Sourav Ganguly Biopic : पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर बायोपिक बना रहे लव रंजन और अंकुर गर्ग जल्दी ही फिल्म को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर ऑन बोर्ड हो चुके हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट फर्स्ट लुक पोस्टर या टीजर के साथ की जा सकती है।

Sourav Ganguly Biopic Ayushmann Khurrana

खबर आ रही है कि सौरव गांगुली के बायोपिक के लिए एक्टर आयुष्मान खुराना को साइन कर लिया गया है। गांगुली की तरह ही आयुष्मान भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में वे बायोपिक के लिए फिट बैठते नजर आते हैं।

आयुष्मान पिछले साल से इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं वे शुरुआत से ही मेकर्स की पहली पसंद थे। सभी फॉर्मिलिटीज के बाद आयुष्मान को ऑफिशियली फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है।

आयुष्मान जल्द ही कैरेक्टर के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले एक्टर को कैरेक्टर में उतरने के लिए कई महीनों की कठिन क्रिकेट ट्रेनिंग से गुजरना होगा।

Sourav Ganguly Biopic Director

अंकुर गर्ग और लव रंजन के बैनर लव फिल्म्स के तहत बनने वाली इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए विक्रमादित्य मोटवाने को चुना गया है। मोटवाने इससे पहले उड़ान, लुटेरा, भावेश जोशी सुपरहीरो और जुबली जैसी फिल्मों में अपने डायरेक्शन का जलवा बिखेर चुके हैं।

सौरव गांगुली की बायोपिक के डायरेक्शन के लिए विक्रमादित्य मोटवाने मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के चलते यह फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद मेकर्स ने तमिल डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत के नाम पर विचार किया लेकिन बात नहीं बन सकी।

हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हो सका है कि वे क्या कारण रहे जिसके चलते फिर से विक्रमादित्य मोटवाने को बायोपिक के लिए चुना गया। कारण जो भी रहा हो लेकिन मोटवानी ने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।

Sourav Ganguly Biopic Release

फिल्म कब तक शुरू होगी इसके बारे अभी तक मेकर्स की ओर से कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म की तैयारियों को देखकर लगता है कि फिल्म 2024 के दूसरे पार्ट में शुरू हो सकती है। फिल्म को अगले साल तक रिलीज किया जा सकता है।

Keep Reading – Prabhas Upcoming Movies 2024: Kalki 2898 के बाद प्रभास के ये 5 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

Hrithik Roshan Movies 2024 : Fighter के बाद ऋतिक की ये दो फिल्में होगीं रिलीज

Share.

मैं सत्यम सिंघई पिछले वर्तमान में दैनिक भास्कर में काम कर रहा हूं। फिल्मों और बिंज वॉचिंग के साथ मैं पिछले 1-2 सालों से सिनेमा पर लगातार लिख रहा हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version