Stars Died In 2023: 2023 में कई अभिनेताओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इनमें कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जिनकी जगह भर पाने लगभग मुश्किल है। साल के अंत में आज हम इन्हीं कुछ नामों को याद करेंगे।

Satish Kaushik
मशहूर एक्टर, डायेरक्टर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन का 12 अगस्त 2023 को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। जब उन्हें हार्ट अटैक आया तब वे गुड़गांव में अपने फॉर्म हाउस पर थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। सतीश ने 100 से ज्यादा फिल्मों बतौर अभिनेता और कुछ फिल्मों में डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई वेबसीरीज में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। मासूम से उन्होंने अभिनय तथा रूप की रानी और चोरों का राजा से डायरेक्शन की शुरूआत की।

Javed Khan Amrohi
72 वर्षीय जावेद खान अमरोही का निधन 14 फरवरी को मुबंई में हुआ। उन्हें बॉलीवुड में बतौर हास्य कलाकार पहचान मिली। उन्होंने 1980 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने लगान, अंदाज अपना अपना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन, कभी खुशी कभी गम और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम किया।

Gufi Paintal
मशहूर टीवी और सिने एक्टर गुफी पैंटाल ने भी 2023 में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 5 जून को आखिरी सांस ली। गुफी 1970 के दशक से फिल्मी दुनिया में एक्टिव थे। उन्होंने दवा, सुहाग, देश परदेश, घूम, देश परदेश, महाभारत, हम पांच, शक्तिमान जैसी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया।

Nitish Pandey
राइटर और एक्टर नीतीश पांडे 24 मई को एक होटल में मृत अवस्था में मिले। डॉक्टरी जांच में उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। 51 वर्षीय नीतीश पांडे सीआईडी, अनुपमा, प्यार का दर्द है जैसे कई डेली शोज में नजर आए। इसके अलावा उन्होंने ओम शांति ओम, दबंग 2, मदारी, रंगून, बधाई दो जैसी फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया।

Aditya Singh Rajput
आदित्य सिंह राजपूत मुंबई के अंधेरी स्थित अपने फ्लैट की बाथरूम में मृत पाए गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई। आदित्य ने फिल्म शिवानी, क्रांतिवीर, द रिवॉल्यूशन, यू मी एंड हम और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में काम किया। वह 2016 में एमटीवी के शो Splitsvilla के नौवें सीजन में भी नजर आए। इसके अलावा उन्होंने कई एड शूट में भी काम किया।

Vaibhavi Upadhyay
22 मई 2023 को वैभवी की मौत एक कार एक्सीडेंट में हो गई। वैभवी को फेमस टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई से पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने छपाक और सिटीलाइट जैसी फिल्मों में भी काम किया। निधन के वक्त उनकी उम्र 39 साल थी।

Shahnawaz Pradhan
12 मई 2023 को शाहनवाज को एक फंक्शन के दौरान सीने में तेज उठा इसके बाद बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 1990 के दशक से एक्टिंग में सक्रिय शाहनवाज ने जन से जनतंत्र, श्री कृष्णा, देख भाई देख,अलिफ लैला,ब्योमकेश बख्शी,बंधन सात जन्मों का और 24 टीवी शोज में काम किया। इसके अलावा प्यार कोई खेल नहीं, फैंटम, रईस जैसी फिल्मी नजर आए। हाल ही में वे वेबसीरीज मिर्जापुर में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए थे।

Dinesh Fadnis
मशहूर टीवी सीरियल सीआईडी में फ्रेडी का रोल निभाने वाले दिनेश फडणीस ने 5 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। 57 वर्षीय दिनेश लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। एक्टिंग के साथ साथ दिनेश ने सीआईडी के कई एपिसोड्स में बतौर लेखक भी काम किया। उन्होंने आमिर खान की फिल्म सरफरोश और ऋतिक रोशन की सुपर 30 में सपोर्टिंग रोल निभाए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version