्छी ये लगती है कि फिल्म बिल्ड अप बनाने के लिए अलग समय नहीं लेती। कहानी आगे बढ़ती जाती कैरेक्टर जुड़ते जाते हैं।

Dange Hindi Review

फिल्म का इंटरवल बेहतर है। जिसमें डाले गए फ्लैशबैक और इमोशनल पॉइंट एक अच्छा ब्लॉक तैयार करते हैं। दूसरे हाफ में कहानी थोड़ी सी स्लो स्टार्ट जरूर करती है लेकिन फिर बेहतरीन पेस पकड़ती है।

फिल्म का क्लाइमैक्स इंपैक्टफुल है। लगभग आधे घंटे के इस सीक्वेंस में ऑडियंस अपनी सीट पर जमी रह जाती है।

फिल्म का स्क्रीनप्ले ना ज्यादा स्लो है और ना ही ज्यादा पेसी। मतलब फिल्म दर्शकों इतना समय दे देती है कि वो समझ सके आखिर स्क्रीन पर घट क्या रहा है। फ्लैशबैक वाला सब प्लॉट बेहतर है।

Dange Hindi Review

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक सबसे बड़ी ताकत है। कुछ सीन्स में डायरेक्टर केवल शार्प BGM से ही बाजी मारने में कामयाब रहे हैं। हालांकि फिल्म के डायलॉग उतने मजेदार नहीं लगते हैं।

डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार का बेहतरीन डायरेक्शन चर्चा करने जैसा हैं। वे तमाम सिनेमेटिक एलिमेंट्स जोड़कर दर्शक को नए यूनिवर्स में ले जाने में सफल रहे हैं। फिल्म की एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी भी जबरदस्त है।

Dange Hindi Review

एक्टिंग की बात की जाए तो Harshvardhan Rane की एक्टिंग बेहतरीन है। फिल्म में उनका कैरेक्टर आगे एक्टर्स कई बार फीके भी दिखते हैं। हालांकि इसका क्रेडिट उनके लुक्स, हेयर स्टाइल को जाना चाहिए। साथ ही डायरेक्टर ने डिटेलिंग के लिए स्क्रीन टाइम भी खर्च किया है।

हर्षवर्धन के बाद TJ Bhanu दूसरा सबसे हाइलाइट कैरेक्टर रहा है। इससे पहले उन्हें ज्यादातर ओटीटी पर देखा गया था। बड़े पर्दे पर भी उतनी ही सॉलिड है।

Ehan Bhat और Nikita Dutta ने भी सही काम किया। लेकिन उनके पास इससे बेहतर करने का मौका था। RJ Kisna समेत अन्य कैरेक्टर भी ठीक- ठाक लगे हैं।

Dange Hindi Review

Dange में आप यदि लॉजिक तलाशने जा रहे हैं तो आपको तत्काल रुक जाना चाहिए। क्योंकि फिल्म में ऐसे कई मोमेंट्स हैं जिनमें आपको लगेगा कि ये लोग बात बात पर इतना लड़ क्यों रहें।

एक सबसे बड़ा सवाल ये भी हो सकता है कि आखिर ऐसे कॉलेज और ऐसी कॉलेज लाइफ कहां होती है? एक दिक्कत ये भी हो सकती है कि कौन हीरो है और कौन विलेन?

Sanam Teri Kasam वाले हर्षवर्धन राणे और Shaitan, the Fame Game, Wazir जैसी फिल्में बनाने वाले बिजॉय नांबियार के लिए फिल्म देखी जा सकती है। 

Keep Reading

नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज की बाढ़, एक साथ 21 अनाउंसमेंट

मार्च में रिलीज के लिए 13 बड़ी फिल्में, संजय दत्त और अजय भी लिस्ट में

Share.

मैं सत्यम सिंघई पिछले वर्तमान में दैनिक भास्कर में काम कर रहा हूं। फिल्मों और बिंज वॉचिंग के साथ मैं पिछले 1-2 सालों से सिनेमा पर लगातार लिख रहा हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version