Vettaiyan Hindi Review : रेप या महिलाओं के प्रति अपराध। हमारे देश के लिए कोई नई बात नहीं है।
Vettaiyan महिला अपराध के बाद उभरने वाले गुस्से और बदले के नैरेटिव को भुनाने का काम करती है। कहानी को सहारे देने का काम रजनी सर के पुलिस वाले कैरेक्टर ने किया है।
Vettaiyan Hindi Review : सेंसटिव मुद्दे की कहानी
फिल्म की कहानी शरण्या यानी दुशरा विजयन से शुरू होती है। जो कन्याकुमारी में एक स्कूल टीचर है। स्कूल के आस-पास ही एक ड्रग रैकेट चल रहा होता है। शरण्या को इसका पता लगता है, और वो पर्दाफाश कर देती है।
केस एसपी अथियन यानी रजनीकांत को दिया जाता है, जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। इस केस का न्याय भी एनकाउंटर से होता है। इसके बाद शरण्या चेन्नई आ जाती है। जहां उसकी रेप के बाद हत्या कर दी जाती है।
Vettaiyan Hindi Review : एनकांउटर स्पेसश्लिस्ट रजनी
एक युवा पुलिस ऑफिसर को सस्पेक्ट बनता है लेकिन वो कस्टडी से भाग जाता है। इसके बाद रिटायर्ड हो चुके अथियन को बुलाया जाता है। न्याय फिर वही एनकाउंटर होता है। लेकिन इस बार ह्यूमन राइट वाले जज यानी अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है।
इसके बाद कहानी में एनकाउंटर को सही साबित करने और अपराधी को अपराधी साबित करने की जद्दोजहद शुरू होती है।
Vettaiyan Hindi Review : पहला हाफ बढ़िया, दूसरा कमजोर
फिल्म के पहले 20 मिनट ऑडियंस पूरी तरह से रजनीकांत की मास एंट्री को इंजॉय करती है। इस सीन को डायरेक्टर ने पूरी तरह से भुनाया है।
बिल्ड अप और इंट्रो के बाद कहानी अगले एक आधे-पौने घंटे तक इन्वेस्टीगेशन में जुट जाती है। पहले हाफ में दुशरा का कैरेक्टर काफी हद तक हाइलाइट करता है।
पहला हाफ काफी सारे इमोशन और गुस्से साथ एक अच्छे नोट पर खत्म होता है। लेकिन दूसरे हाफ में कहानी थोड़ी सी स्लो पड़ जाती है।
दूसरे हाफ की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी प्रिडेक्टेबिलटी है। हालांकि स्लो मोशन वाले फाइटिंग सीक्वेंस और इमोशनल पार्ट इसे बैक करने की पूरी कोशिश करते हैं।
Vettaiyan Hindi Review : फुल ऑन मसाला नहीं, सोशल मैसेज है
फिल्म को फुल ऑन मसाला बनने से कमजोर क्लाइमेक्स रोक लेता है। इसके अलावा रजनी के अलावा अन्य किरदारों को कम स्पेस भी फिल्म के लिए नेगेटिव है।
फिल्म का म्यूजिक काफी बेहतरीन है। Anirudh ने खास तौर पर फाइट सीन्स और एंट्री में अपना काम भुनाया है। एक्शन कोरियोग्राफी ठीक-ठीक है।
डायरेक्टर ज्ञानवेल एक बार फिर सोशल मैसेज डिलेवर करने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले उन्होंने Jai Bhim बनाई थी। कहानी उस लेवल की तो नहीं लेकिन पॉजिटव आउटकम तो है।
Vettaiyan Hindi Review : साइड एक्टर्स और प्लॉट्स कमजोर
रजनीकांत ने अपनी अपीरेयंस से एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन किया है। फहाद फासिल ने भी वही किया है, जिसके लिए उन्हें कई इंडस्ट्री के लोग ढूंढ रहे हैं।
हालांकि अमिताभ बच्चन का किरदार कहानी से कनेक्ट करने से चूकता नजर आता है। राणा दुग्गाबती का किरदार भी कुछ ऐसा ही है। फीमेल कास्ट ने सपोर्टिंग रोल में अच्छा काम किया है।
कुल मिलाकर फिल्म कमर्शियल एंटरटेनर है, रजनी के फैन नहीं भी हैं तो भी देख सकते हैं।
Movie – Vettaiyan
Where to Watch – Theater
Cast – Rajinikanth, Amitabh Bachchan, Fahadh Faasil, Manju Warrier, Rana Daggubati,Dushara Vijayan, Suraya Rose Santos & Others.
Director – T. J. Gnanavel
ये आर्टिकल्स भी पढ़ें…
Zindaginama Hindi Review : मेन्टल हेल्थ के कठिन सवालों का जवाब देती है जिंदगीनामा
पहला एपिसोड है स्वागतम, जो स्किज़ोफ्रेनिया की बात करता है। यह एक ऐसा मानसिक विकार है जो लोगों की सोचने की एबिलिटी को इफेक्ट करता है। इसे सुकृति त्यागी ने लिखा और निर्देशित किया है।
सीरीज में श्रेयस तलपड़े एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो मानता है कि दुनिया ने उसके खिलाफ साजिश रची है। इसके चलते वह अपनी पत्नी से भी तालमेल नहीं बैठा पाता।
इसके बाद एक दोस्त की एंट्री होती जो उसकी मदद करता है। श्रेयस तलपड़े ने स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति के रूप में शानदार अभिनय किया है। सीरीज हमें मानसिक द्वंद को फील करने का माहौल देती है। पूरा रिव्यू पढ़ें…
Joker Folie à Deux Hindi Review : इमोशनल कनेक्शन है लेकिन कहानी स्लो है
Joker Folie à Deux जोकर और हार्ले क्विन की लव स्टोरी है। जो मेंटल हेल्थ पर फोकस करती है। फिल्म आर्थर फ्लेक की कहानी है। जो पहले स्टैंड अप कॉमेडियन था।
इस दौरान वो साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम्स से जूझने लगता है। हार्ले क्विन ना की साइकेट्रिक से इलाज करवाता है, जो धीरे-धीरे उसके प्यार में पड़ने लगती है। कहानी प्यार और मेन्टल हेल्थ के बीच कई कॉन्फ्लिक्ट से गुजरती है।
लव, इमोशनल और स्ट्रगल के बीच कहानी से जोकर का जन्म होता है। पूरा रिव्यू पढ़ें…