Salman Khan Atlee Kumar Movie: सलमान खान की दबंग 4 से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि सलमान खान की इस कॉप फ्रेंचाइजी को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार आगे ले जाने का काम कर सकते हैं। फिल्म दबंग के अगले पार्ट को लेकर दोनों के बीच डिस्कशन हो रहा है।

Salman Khan Atlee Kumar Movie

दबंग फ्रेंचाइजी और चुलबुल पांडे के किरदार ने सलमान खान को बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाई है। दबंग फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट काफी सक्सेसफुल रहे। हालाँकि दबंग 3 उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतर पाई। इसके बावजूद सलमान खान इस फ्रेंचाइजी को कंटिन्यू करने का मन बना रहे हैं। जिसको लेकर वे साउथ डायरेक्टर एटली के साथ चर्चा में हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों एटली, एक्टर सलमान खान और फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान दबंग का स्पिन ऑफ बनाने पर विचार कर रहे हैं। खबर यह भी है कि फिल्म का एटली फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म का क्रिएटिव पक्ष संभालेंगे।

Salman Khan Atlee Kumar Movie

इस फिल्म के माध्यम से सलमान अरबाज की जोड़ी एक बार फिर चुलबुल पांडे के लोकप्रिय किरदार को लोगों के सामने लाने वाली है। सलमान और अरबाज ने एटली को ऑफर दिया है कि वे यदि फिल्म को डायरेक्ट नहीं करते हैं तो उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी होगी। हालांकि एटली ने अभी तक इस ऑफर को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

You May Also Like – इकलौती फिल्म बनाने वाले कलीस डायरेक्ट करेंगे वरुण की फिल्म, जानिए कौन हैं?

सलमान और अरबाज से इस प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए एटली गैलेक्सी अपार्टमेंट के दो तीन दौरे कर चुके हैं। यदि एटली फिल्म को डायरेक्ट नहीं करते हैं तो सलमान और अरबाज इस फिल्म के लिए किसी साउथ डायरेक्टर को ऑन बोर्ड करने की तैयारी में हैं। मेकर्स दबंग को पैन इंडिया फ्रेंचाइजी बनाने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है।

Salman Khan Atlee Kumar Movie

फिल्म जवान के बाद साउथ डायरेक्टर एटली की बॉलीवुड में लगातार मांग बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन की अनाउंसमेंट की है जो उनकी ही तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। फिल्म में वरुण के साथ वमिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी नजर आएंगी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी।

इससे पहले एटली की फिल्म जवान रिलीज हुई थी। जिसमें शाहरुख खान नजर आए थे। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन करीब 1100 करोड़ के पार पहुंचा था। यही कारण है कि सलमान खान उनके साथ काम करना चाह रहे हैं।

Salman Khan Physical Transformation The Bull

वहीं सलमान खान इससे पहले फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। उम्मीद के मुताबिक खास कमाल नहीं कर सकी थी। इन दिनों सलमान खान अपनी अगली फिल्म द बुल की तैयारियों में जुटे हैं।  हालांकि फिल्म को भारत और मालदीव विवाद के कारण आगे बढ़ा दिया गया है।

सलमान फिल्म द बुल के लिए किए गए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए लिए चर्चा में हैं। सलमान इस फिल्म में ब्रिगेडियर फरूख बुलसारा के रोल में नजर आएंगे। किरदार में ढलने के लिए सलमान खान रोजाना साढ़े तीन घंटे की हार्डकोर ट्रेनिंग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किया है।

द बुल को Karan Johar प्रोड्यूस कर रहें हैं। इस फिल्म में करण जौहर और सलमान 25 साल बाद साथ काम करेंगे। फिल्म को Vishnuvardhan डायरेक्ट करने वाले हैं। द बुल की कहानी 1988 के आर्मी मिशन Operation Cactus पर बेस्ड है। फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आने वाली है। 

Share.

1 Comment

  1. Pingback: अनन्या के अलावा Ahaan Panday की दो और बहनें, मां जिम ट्रेनर

Leave A Reply

Exit mobile version